अगर आप अपनी जेब पर ज्यादा दबाव न देते हुए एक मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको 5000 रुपये के प्राइस में आने वाले कुछ सबसे दमदार Mobile Phones के बारे में आज जानकारी देने वाले हैं। इन फोन्स में आपको कुछ सबसे दमदार फीचर मिलते हैं, जो आपकी पुरानी यादों को फिर से ताज़ा कर सकते हैं। इसके अलावा इन मोबाइल फोन्स में आपको स्मार्टफोन वाले भी कुछ फीचर मिलते हैं। जैसे आपको इन फोन्स में UPI पेमेंट का सपोर्ट भी मिलता है। इन्हें आप दमदार म्यूजिक फोन की संज्ञा भी दे सकते हैं। इसका मतलब है कि यह फोन केवल और केवल एक नॉर्मल फोन नहीं, बल्कि उससे कुछ ऊपर हैं। आप केवल कॉलिंग और टेक्स्ट के लिए ही इन्हें अपने पास नहीं रख सकते हैं, अन्य कई काम इनके द्वारा किये जा सकते हैं।
अगर आप एक ऐसा फोन खोज रहे हैं जो स्मार्ट फीचर्स के साथ साथ कम्पैक्ट बॉडी से लैस हो तो यह Mobile Phone आपके लिए बेस्ट हो सकता है। कंपनी ने इस फोन को KaiOS प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको क्वलकॉम के भी कुछ फीचर मिल जाते हैं। फोन में Google Assistant से लेकर YouTube तक कई दमदार और बेहतरीन फीचर मिलते हैं। इस फोन में JioTV के साथ साथ Facebook और JioPay भी दिया जा रहा है, जो आपको UPI पेमेंट करने में मदद करता है।
Nokia का यह फोन एक क्लासिक क्लेमशेल डिजाइन में आता है। फोन का प्राइस 4,339 रुपये के आसपास है। इसके अलावा इसमें आपको 2.8-इंच की डिस्प्ले मिलती है। फोन में एक अन्य बाहरी डिस्प्ले भी है। इस फोन को को भी एक दमदार फोन कहा जा सकता है। आप इसे पसंद करने वाले हैं, असल में इसमें ठीकठाक डिस्प्ले के साथ साथ बड़े बटन भी मिलते हैं, जो इसे इस्तेमाल करने में आसान बनाते है।
Lava ने इस फोन को एक बेसिक कीपैड के साथ ही लॉन्च नहीं किया है। इसमें आपको UPI के सपोर्ट के साथ साथ कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य कई सुविधा मिलती हैं। फोन में कई भाषाओं का सपोर्ट भी आपको दिया जा रहा है। इसमें एक दमदार कैमरा भी है। इस फोन का सबसे खास फीचर BOL Keypad से लैस होना है। इस फोन को भी एक बेहतरीन फोन्स की श्रेणी में रखा जा सकता है।
itel Flip One भी एक बेहतरीन और दमदार फोन है। इस फोन में आपको एक Faux Leather Back मिलता है। फोन में एक 2.4-इंच की Vibrant Display मिलती है। इसके अलावा चार्जिंग के लिए फोन में एक Type C Port भी मिलता है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट भी दिया जा रहा है। इसके साथ साथ आपको इसमें KingVoice Voice Assistant भी मिलता है। यह फोन डिजाइन के मामले में काफी प्रीमियम भी नजर आता है। कंपनी ने इस फोन को 7 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च किया है, इसका मतलब है कि आप इसे इस्तेमाल करते जाएंगे लेकिन इसकी बैटरी खत्म होने वाली नहीं है।
Carvaan Saregama Punjabi फोन एक बेहतरीन फोन्स में से एक है। इस फोन में आपको 351 पंजाबी सॉन्ग पहले से ही डाउनलोडेड मिलते हैं। इसके अलावा इसमें Bluetooth, FM Radio और Voice Recording का फीचर भी मिलता है। यह फोन भी एक बेहतरीन और सस्ता फोन है।
अगर आप 5000 रुपये के अंदर एक फोन खोज रहे हैं तो ऐसा नहीं है कि आपको बाजार में फोन मिलने वाले नहीं हैं। अगर आपका बजट सीमित है तो आप ऊपर बताए गए किसी भी फोन को ऑनलाइन बाजार के साथ साथ ऑफलाइन बाजार से भी खरीद सकते हैं। इन फोन्स में से ज्यादातर फोन्स में आपको स्मार्टफोन वाले कई फीचर मिलते हैं, इनका डिजाइन बेहद कम्पैक्ट है और इन्हें बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है। ये फोन्स कम बजट वालों के लिए बेस्ट चॉइस हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 11 जुलाई को आएगा Infinix का ये जबड़ डिजाइन वाला फोन, देखें क्या मिलेगा