बारिश के मौसम का वैसे तो अपना अलग ही मज़ा होता है, लेकिन कई बार यह मौसम हमारे स्मार्ट गैजेट्स खासकर हमारे मोबाइल फोन के लिए समस्या खड़ी कर सकता है। बारिश की हल्की बूँदें, हवा में फैली नमी कई बार हमारे स्मार्टफोन के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है, हम तो कई बार यह सोचते भी नहीं कि छोटी-सी लापरवाही हमारे मोबाइल के लिए कितनी भारी पड़ सकती है।
सोचिए, सुबह की बारिश में ऑफिस जाने की जल्दी, या दोस्तों के साथ किसी फुर्सत भरी आउटिंग पर मोबाइल साथ लेकर निकल जाना कहीं आपके लिए दिक्कत न खड़ी कर दें, आसान शब्दों में कहीं तो आपके फोन को ख़राब न कर दे। कई बार फोन को जल्दबाजी में बैग या जेब में रख लेना, कभी-कभी फोन की स्क्रीन पर पानी का गिर जाना और पोर्ट आदि में नमी चले जाने का भी कारण बन जाता है, ऐसे में फोन का ख़राब हो जाना तय सा हो जाता है। यह वैसा ही जैसा मौसम बदलने पर इंसान बीमार पड़ जाता है, ऐसे में ध्यान न देने पर बरसात के मौसम में आपका फोन भी ख़राब हो सकता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी बारिश-भरी यादें सिर्फ खूबसूरत रहें, तो मोबाइल की सेहत का ख्याल भी जरूरी है। फोन को वाटरप्रूफ बैग में रखें, गीले हाथों से प्रयोग न करें, और हफ्ते में एक बार उसके कवर व पोर्ट्स को साफ ज़रूर करें। जरूरी डेटा का बैकअप लेकर रखें, अगर फोन के साथ कुछ अप्रिय होता है तो आपके पास डेटा तो बच ही जायेगा!
आइये जानते हैं कि बरसात के मौसम में मोबाइल फोन के साथ क्या सावधानी बरतना जरुरी है!
सुबह सुबह अगर आपको जल्दी से ऑफिस के लिए निकलना है और अचानक से बारिश हो जाने के बाद फोन और पोर्ट आदि में पानी घुस जाए तो यह ख़राब हो सकता है। इसकी वजह से फोन खराब हो सकता है, स्क्रीन रिस्पांस कम इसी कारण से कम हो सकता है, इसके अलावा फोन के पोर्ट आदि भी दिक्कत कर सकते है।
बरसात के मौसम में अक्सर देखा गया है कि निचली फ्लोर के कमरे में सबसे ज्यादा नमी और पसीजापन आ जाता है। ऐसे में, अगर आपने फोन गीली जेब, बैग में आदि में रख लेते हैं जहां धुप का कोई काम नहीं, तो फोन कवर या पोर्ट्स में फंगस लगना शुरू हो जाती है। ऐसे में फोन की बैटरी, कैमरा और माइक्रोफोन में समस्या होना शुरू हो जाती हैं।
बारिश के कारण फोन अगर ज्यादा नमी में रहता है या उसमें पानी चला जाता तो जाहिर तौर पर फोन के सर्किट फेल हो सकते हैं। इसका नतीजा यह भी हो सकता है कि फोन अचानक से बंद हो सकता है, ऐसे में आपके फोन का डेटा भी उड़ सकता है।
अगर आप एक ऐसे इलाके में रहते हैं, जहां निरंतर बरसात होती रहती है तो इन इलाकों में फोन में नमी बनी रहती है, इसी कारण से फोन के इंटरनल कम्पोनेंट्स कमजोर हो जाते हैं, इसी के कारण फोन बेहद स्लो हो जाता है, इसके अलावा ऐप क्रैश होने जैसी समस्या भी उत्पन्न होने लगती है।
बरसात में अगर आप इन टिप्स को अपनाते हैं तो आपका फोन लम्बे समय तक सुरक्षित रहने वाला है और आपका साथ देने वाला है। हालाँकि, अगर आप थोड़ी दी भी चूक करते हैं तो आप अपने फोन से हाथ भी धो सकते हैं।