क्या आपने कभी ऐसा महसूस किया है कि किसी प्रोडक्ट के बारे में बातचीत करने के बाद वह आपके स्मार्टफोन स्क्रीन पर विज्ञापनों में अचानक दिखाई देने लगता है, चाहे आप सोशल मीडिया ब्राउज़ कर रहे हों या अन्य ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हों? अगर हां, तो आपको बता दें कि यह कोई इत्तेफाक नहीं है.
ज्यादातर यूज़र्स यह जानकर हैरान हो जाते हैं कि उनके डिवाइस सच में उनकी बातचीत सुन सकते हैं, और टार्गेटेड विज्ञापन अक्सर इस निष्क्रिय डेटा संग्रह का नतीजा होते हैं. यह समस्या ज्यादातर एंड्रॉइड फोन पर होती है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले स्मार्टफोन हैं.
इस घटना के पीछे मुख्य कारण गूगल का एक फीचर्स है जो आपके फोन के माइक्रोफोन को वॉयस कमांड सुनने के लिए एक्टिव रखता है. अगर यह सेटिंग आपके स्मार्टफोन पर ऑन है, तो आपका डिवाइस आपकी बातचीत के कुछ हिस्सों को सुन सकता है और उस जानकारी का इस्तेमाल टार्गेटेड विज्ञापन दिखाने के लिए कर सकता है, जो आपकी प्राइवेसी के लिए एक बड़ी चिंता पैदा करता है.
यह भी पढ़ें: खून-खराबा और साज़िश से भरी पड़ी हैं ये सीरीज, क्राइम देखकर दहल जाएगा दिल, भूल जाएंगे मिर्ज़ापुर
ज्यादातर यूज़र्स ऐप्स को माइक्रोफोन, कॉन्टैक्टट्स, लोकेशन या कैमरा जैसी पर्मिशन बिना पूरी तरह सोचे-समझे दे देते हैं. हालांकि, कुछ पर्मिशन ऐप की बेसिक फंक्शनैलिटी के लिए ज़रूरी होती हैं, लेकिन वहीं कुछ अन्य पर्मिशन ज़रूरत से ज्यादा हो सकती हैं और डेवलपर्स द्वारा डेटा का गलत इस्तेमाल करने का रास्ता खोल सकती हैं. इसलिए हर पर्मिशन रिक्वेस्ट को केवल तभी एक्सेस देना जरूरी है जब वह स्पष्ट रूप से जस्टिफाइड हो.
इसके अलावा, ज्यादातर एंड्रॉइड डिवाइसेज में गूगल वॉयस असिस्टेंट डिफ़ॉल्ट रूप से इनेबल होता है, जिससे बैकग्राउंड में माइक्रोफोन एक्टिव रहता है. अच्छी बात यह है कि यूज़र्स अपनी प्राइवेसी बढ़ाने के लिए इन सेटिंग्स को मैन्युअली बंद कर सकते हैं. वॉयस असिस्टेंट फीचर्स को डिसेबल करने से अनजाने डेटा संग्रह को कम किया जा सकता है और संवेदनशील या पर्सनल बातचीत की बेहतर सुरक्षा की जा सकती है.
एंड्रॉइड यूज़र्स Permission Manager पर जाकर उन ऐप्स को रिव्यू और मैनेज कर सकते हैं जिनमें माइक्रोफोन एक्सेस है. अगर आपको लगता है कि किसी स्पेसिफिक ऐप को माइक्रोफोन एक्सेस की ज़रूरत नहीं है, तो आप मैन्युअली ‘Don’t Allow’ चुनकर उसकी पर्मिशन कैंसल कर सकते हैं. इस तरह, आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकते हैं और अनजाने में डेटा शेयर होने से बच सकते हैं.