अप्रैल के महीने में iQOO ने चीन के बाजार में अपने iQOO Z9 Turbo Models को लॉन्च किया था, हालांकि कंपनी ने iQOO Z9 और iQOO Z9x को भी इनके साथ ही पेश किया था। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Turbo Model में कंपनी की ओर से स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा आपको यह भी बता देते है कि iQOO ने अपने iQOO Z9 Turbo+ को भी चीन में लॉन्च कर दिया है जो इस सेरैस के चौथे मॉडल के तौर पर लॉन्च हुआ है। इस फोन को Turbo मॉडल के विपरीत Dimensity 9300 Plus चिपसेट पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा Turbo Model के उलट इस फोन की कीमत भी ज्यादा है।
आज हम यहाँ दोनों ही फोन्स के बीच के कुछ अंतर देखने वाले हैं।
इसके पहले कि हम शुरू करें आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स को चीन में पेश किया जा चुका है।
अभी बाकी बाजारों में इन फोन्स को कब तक लॉन्च किया जाने वाला है, इसके बारे में जानकारी नहीं है।
आइए अब जानते है कि iQOO Z9 Turbo और iQOO Z9 Turbo+ फोन्स में क्या अंतर हैं।
हम प्रोसेसर के अंतर को तो देख चुके हैं, आइए अब इन दोनों ही फोन्स के बाकी अंतर भी देखते हैं।
iQOO Z9 Turbo VS iQOO Z9 Turbo Plus: 5 पॉइंट्स में दोनों में अंतर समझिए
यहाँ हम आपको इन दोनों ही फोन्स के बीच के अंतर को 5 पॉइंट्स में समझाने वाले हैं। यहाँ इन पॉइंट्स को देखकर आपको अंदाजा हो जाने वाला है कि आखिर एक ही कंपनी के इन दो फोन्स में से आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट है।
1. iQOO Z9 Turbo और Z9 Turbo+ का डिजाइन और रेटिंग की तुलना
आइए समझते हैं कि आखिर दोनों ही फोन्स के डिजाइन और अन्य पहलूओं में क्या अंतर हैं।
साइज़ और वजन:
iQOO Z9 Turbo:
मैज़र: 163.7 x 75.9 x 8mm
वजन: 194.9 ग्राम
Z9 Turbo+:
बड़े 6,400mAh बैटरी के बावजूद, समान साइज़ है।
वजन: 196 ग्राम
वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस:
iQOO Z9 Turbo:
IP64 रेटिंग, जो इसे डस्ट रेसिस्टेंट के साथ साथ पानी के छीटों से सुरक्षा प्रदान करती है।
Z9 Turbo+:
IP65 रेटिंग, जो न केवल डस्ट रेसिस्टेंट है, बल्कि लो प्रेशर पानी के जेट्स से भी सुरक्षा प्रदान करती है।
रंग ऑप्शन:
iQOO Z9 Turbo:
कलर: माउंटेन ग्रीन, स्टारलाइट व्हाइट, और मिडनाइट ब्लैक
Z9 Turbo+:
कलर: व्हाइट और ब्लैक, लेकिन ग्रीन ऑप्शन की जगह मून शैडो टाइटेनियम वेरिएंट है।
2. iQOO Z9 Turbo और Z9 Turbo+ परफॉरमेंस की तुलना
आइए जानते है कि आखिर दोनों ही फोन्स की परफॉरमेंस में क्या अंतर हैं, यहाँ आप सभी आस्पेक्टस को देखकर पता लगा सकते है कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।
प्रोसेसर:
iQOO Z9 Turbo में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट है, जो Snapdragon 8 Gen 3 का अंडरक्लॉक्ड वर्जन है।
Z9 Turbo+ में MediaTek का Dimensity 9300 Plus चिपसेट है, जो वर्तमान में सबसे पावरफुल चिपसेट है।
ग्राफिक्स:
Z9 Turbo में एक डेडिकेटेड ग्राफिक्स चिप है।
Z9 Turbo+ में Immortalis-G720 GPU है, जो ग्राफिक्स परफॉरमेंस को एक अलग ही लेवल पर ले जाता है।
क्लॉक स्पीड:
Z9 Turbo+ का Dimensity 9300 Plus चिपसेट हाई क्लॉक स्पीड और बेस्ट आर्किटेक्चर के साथ आता है।
इसकी कॉन्फ़िगरेशन 3.4GHz + 2.85GHz + 2.0GHz है, जिससे तेजी से प्रोसेसिंग संभव है।
गेमिंग अनुभव:
Z9 Turbo+ के साथ Q1 सुपरकंप्यूटिंग चिप दी गई है, जो ग्राफिक्स रेंडरिंग को ऑप्टिमाइज़ करता है।
यह गेमिंग के दौरान अधिक स्मूद और इमर्सिव अनुभव प्रदान करता है।
3. iQOO Z9 Turbo और Z9 Turbo+ की बैटरी की तुलना
आइए अब जानते है कि आखिर बैटरी के मामले में यह दोनों ही फोन्स एक दूसरे से कैसे और कितने अलग हैं।
बैटरी क्षमता:
iQOO Z9 Turbo में 6,000mAh बैटरी है।
Z9 Turbo+ में 6,400mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जो अधिक क्षमता प्रदान करती है।
बैटरी तकनीक:
Z9 Turbo+ की बैटरी तकनीक एनर्जी डेन्सिटी को बढ़ाती है, इसके अलावा इससे डिवाइस की मोटाई भी नहीं बढ़ी है।
यह उपयोगकर्ताओं को लंबा उपयोग समय प्रदान करती है साथ ही डिज़ाइन को भी सुगम बनाए रखती है।
चार्जिंग सपोर्ट:
दोनों डिवाइस 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती हैं, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज होती है।
4. iQOO Z9 Turbo और Z9 Turbo+ की कनेक्टिविटी और अन्य की तुलना
आइए जानते है कि दोनों ही फोन्स में अंत क्या क्या अंतर हैं, जो इन फोन्स को एक दूसरे से अलग करते हैं।
iQOO Z9 Turbo:
यह फोन 2.4G, 5.1G, और 5.8G WLAN फ्रीक्वेंसियों को सपोर्ट करता है।
इसमें Wi-Fi 6, Wi-Fi Display, और 2×2 MIMO टेक्नोलॉजी भी शामिल है।
GPS के लिए, यह L1, Beidou (B1C + B1I), GLONASS (G1), Galileo (E1), और QZSS (L1) का इस्तेमाल करता है।
iQOO Z9 Turbo+:
इसके मुकाबले, Z9 Turbo+ में और भी ज्यादा कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं। यह 2.4G, 5.1G, और 5.8G WLAN फ्रीक्वेंसियों के साथ-साथ Wi-Fi 6 और नया Wi-Fi 7 भी सपोर्ट करता है।
इसमें Wi-Fi Display, 2×2 MIMO, MU-MIMO, और 2.4G और 5G के लिए डुअल-चैनल कनेक्शन जैसी शानदार सुविधाएँ शामिल हैं।
GPS की क्षमता भी बेहतर है, जिसमें L1 और L5 फ्रीक्वेंसियों के साथ-साथ बढ़ा हुआ Beidou सिस्टम (B1C + B1I + B2a + B2b), GLONASS (G1), Galileo (E1 + E5a + E5b), QZSS (L1 + L5), और NavIC (L5) का सपोर्ट है।
कनेक्टिविटी का अनुभव:
Z9 Turbo+ की Wi-Fi 7 और MU-MIMO टेक्नोलॉजी की वजह से डेटा ट्रांसफर की स्पीड और बेहतर हो जाती है, जिससे कई डिवाइस के साथ इस्तेमाल करना आसान होता है।
इसका डुअल-चैनल फीचर ज्यादा स्थिर कनेक्शन देता है, और बेहतर GPS सुविधाएँ सटीकता बढ़ाती हैं और जल्दी जगह का पता लगाने में मदद करती हैं, जिससे कनेक्टिविटी का अनुभव और भी मजेदार बनता है।
5. iQOO Z9 Turbo और Z9 Turbo+ के अन्य स्पेक्स की तुलना
iQOO Z9 Turbo और Z9 Turbo+ की बाकी सभी स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। दोनों फोन में 6.78 इंच की फ्लैट OLED स्क्रीन है, जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। साथ ही, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
कैमरा:
फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
बैक पर 50 मेगापिक्सल (Sony LYT-600, OIS) और 8 मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) का डुअल-कैमरा सिस्टम है।
अन्य कॉमन स्पेसिफिकेशन:
OriginOS 4 पर आधारित Android 14
6043mm² का VC लिक्विड कूलिंग यूनिट
डुअल स्पीकर
NFC
x-axis लिनियर मोटर
IR ब्लास्टर
दोनों डिवाइस में ये सभी खासियतें मिलती हैं, जो इन्हें एक बेहतरीन विकल्प बनाती हैं।
iQOO Z9 Turbo और Z9 Turbo+ के वेरिएंट्स और कीमत की तुलना
आइए जानते है कि दोनों ही फोन्स प्राइस के मामले में कैसे और कितने अलग अलग हैं।
iQOO Z9 Turbo और Z9 Turbo+ चार वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं:
12GB RAM + 256GB स्टोरेज
16GB RAM + 256GB स्टोरेज
12GB RAM + 512GB स्टोरेज
16GB RAM + 512GB स्टोरेज
कीमत:
Z9 Turbo की शुरुआती कीमत 1,999 युआन (लगभग $285 डॉलर) है।
वहीं, Z9 Turbo+ का बेस मॉडल थोड़ा महंगा है, जिसकी कीमत 2,299 युआन (लगभग 330 डॉलर) है।
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.