iQOO Neo 10 launch in India today price specs battery camera
iQOO Neo 10 को कंपनी ने 26 मई को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इसी पीढ़ी के iQOO Neo 10R को इसी साल मार्च के महीने में लॉन्च किया जा चुका था। दोनों ही फोन्स में लगभग लगभग एक जैसे ही स्पेक्स मिलते हैं। परफॉरमेंस के मामले में भी दोनों ही फोन्स लगभग लगभग के जैसे ही हैं। इसके बाद भी दोनों फोन्स में कुछ अंतर है, जिसपर हम यहाँ नजर डालने वाले हैं। दोनों ही फोन्स के बीच सबसे बड़े अंतर के तौर पर 5000 रुपये के अंतर को देखा जा सकता है। अब देखना होगा कि यह अंतर क्या स्पेक्स पर भी नजर आता है। आइए जानते है कि इन दो फोन्स में आपको किस फोन के साथ जाना चाहिए।
दोनों ही फोन्स में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस होने के साथ साथ 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। iQOO Neo 10 में 5500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, जबकि iQOO Neo 10R में कंपनी 4500 निट्स की ब्राइटनेस देने के वादा करती है। दोनों ही फोन्स में पंच-होल सेल्फ़ी कैमरा के लिए मिलता है। इसके साथ साथ दोनों ही फोन्स में IP65 रेटिंग मिलती है जो इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बना देती है।
यह भी पढ़ें: कैमरा, डिजाइन और परफॉरमेंस के मामले में Mobile Phones के Ranveer Singh, इनमें स्टाइल भी है और दमदार फीचर भी
iQOO Neo 10 की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। यह प्रोसेसर इस फोन में 3.2GHz की क्लॉक स्पीड पर आपको मिलता है। हालांकि, यही प्रोसेसर आपको iQOO Neo 10R में भी मिल रहा है, लेकिन इस फोन में यह प्रोसेसर 3GHz की क्लॉक स्पीड पर आता है। दोनों ही फोन्स में 8GB तक की रैम और 128GB स्टॉरिज मिलती है। यहाँ आपको बताते चलें कि iQOO Neo 10 में LPDDR5X Ultra RAM का सपोर्ट मिलता है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि iQOO Neo 10 स्मार्टफोन में एक 7000mAh की बैटरी मिलती है जो Silicon BlueVolt बैटरी है। इसके साथ साथ फोन में बैटरी को जल्दी से चार्ज करने के लिए 120W की Flash Charging क्षमता भी दी गई है। iQOO Neo 10R स्मार्टफोन में एक 6400mAh की बैटरी मिलती है जो 80W की फ्लैश चार्ज क्षमता से लैस है। दोनों ही फोन्स में 7.5W की रीवर्स चार्जिंग क्षमता भी मिलती है।
कैमरा को देखा जाए तो दोनों ही iQOO फोन्स में एक 50MP+8MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके लव फोन्स में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया है। iQOO Neo 10 स्मार्टफोन में आपको कई AI Features मिलते हैं, हालांकि iQOO Neo 10R को देखा जाए तो इस फोन में भी आपको कुछ AI फीचर मिलते हैं।
दोनों ही फोन्स में हेडफोन जैक को जगह नहीं दी गई है, लेकिन दोनों ही फोन्स में Dual Stereo Speakers के साथ साथ Hi-Res Audio सिस्टम मिलता है। NFC सपोर्ट है लेकिन यह आपको iQOO Neo 10R में देखने को नहीं मिलती है। हालांकि, इसे iQOO Neo 10 में देखा जा सकता है।
अगर आप एक अच्छी परफॉरमेंस वाले फोन को खरीदना चाहते हैं, जो फास्ट चार्जिंग के साथ साथ कई दमदार AI फीचर्स से लैस है तो आप iQOO Neo 10 स्मार्टफोन के साथ जा सकते हैं, इसे खरीदने के लिए आपको मात्र 31,999 रुपये ही खर्च करने होंगे। हालांकि, अगर आप बजट में जाना चाहते हैं तो आप iQOO Neo 10R को खरीद सकते हैं। यह आपको 26,998 रुपये के प्राइस में आसानी से मिल सकता है। इस प्राइस में यह फोन एक बेहतरीन फोन के तौर पर देखा जा सकता है।
सही मायने में देखा जाए तो iQOO Neo 10 को एक ज्यादा दमदार फोन के तौर पर देखा जा सकता है। भले ही दोनों ही फोन्स कुछ कुछ स्पेक्स साझा करते हैं लेकिन इसके बाद भी दोनों ही फोन्स में आपको काफी अंतर देखने को मिलते हैं। इसी अंतर के आधार पर हम आपसे कह सकते है कि आपके लिए iQOO Neo 10 बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। हालांकि, अगर आप फिर भी बजट में जाना चाहते हैं तो आप iQOO Neo 10R को खरीद सकते हैं।