iQOO 15 और OnePlus 15 दोनों ही 2025–26 की फ्लैगशिप रेस में सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाले स्मार्टफोन हैं। दोनों में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा यह दोनों ही फोन्स बेहद दमदार परफॉरमेंस के साथ आते हैं, हालांकि, डिस्प्ले, डिजाइन, कैमरा और बैटरी के मामले में दोनों ही फोन्स में कुछ अंतर नजर आते हैं। ऐसे में सवाल बड़ा है कौन-सा फोन आपके लिए बेहतर साबित होगा? आइए देखते हैं iQOO 15 और OnePlus 15 के प्राइस से लेकर स्पेक्स, फीचर आदि की तुलना।
iQOO 15 और OnePlus 15 दोनों ही Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर चलते हैं, हालांकि, इसके बाद भी दोनों ही फोन्स का एक्सपीरियंस अपने अपने स्थान पर अलग अलग है। iQOO 15 को देखकर साफ लगता है कि यह बड़े डिस्प्ले और हाई-एंड गेमिंग के लिए बनाया गया है जबकि OnePlus 15 स्मूदनेस और विज़ुअल फ्लूइडिटी पर फोकस करता है।
iQOO 15 में 6.85-इंच का Samsung M14 2K OLED पैनल दिया गया है, जिसमें 144Hz LTPO रिफ्रेश रेट और 6000 nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है, इस सेगमेंट में ऐसा कुछ मिलना बेहद मुश्किल मालूम पड़ता है। दूसरी तरफ OnePlus 15 थोड़ा छोटा लेकिन शार्प डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ फोन है, इसमें 6.78-इंच 1.5K BOE AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 3600 nits की ब्राइटनेस मिलती है। यानी iQOO 15 ज्यादा चमकीला और मल्टीमीडिया-फ्रेंडली है।
कैमरा सेक्शन भी दोनों को अलग पहचान देता है। iQOO 15 में ट्रिपल 50MP सेटअप है जिसमें 3.7x lossless periscope zoom और एक मजबूत computational zoom इंजन मिलता है। वहीं OnePlus 15 भी ट्रिपल 50MP कैमरा के साथ आता है, लेकिन इसमें 3.5x टेलीफोटो लेंस है। दोनों फोन 32MP सेल्फी कैमरा और 4K 60fps वीडियो सपोर्ट के साथ आते हैं, लेकिन iQOO का पेरिस्कोप ज़ूम रोज़मर्रा और प्रो-शूटिंग दोनों में थोड़ा ज्यादा versatility feel दे रहा है।
जहाँ तक परफॉर्मेंस की बात है, दोनों में एक ही flagship प्रोसेसर मिलता है, लेकिन iQOO 15 का 8K vapour chamber कूलिंग सिस्टम और SuperComputing Q3 gaming chip इसे साफ-साफ गेमर्स के लिए ट्यून करता है। वहीं OnePlus 15 अपनी नई डिजाइन लैंग्वेज, फ्लैट एजेस और नए ‘Plus Key’ के कारण प्रीमियम हैंडल-फील और बटन–कंट्रोल एक्सपीरियंस में बढ़त लेता है। सॉफ्टवेयर में iQOO 15 OriginOS 6 (Android 16) पर चलता है और 5 साल OS + 7 साल सिक्योरिटी अपडेट्स का बड़ा वादा देता है। OnePlus 15 OxygenOS 16 के साथ आता है, जिसका अपडेट रोडमैप टेक्स्ट में स्पष्ट नहीं था, लेकिन OnePlus आमतौर पर लंबे सपोर्ट में भरोसेमंद माना जाता है।
बैटरी के मामले में OnePlus 15 असली बाज़ीगर साबित होता नजर आ रहा है, इस फोन में एक 7,300mAh की बड़ी और भारी भरकम बैटरी मिलती है जो 120W wired + 50W wireless चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वहीं, iQOO 15 में भी 7,000mAh की बैटरी और 100W FlashCharge है। ड्यूरेबिलिटी में भी OnePlus 15 ने चार-लेवल IP66, IP68, IP69 और IP69K सुरक्षा देकर कमाल किया है, जबकि iQOO 15 IP68/IP69 तक सीमित होकर रह जाता है।
कीमत की बात करें तो दोनों मोबाइल फोन्स 72,999 रुपये से शुरू होते हैं और 79,999 रुपये के प्राइस तक जाता है। दूसरी ओर, iQOO 15 बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ प्रभावी कीमत और भी कम कर देता है, जबकि OnePlus 15 HDFC बैंक पर ₹4,000 का लॉन्च डिस्काउंट दिया जा रहा है। कुल मिलाकर iQOO 15 हाई-ब्राइटनेस डिस्प्ले, पावरफुल कूलिंग और बेहतर ज़ूम-क्वालिटी वाला फोन है, जबकि OnePlus 15 उन यूज़र्स के लिए परफेक्ट है जो बैटरी, चार्जिंग, बिल्ड क्वालिटी और प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाला फोन खरीदना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra के मुकाबले बेहद बड़ी बैटरी से लैस होगा, Samsung Galaxy S26 Ultra, देखें फीचर