साल 2025 में स्मार्टफोन्स का मुकाबला अब पहले से भी ज़्यादा तेज़ हो चुका है, जिसमें पतले और स्टाइलिश डिवाइसेज की मांग बढ़ती जा रही है. पिछली रात, 9 सितंबर को Apple ने अपने “Awe Dropping” इवेंट में नया iPhone Air लॉन्च किया है, जो सीधे तौर पर Samsung के पहले से मौजूद Galaxy S25 Edge को टक्कर देता है. दोनों ही कंपनियां डिज़ाइन और परफॉर्मेंस के स्तर को आगे बढ़ा रही हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इनमें से कौन-सा स्मार्टफोन स्टाइल, परफॉर्मेंस और वैल्यू सब में बेहतर है? आइए जानते हैं.
दोनों स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत इनका बेहद पतला डिज़ाइन है. Apple का दावा है कि iPhone Air अब तक का सबसे पतला आईफोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm से 5.6mm के बीच है. वहीं, Samsung का Galaxy S25 Edge 5.8mm मोटा है. iPhone Air में पॉलिश्ड टाइटेनियम फ्रेम और मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन दिया गया है, वहीं S25 Edge भी टाइटेनियम फ्रेम और फ्लैट-एज लुक के साथ आता है. दोनों में ही फ्रंट और बैक पर मज़बूत ग्लास का इस्तेमाल हुआ है. iPhone Air में सिरेमिक शील्ड 2, जबकि Galaxy S25 Edge में गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 है.
हाथ में पकड़ने पर iPhone Air हल्का महसूस होता है. इसका वजन सिर्फ 145 ग्राम है, जबकि S25 Edge का वजन 163 ग्राम है. यही वजह है कि iPhone Air पोर्टेबिलिटी में आगे निकल जाता है.
आईफोन एयर और गैलेक्सी S25 एज दोनों ही OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, लेकिन इनमें अंतर साफ है. आईफोन एयर में 6.6-इंच का OLED स्क्रीन है, जिसका रेज़ॉल्यूशन 2,740 x 1,260 पिक्सल है. इसके मुकाबले गैलेक्सी S25 एज में 6.7-इंच AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 1440 x 3120 (QHD+) रेज़ॉल्यूशन देता है.
ब्राइटनेस के मामले में आईफोन एयर आगे है. इसमें 3,000 निट्स की पीक आउटडोर ब्राइटनेस मिलती है, जो अब तक किसी भी आईफोन में सबसे ज्यादा है. दोनों ही डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं. आईफोन एयर का फ्रंट कैमरा कटआउट नया होल-एंड-पिल डिजाइन है.
कैमरा सेटअप में दोनों कंपनियों के फोन बिल्कुल अलग हैं. iPhone Air में सिर्फ एक 48MP का रियर कैमरा दिया गया है, जो एक यूनिक “प्लैटो” बंप में फिट है. यह उन यूज़र्स के लिए बनाया गया है जो मल्टी-कैमरा की जगह सिंपल लेकिन दमदार कैमरा अनुभव चाहते हैं.
वहीं, Galaxy S25 Edge ज्यादा वर्सटाइल है. इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है. हालांकि इसमें टेलीफोटो लेंस नहीं है, फिर भी यह iPhone Air से ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देता है. सेल्फी कैमरा की बात करें तो Galaxy S25 Edge में 12MP फ्रंट कैमरा है, जबकि iPhone Air में 18MP फ्रंट कैमरा मिलता है, जिसमें Apple का नया Center Stage AI फीचर भी है.
आईफोन एयर में एप्पल का नया A19 चिप दिया गया है, जो परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दोनों में बेहतर है. इसमें 12GB रैम और नया इन-हाउस C1 मॉडेम मिलता है, जो कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाता है.
सैमसंग गैलेक्सी S25 एज में स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर और 12GB रैम दी गई है. हालांकि दोनों ही फ्लैगशिप स्तर की परफॉर्मेंस देते हैं, लेकिन रॉ परफॉर्मेंस के मामले में Apple का A19 चिप थोड़ा आगे माना जा रहा है.
पतले डिज़ाइन की वजह से बैटरी साइज पर असर साफ दिखता है. iPhone Air में सिर्फ 2,800mAh बैटरी है, जिसकी वजह से इसकी बैटरी लाइफ थोड़ी कम हो सकती है. दूसरी तरफ Galaxy S25 Edge ने स्लिमनेस के बावजूद 3,900mAh बैटरी फिट की है, जो इसे बैटरी बैकअप में बढ़त देती है.
कीमत की बात करें तो iPhone Air को iPhone 17 से ऊपर की पोज़िशन दी गई है. इसकी शुरुआती कीमत $999 (₹1,19,900) रखी गई है. वहीं, Galaxy S25 Edge की शुरुआती कीमत ₹1,09,999 है.
कुल मिलाकर, iPhone Air उन यूज़र्स के लिए है जो अल्ट्रा-लाइटवेट, मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन और Apple की परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देते हैं. वहीं, Galaxy S25 Edge उन लोगों के लिए बेहतर है जो ज्यादा बैटरी, वर्सटाइल कैमरा और हाई-रेज़ॉल्यूशन डिस्प्ले चाहते हैं.