iPhone 17 बनाम iPhone 16: लेटेस्ट आईफोन में अपग्रेड्स की भरमार! जानिए हर छोटा-बड़ा बदलाव

Updated on 10-Sep-2025

Apple ने मंगलवार, 9 सितंबर को ग्राहकों के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज़ को ग्लोबल तौर पर पेश किया. हमेशा की तरह इस बार भी कंपनी ने नए आईफोन में ऐसे बड़े बदलाव किए हैं, जिनसे परफॉर्मेंस, कैमरा, डिस्प्ले क्वालिटी और बैटरी लाइफ के मामले में यह अपने पिछले मॉडल iPhone 16 से काफी आगे निकल गया है. पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ iPhone 16 अपने आप में मार्केट का गेमचेंजर साबित हुआ था. ऐसे में सवाल यही उठ रहा है कि क्या iPhone 16 के यूज़र्स को नए iPhone 17 पर शिफ्ट होना चाहिए? आइए जानते हैं iPhone 17 और iPhone 16 में क्या बड़ा अंतर है.

iPhone 17 बनाम iPhone 16: स्पेक्स की तुलना

डिजाइन और डिस्प्ले

iPhone 17 की डिस्प्ले अब और बड़ी हो गई है। इसमें 6.3 इंच की स्क्रीन दी गई है, जबकि iPhone 16 में यह सिर्फ 6.1 इंच की थी. यही नहीं, नया मॉडल अब 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जो जरूरत पड़ने पर 1Hz तक डाउन हो सकता है ताकि बैटरी की खपत कम हो. इसके अलावा iPhone 17 की डिस्प्ले अब 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस तक जा सकता है.

इसके मुकाबले iPhone 16 का डिस्प्ले 2000 निट्स आउटडोर ब्राइटनेस और 1600 निट्स HDR ब्राइटनेस सपोर्ट करता था. साथ ही, उसमें सिर्फ 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता था। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए iPhone 17 में कंपनी ने नया Ceramic Shield 2 दिया है, जो पुराने मॉडल की तुलना में 3 गुना ज्यादा स्क्रैच-रेज़िस्टेंट है.

परफॉर्मेंस और चिपसेट

नए iPhone 17 में एप्पल ने अपना लेटेस्ट A19 चिपसेट दिया है, जिसे 3nm TSMC प्रोसेस पर तैयार किया गया है. इसमें 6-कोर CPU और 5-कोर GPU मौजूद हैं. कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट iPhone 16 के A18 चिपसेट से लगभग 20% ज्यादा तेज़ है.

iPhone 16 में A18 चिपसेट दिया गया था, जिसने पिछले साल परफॉर्मेंस को नए स्तर पर पहुंचाया था. लेकिन A19 की पावर और एफिशिएंसी इस बार इसे और भी एडवांस बना देती है.

यह भी पढ़ें: Apple ने लॉन्च किया iPhone Air, अब तक का सबसे पतला आईफोन, जानें फीचर्स और कीमत

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो iPhone 17 में 48MP का मेन सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही अब इसमें नया 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा भी शामिल है. इस अपग्रेड से यूजर्स को 2x ऑप्टिकल टेलीफोटो और बेहतर मैक्रो शॉट्स का अनुभव मिलेगा. फ्रंट कैमरे में भी बड़ा बदलाव हुआ है. अब इसमें 18MP का स्क्वायर सेंसर दिया गया है, जिससे सेल्फी और भी शार्प और डिटेल्ड आएंगी. इतना ही नहीं, iPhone 17 का फ्रंट कैमरा अब Center Stage फीचर को भी सपोर्ट करता है, जिससे वीडियो कॉलिंग और भी स्मूद हो जाएगी.

वहीं दूसरी ओर, iPhone 16 में 48MP का मेन और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस मौजूद है. इसके अलावा इसका सेल्फी कैमरा भी सिर्फ 12MP का है.

बैटरी और ड्यूरेबिलिटी

नए iPhone 17 को और ज्यादा टिकाऊ बनाया गया है. Ceramic Shield 2 डिस्प्ले इसे मजबूत और खरोंच से सुरक्षित रखता है. वहीं, इसके बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम को भी बेहतर किया गया है ताकि बड़े डिस्प्ले और हाई ब्राइटनेस के बावजूद बैटरी बैकअप लंबे समय तक चले.

iPhone 17 बनाम iPhone 16: कीमत और उपलब्धता

नया iPhone 17 भारत में बेस 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 82,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. वहीं दूसरा 512GB स्टोरेज वाले दूसरे वेरिएंट को 1,02,900 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है. बात करें उपलब्धता की, तो इसके प्री-ऑर्डर्स लॉन्च के साथ ही शुरू हो चुके हैं और पहली सेल 19 सितंबर से शुरू होगी. इसे लैवेंडर, मिस्ट ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और सेज कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है.

इसके मुकाबले पर iPhone 16 की शुरुआती कीमत 128GB स्टोरेज के लिए 79,900 रुपए थी. वहीं इसका 256GB वेरिएंट 89,900 रुपए में और 512GB वेरिएंट 1,09,900 रुपए में आया था.

कुल मिलाकर, iPhone 17 अपनी बड़ी डिस्प्ले, जबरदस्त ब्राइटनेस, फास्ट प्रोसेसर और अपग्रेडेड कैमरा सेटअप की वजह से iPhone 16 के मुकाबले कहीं ज्यादा एडवांस है. कीमत के मामले में भी यह साफ है कि नया मॉडल 16 से एक कदम आगे नज़र आ रहा है. ऐसे में iPhone 16 या पुराने मॉडल के यूजर्स के लिए यह अपग्रेड बेहद आकर्षक साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: एप्पल ने लॉन्च किये अब तक के सबसे पॉवरफुल iPhones, आईफोन 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स, देखें क्या है इंडिया प्राइस

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :