iPhone 16
हाल ही में iPhone 17 के लॉन्च को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं. दरअसल कंपनी ने Apple iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर को अपने “Awe-dropping” इवेंट में रिवील करने वाला है। साथ ही इस सीरीज के iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air और iPhone 17 में कुछ बदलाव हो सकते हैं, फिर चाहे वो 120Hz डिस्प्ले से लेकर A19 पावरफुल प्रोसेसर तक ही क्यों ना हो। हालांकि, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार iPhone 16 के मुकाबले काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
काफी समय से लगातार iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग सुर्खियों में बनी हुई थी। इस बीच Apple का यह दावा है कि वो अब 9 सितंबर को “Awe-dropping” इवेंट में iPhone 17 सीरीज को पेश करने जा रहा है। लेकिन iPhone 17 सीरीज को लेकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार इस सीरीज में iPhone 16 के मुकाबले कुछ अपग्रेड किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo के प्रीमियम फोन पर फ्लैट 30000 रुपए ऑफ! 16GB RAM वाले वॉटरप्रूफ फोन पर मिल रहा फाड़ू ऑफर
iPhone 17 सीरीज को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अब Apple इस बार बेस मॉडल में 60Hz डिस्प्ले को हटाकर 120Hz OLED डिस्प्ले पेश कर सकता है, जिससे आपकी स्क्रीन काफी स्मूथली वर्क करेगी जो कि iPhone 16 के मुकाबले काफी बेहतर होने वाली है।
आने वाली इस सीरीज में फ्रंट कैमरे में एक बड़ा बदलाव आ सकता है। iPhone 16 के 12MP के मुकाबले iPhone 17 में 24MP कैमरा दिए जाने की संभावना है। यदि ऐसा बदलाव होता है तो आपका फोटोग्राफी और भी बेहतरीन हो जाएगा, क्योंकि पिक्चर काफी क्लियर आएंगी।
इतना ही नहीं, आने वाली सीरीज में इस बार कई फीचर्स में बदलाव हो सकता है जैसे iPhone 16 में चलने वाले A18 प्रोसेसर के मुकाबले iPhone 17 में अपग्रेड करके इसमें A19 प्रोसेसर को रन कराया जा सकता है। इससे आपको एक बेहतर यूज़र एक्सपीरियंस मिलेगा।
साथ में अगर इसकी स्टोरेज की बात की जाए तो iPhone 16 में दी गई 8GB की RAM के मुकाबले संभावना यह है कि इस बार iPhone 17 की RAM में बढ़ोतरी करके 12GB की RAM दी जा सकती है। इससे आप अपने फोन में काफी स्मूथली मल्टीटास्किंग कर सकेंगे।
इसके अलावा iPhone 16 की 20W की चार्जिंग के मुकाबले iPhone 17 सीरीज में चार्जिंग स्पीड को बढ़ाकर 35W किया जा सकता है जो कि चार्ज होने में काफी कम समय लेगा और आप अपना फोन लंबे समय तक चला सकेंगे।