Apple iPhone 16e
iPhone 16e को अभी हाल ही में ग्लोबल बाजार के अलावा इंडिया के बाजार में भी लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि, जैसे की कुछ लोग इस फोन को लेकर कयास लगा रहे थे कि iPhone के इस नए मॉडल को किफायती दाम में पेश किया जा सकता है, ऐसा नहीं हो पाया है। हालांकि, इसके बाद भी फोन में आपको अच्छे फीचर और बेहतरीन स्पेक्स मिलते हैं। अब ऐसे में जो भी फोन बेहतरीन फीचर आदि से लैस होता है, तो जाहीर है कि उसका कोई न कोई प्रतिद्वंदी भी जरूर होता है, ऐसे में Apple के iPhone 16e को टक्कर देने के लिए बाजार में पहलस से ही Samsung Galaxy S24FE स्मार्टफोन है। यहाँ आप इन दोनों ही फोन्स के बीच के अंतर को देखने वाले हैं।
जहां दोनों ही फोन्स में AI क्षमताओं को रखा गया है, ऐसे में दोनों के बीच कुछ अंतर भी देखने को मिलते हैं। iPhone 16e में एक 6.1-इंच की स्क्रीन मिलती है, इसके अलावा Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स के कैमरा में भी काफी अंतर देखने को मिलता है। iPhone में जहां आपको एक ही कैमरा मिलता है, सैमसंग फोन में वहाँ आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। आइए जानते है कि 2025 में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट रहने वाला है?
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 पर 22,000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट देखकर खरीदने दौड़ पड़े लोग, इस जगह लग गई लंबी लाइन
दोनों ही फोन्स का डिजाइन कहीं न कहीं आपको पहले देखा हुआ नजर आने वाला है। असल में, iPhone 16e में एक फ्लैट डिजाइन आपको मिलता है, जो हम पिछले iPhones में देख चुके हैं। इसके अलावा Samsung Galaxy S24 FE का डिजाइन भी आपको ऐसा ही कुछ फ़ील दे रहा है, हालांकि यह कुछ बड़ा है। दोनों ही फोन्स में IP68 रेटिंग मिलती है, यह दोनों ही फोन्स को एक जैसा बना देती है। Apple ने अपने फोन में Action Button को जगह दी है। हालांकि, सैमसंग फोन में आपको की अलग अलग कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।
iPhone 16e में एक 6.1-इंच की डिस्पले मिलती है। इसके अलावा Samsung Galaxy S24 FE में एक 6.7-इंच की डिस्प्ले दी जा रही है। Apple Phone में डिस्प्ले पर 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, हालांकि Galaxy S24 FE में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। iPhone में आपको Face ID फीचर मिलता है, वहीं सैमसंग फोन आपको Optical Fingerprint Sensor का आनंद देता है।
Apple iPhone 16e स्मार्टफोन में A18 चिपसेट को रखा गया है, इसके अलावा Samsung Phone में Exynos 2400e प्रोसेसर भी मिलता है। दोनों ही फोन्स में आपको दमदार परफॉरमेंस मिलती है। हालांकि, एक फोन में आपको एंड्रॉयड का फ़ील मिलने वाला है, वहीं दूसरी ओर आपको iPhone में iOS का फ़ील मिलने वाला है। अगर आप एंड्रॉयड फोन्स को पसंद करते हैं तो आपको सैमसंग फोन पसंद आने वाला है, हालांकि, अगर आप iOS को चलाते रहे हैं तो आपको iPhone 16e पसंद आने वाला है।
Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का वाइड ऐंगल लेंस और एक 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 8MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। इसके अलावा iPhone 16e की बात करें तो इस फोन में आपको एक ही 48MP का कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरा के मामले में जाहिर है की आपको सैमसंग फोन पसंद आ सकता है।
Samsung Phone में एक 4700mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि, इस बार भी एप्पल ने अपने फोन की बैटरी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कंपनी ने कहा है की iPhone 16e में आपको बेस्ट बैटरी लाइफ मिलने वाली है। Samsung Phone में आपको 25W की Wired Charging मिलती है, इसके अलावा iPhone में यह 20W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।
iPhone 16e की शुरुआती कीमत 59,990 रुपये है, वहीं Samsung Galaxy S24 FE को देखा जाए तो यह फोन 42,499 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है।
iPhone 16e और Samsung Galaxy S24 FE के बीच किस फोन को खरीदना है, यह चॉइस आपकी है। हालांकि अगर आप iOS पर जाना चाहते हैं तो आपको iPhone 16e पसंद आ सकता है, लेकिन इसकी कीमत देखकर आपको लग सकता है कि इस प्राइस में आप iPhone 14 को के किसी मॉडल को खरीद सकते हैं, इस समय आपको ई-कॉमर्स पर यह फोन सस्ते में डिस्काउंट और ऑफर के साथ मिल सकता है। हालांकि, अगर आप एंड्रॉयड का अनुभव ले रहे हैं और इसे जारी रखना चाहते हैं तो आपको जाहिर है सैमसंग फोन के साथ जाना होगा। दोनों ही फोन आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से आपकी जरूरत पर निर्भर करता है।