Infinix ने इंडोनेशिया के बाजार में अपने Infinix Note 50 के साथ साथ Infinix Note 50 Pro को लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन्स में कंपनी ने Flat AMOLED डिस्प्ले को जगह दी है, इसके अलावा कंपनी ने फोन्स में MediaTek के प्रोसेसर भी दिए हैं। डुअल कैमरा के अलावा इन फोन्स में आपको बड़ी बैटरी भी मिलती है। आइए जानते है कि इन दोनों ही फोन्स के टॉप 5 फीचर कैसे हैं और इन्हें देखकर आप यह तय कर सकते है कि आपको इन फोन्स को खरीदना चाहिए कि नहीं। हालांकि, इसके पहले इन फोन्स की कीमत पर नजर डाल लेते हैं।
Infinix Note 50 स्मार्टफोन को कंपनी ने IDR 28,99,000 के प्राइस यानि इंडिया प्राइस लगभग लगभग 15,410 रुपये में लॉन्च कर दिया है। जबकि 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल वाले Infinix Note 50 Pro को कंपनी ने IDR 31,99,000 यानि इंडिया प्राइस 17,000 रुपये लगभग में पेश किया है। आइए अब दोनों ही फोन्स के टॉप 5 फीचर्स पर नजर डालते हैं।
स्टर्डी डिजाइन: अगर डिजाइन के बारे में सबसे पहले चर्चा करते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि दोनों ही फोन्स में कंपनी ने स्टर्डी डिजाइन रखा है। फोन्स में आपको ArmorAlloy Metal Frame दिया है। इसके अलावा दोनों में ही आपको Curved Edges मिलते हैं। फोन्स में एंटी फिंगरप्रिन्ट लेयर भी मिलती है। इसके अलावा मेटा मटेरियल कैमरा लेंस प्रोटेक्शन भी आपको दिया जा रहा है, इसके अलावा फोन्स में अन्य बहुत कुछ है, जो इन्हें मजबूत और प्रीमियम जैसा फ़ील देता है।
दमदार परफॉरमेंस: Note 50 Series में आपको MediaTek Helio G100 प्रोसेसर दिया गया है, फोन्स में आपको LPDDR4X RAM और UFS 2.2 इन्टर्नल स्टॉरिज मिलता है। इसके अलावा फोन्स में आपको स्टैनलेस स्टील VC Cooling System मिलता है। फोन में आपको Wide-band X –Axis Linear Motor मिलती है।
Software System: नोट 50 सीरीज में आपको 2 साल के लिए OS Update के साथ साथ 3 साल का सिक्युरिटी पैच भी मिलने वाला है। इसके अलावा फोन्स में आपको Infinix AI का सपोर्ट भी मिलने वाला है, जो फोन में आपको रचनात्मकता को बढ़ाने में मदद करता है। पहों में Bio Active Halo Sensor भी मिलता है।
लंबे समय के लिए चलने वाली बैटरी: दोनों ही फोन्स में एक 5200mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W की MagSafe वायरलेस चार्जिंग क्षमता के साथ आती है। इसके अलावा फोन्स में आपको 10W की रीवर्स वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। इसके साथ साथ 45W और 90W की Wired Charging क्षमता भी आपको दी जा रही है।
अन्य फीचर: अन्य फीचर्स की बात करें तो दोनों ही फोन्स में आपको NFC सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा दोनों में ही आपको इन्फ्रारेड सेन्सर भी मिलते हैं। दोनों ही फोन्स में IP64 रेटिंग मिलती है।
आइए अब जानते है कि आपको ये फोन्स खरीदने चाहिए कि नहीं। सबसे पहले तो आपको बता देते है कि इंडिया के बाजार में अभी के लिए इन फोन्स को लॉन्च नहीं किया गया है तो इन्हें खरीदने का सवाल पैदा ही नहीं होता है। हालांकि, अब अगर इन्हें भारत में लॉन्च किया जाता है तो आपको पहले से ही पता है कि इन दोनों ही इंफीनिक्स फोन्स में आपको क्या मिलता है, ऐसे में आपको इंडिया में इनके लॉन्च से पहले ही पता है कि आपको इन फोन्स में क्या मिलने वाला है। हालांकि, अभी के लिए आधिकारिक तौर पर इनके इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मुझे लगता है कि डिजाइन और फीचर्स को देखकर आप इस प्राइस में इन फोन्स को इंडिया के बाजार में खरीद सकते हैं। हालांकि, शर्त इतनी है कि इन फोन्स को इन्हीं स्पेक्स के साथ इंडिया में लॉन्च किया जाए।
यह भी पढ़ें: 50MP सेल्फ़ी कैमरा वाले Vivo V40 Pro पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट, स्टॉक खत्म होने से पहले यहां से खरीद लें