Smartphone पिछले कुछ सालों में काफी बेहतर हो गए हैं. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि पुराने फोन के साथ आपको मोबाइल स्लो या लैग का सामना करना पड़ सकता है. सस्ते या बजट फ्रेंडली एंड्रॉयड फोन के साथ भी यह दिक्कत आती है. हालांकि, सस्ते एंड्रॉयड फोन के साथ यह दिक्कत आना लाजिमी है क्योंकि उनको उस हिसाब से ही डिजाइन किया जाता है.
हालांकि, फ्लैगशिप या मिड रेंज वाले फोन के साथ ऐसी दिक्कत आने पर आप कुछ टिप्स अपनाकर फोन की स्पीड को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. अगर आप भी अपने पुराने एंड्रॉयड फोन की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो आपको यहां पर नीचे दी गई कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा.
हम ज्यादा ऐसे ऐप्स अपने फोन में इंस्टॉल कर लेते हैं जिनकी जरूरत हमें शायद बार-बार नहीं होती है. कई ऐप्स को ओपन किए लोगों को कई महीने बीत जाते हैं. लेकिन, ये ऐप्स लगातार बैकग्राउंड में चलते रहते हैं. इसके अलावा वे आपके स्टोरेज को भी कम करते हैं. ऐसे में आप उन ऐप्स को बिना किसी देरी के हटा दें. इसके अलावा अपने डिवाइस से एंटी-वायरस और टास्क किलर ऐप को भी हटा दें. अगर आप ऐप केवल गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं तो Play Protect की सिक्योरिटी इसके लिए काफी है.
यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!
अगर आप पुराने या कम पावरफुल वाले एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको होम स्क्रीन में बदलाव की जरूरत है. लाइव वॉलपेपर और होम स्क्रीन पर बहुत ज्यादा विजेट्स फोन की परफॉर्मेंस को दिक्कत कर सकते हैं. ऐसे में आप लाइव वॉलपेपर हटा दें और विजेट्स की संख्या को लिमिटेड कर दें.
अगर आपके फोन में नया अपडेट मौजूद है तो आप इसको जरूर डाउनलोड कर लें. अगर आप नया अपग्रेड इंस्टॉल नहीं करते हैं तो आपकी डिवाइस की सिक्योरिटी भी रिस्क पर रहती है. नया सॉफ्टवेयर अपडेट परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट और बग फिक्स के साथ आता है.
एनिमेशन को तेज करने के लिए डेवलपर ऑप्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है. Android में कई UI एनिमेशन हैं जो आपके फोन को सुस्त महसूस करवा सकते हैं. आप आसानी से इन एनिमेशन को डिसेबल या एनेबल कर सकते हैं. इससे आपकी फोन की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ेगा. इसके लिए आपको सबसे पहले डेवलपर ऑप्शन को एनेबल करना होगा.
इसके बाद आपको एनिमेशन-रिलेटेड सेटिंग्स ढूंढनी होंगी. फिर आपको विंडो एनिमेशन स्केल, ट्रांज़िशन एनिमेशन स्केल और एनिमेटर ड्यूरेशन स्केल सेटिंग को ओपन करना होगा. ये डिफॉल्ट तौर पर 1x पर सेट होते हैं. आपको डिवाइस की स्पीड तेज महसूस करने के लिए 0.5x या उससे कम पर इसको सेट करना होगा.
अगर आपका फोन काफी पुराना है और ऊपर के बताए उपाय काम नहीं आ रहे हैं तो आप फोन को फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं. हालांकि, फैक्ट्री रिसेट करने से पहले डेटा का बैकअप जरूर ले लें. इससे फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा और आपको नए फोन की तरह इसको सेट करना होगा.
यह भी पढ़ें: Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण