गूगल की Pixel A-सीरीज़ को फ्लैगशिप फोन जैसे फीचर्स और किफायती दाम में लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। ऐसा ही कुछ आप आगामी Pixel 9a को लेकर भी कहा जा सकता है। लीक के अनुसार, Pixel 9a इस बार समय से पहले लॉन्च होगा, संभवतः मई के बजाय मार्च 2025 में इसका लॉन्च हो सकता है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह डिवाइस महत्वपूर्ण डिज़ाइन चेंज, नए कैमरा सेटअप और एक शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ आएगा, जिससे यह Pixel 8a का एक बेहतरीन उत्तराधिकारी हो सकता है। आइए, जानते हैं कि इससे क्या उम्मीद की जा सकती है।
Pixel 9a में सबसे बड़ा बदलाव इसके डिज़ाइन में देखने को मिल सकता है। गूगल ने Pixel 8a पर देखे गए वाइज़र जैसा कैमरा आइलैंड को हटा कर फ्लैट रियर कैमरा मॉड्यूल को अपनाने की योजना बनाई है। डिवाइस का साइज़ थोड़ा बड़ा हो सकता है, इसके अलावा यह 8.9mm का हो सकता है, क्योंकि इसमें 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जो Pixel 8a के 6.1 इंच डिस्प्ले से बड़ा है।
इसका डिस्प्ले 2,700 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा, जबकि Pixel 8a में यह 2,000 निट्स था। स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित किया जा सकता है। इतना ही नहीं, ऐसा भी सामने आ रहा है कि Pixel 9a में चार कलर ऑप्शन आपको मिल सकते हैं, इस फोन को Iris, Obsidian, Peony, और Porcelain कलर में लॉन्च किया जा सकता है। इतना ही नहीं, फोन में IP68 रेटिंग भी मिल सकती है, इस फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है।
Pixel 9a में Tensor G4 प्रोसेसर होने की अफवाह है, जो Pixel 8a के Tensor G3 का ही ऊपरी वर्जन होने वाला है। इसमें गूगल का Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी होगा, जो बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगा। कैमरा की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि Pixel 9a में 48MP का प्राइमरी सेंसर और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा (Sony IMX712) होने की संभावना है, जो Pixel 8a के 64MP+13MP सेटअप के मुकाबले आपको कुछ नयापन देने वाला है। फ्रंट कैमरा 13MP का होने वाला है।
Pixel 9a में 5,100mAh बैटरी होने की संभावना है, जो 23W वायर चार्जिंग सपोर्ट करेगी, जबकि Pixel 8a में 4,492mAh बैटरी और 18W चार्जिंग थी। वायरलेस चार्जिंग 7.5W रहने के आसार हैं, हालांकि अभी के लिए आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Pixel 8a को भारत में 128GB वेरिएंट मॉडल में 52,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। Pixel 9a की कीमत 55,000 रुपये के आसपास होने की संभावना है। लीक्स के अनुसार, Pixel 9a 19 मार्च 2025 को डेब्यू कर सकता है, और इसकी सेल 26 मार्च 2025 से शुरू हो सकती है। यह गूगल के A-सीरीज़ फोन के लिए सामान्य मई लॉन्च विंडो को बदल सकता है।