Upcoming Phones: 18 से 22 अगस्त के बीच इंडिया में लॉन्च होंगे ये 7 बजट से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन्स

Updated on 17-Aug-2025

आने वाला हफ्ता भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बेहद खास होने वाला है. 18 अगस्त से 22 अगस्त के बीच कई नई और दमदार मोबाइल सीरीज़ भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही हैं. इस दौरान जहां realme और Redmi आमने-सामने होंगे, वहीं Google अपने फ्लैगशिप डिवाइस के साथ Apple और Samsung को चुनौती देने की तैयारी में है. नीचे इस सप्ताह भारत में लॉन्च होने वाले अपकमिंग स्मार्टफोन्स की पूरी जानकारी दी गई है.

Honor X7c

सप्ताह की शुरुआत ऑनर एक्स7c से होगी, जिसे 18 अगस्त को पेश किया जाएगा. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट पर काम करेगा और इसमें 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. इसमें 50MP AI डुअल रियर कैमरा सिस्टम और 6.8-इंच FHD+ डिस्प्ले दी जाएगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. पावर के लिए फोन में 5,200mAh बैटरी होगी जो 35W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी.

Redmi 15

लंबे समय बाद रेडमी अपनी नंबर सीरीज़ का नया मॉडल लेकर आ रहा है. Redmi 15 पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है और अब 19 अगस्त को भारत में पेश होगा. इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी, स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर और 8GB रैम मिलेगी. यह 5G स्मार्टफोन 6.9-इंच की डिस्प्ले पर 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. कैमरे के लिए इसमें 50MP रियर सेंसर मौजूद होगा.

यह भी पढ़ें: क्या ‘गुल्लक’ और क्या ‘दुपहिया’, सबकी ‘बाप’ है ये 9 IMDb वाली वेब सीरीज, हर एपिसोड में गिर-गिर कर हंसेगा पूरा परिवार

realme P4

रियलमी 20 अगस्त को अपनी P4 सीरीज़ इंडिया में लॉन्च करेगी, जिसमें दो मॉडल: realme P4 और P4 Pro शामिल होंगे. Realme P4 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 अल्ट्रा 5G चिपसेट दिया गया है, जो 8GB रैम के साथ उपलब्ध होगा. इसमें 7,000mAh की बैटरी होगी, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट मिलेगा. डिस्प्ले AMOLED होगी, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक जाएगी. फोटोग्राफी के लिए 50MP+8MP रियर कैमरा सेटअप मौजूद रहेगा.

realme P4 Pro

सीरीज़ का प्रो मॉडल स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर और Hypervision AI चिप के साथ आएगा. यह फोन गेमिंग के लिए खास बनाया गया है और 144Hz रिफ्रेश रेट पर स्मूद गेमिंग अनुभव देगा. इसमें 4D कर्व डिस्प्ले दी गई है जो 6500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. इस डिवाइस में 7,000mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग उपलब्ध होगी. कैमरा सेटअप में 50MP रियर और 50MP फ्रंट कैमरा शामिल होंगे.

Google Pixel 10

गूगल की पिक्सल 10 सीरीज़ 20 अगस्त की रात ग्लोबल लॉन्च के साथ भारत में भी उपलब्ध होगी. लीक रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन Tensor G5 प्रोसेसर पर काम करेगा और 256GB / 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स में आएगा. इसमें 6.3-इंच डिस्प्ले के साथ कॉम्पैक्ट डिज़ाइन होगा. कैमरा सेटअप में 48MP मेन सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 20x Pro Res Zoom वाला टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है.

Google Pixel 10 Pro और Pro XL

Pixel 10 Pro को 6.3-इंच डिस्प्ले पर और Pro XL को 6.8-इंच स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा. दोनों मॉडलों में 50MP मेन कैमरा और 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा. इनके साथ 48MP टेलीफोटो लेंस भी होगा जो 100x Pro Res Zoom सपोर्ट करेगा. बैटरी कैपेसिटी सामने नहीं आई है, लेकिन लीक्स के मुताबिक ये डिवाइस पावर सेविंग मोड में 100 घंटे तक बैकअप देने में सक्षम होंगे.

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन की स्क्रीन हो गई फ्रीज़? इस ट्रिक से तुरंत करें ठीक

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :