Oppo K13
अगर आप Flipkart Big Billion Days Sale का इंतजार कर रहे हैं, तो बता दें कि कंपनी ने 8 सितंबर से Early Bird Deals की शुरुआत कर दी है. इन डील्स में कई शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं. खासकर सैमसंग, पोको, ओप्पो और रियलमी के स्मार्टफोन्स को बड़े डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. अगर आपका बजट 20 हजार रुपये तक है, तो इस सेल में आपके लिए कई तगड़े विकल्प मौजूद हैं. आइए जानते हैं कौन से फोन ऑफर में उपलब्ध हैं और कितनी कीमत में खरीदे जा सकते हैं.
बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत आधिकारिक तौर पर 23 सितंबर, 2025 से होगी, लेकिन उससे पहले ही अर्ली बर्ड डील्स यूजर्स के लिए लाइव कर दी गई हैं. इसका मकसद ग्राहकों को पसंदीदा प्रोडक्ट्स आराम से खरीदने का मौका देना है. इस सेल में चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर अतिरिक्त छूट मिलेगी, साथ ही बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर्स और No Cost EMI का फायदा भी उठाया जा सकेगा. खास बात यह है कि इस दौरान iPhones समेत कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स को भी भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जाने वाला है.
हाल ही में लॉन्च हुआ Oppo K13 स्मार्टफोन अब सेल में 14,999 रुपये से शुरू हो रहा है. इसकी असली कीमत 17,999 रुपये है. Axis और ICICI बैंक कार्ड्स पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, 6.67 इंच का डिस्प्ले और 7,000mAh की बैटरी मिलती है.
Infinix GT 30 5G+ का प्राइस 19,499 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान इसे 18,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. Axis और ICICI बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा. इसमें 64MP का रियर कैमरा, 13MP का फ्रंट कैमरा और 5,500mAh बैटरी दी गई है.
Redmi का नया फोन 14,999 रुपये के बजाय अर्ली बर्ड डील्स में 13,999 रुपये का हो गया है. Axis, HDFC और SBI कार्ड्स पर 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी. इसमें 50MP का मेन कैमरा, 20MP का सेल्फी कैमरा और 5,110mAh बैटरी दी गई है.
TECNO का यह डिवाइस 19,999 रुपये की कीमत के बजाय अब सिर्फ 17,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा SBI, Axis और HDFC बैंक कार्ड्स पर 2,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. फोन में 64MP का मेन कैमरा, 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 6,000mAh की बैटरी दी गई है.
Samsung का यह फोन भी इस समय काफी किफायती दाम पर मिल रहा है. इसकी असली कीमत 6,249 रुपये है, लेकिन सेल में इसे 5,936 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले, 5,000mAh बैटरी, 50MP का मेन कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: क्या ‘पंचायत’ और क्या ‘गुल्लक’, इस कॉमेडी सीरीज के आगे सब लगने लगेंगे फीके, IMDb ने भी दे दी 9 की रेटिंग