ये हैं भारत में मई 2024 में मिलने वाले बेजोड़ स्मार्टफोन्स की लिस्ट, चुनें एक बेहतरीन मोबाइल फोन

Updated on 10-May-2024
HIGHLIGHTS

यहाँ हम आपको 30,000 रुपये में आने वाले बेस्ट फोन्स के बारे में बताने वाले हैं।

इस लिस्ट में OnePlus 11R से लेकर POCO X6 Pro तक कई फोन्स शामिल हैं।

यहाँ आप इन Mobile Phones के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

30,000 रुपये से कम कीमत वाले फोन का सेगमेंट अक्सर बेस्ट वैल्यू फॉर मनी के अलावा बेस्ट परफॉरमेंस के साथ आने वाले फोन्स के तौर पर देखे जाते हैं। हालांकि, इस महीने यह मामला कुछ बदल गया है। असल इस महीने आपको कुछ ऐसे फोन्स आसानी से इसी बजट में मिल जाने वाले हैं जो कहीं न कहीं फ्लैग्शिप फोन्स जैसे स्पेक्स और फीचर आदि के साथ आते हैं। इन फोन्स में आपको हाई रिफ्रेश रेट, शक्तिशाली प्रोसेसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) और 5जी सपोर्ट मिलता है। इसी कारण इन फोन्स को बेहतरीन फोन्स के तौर पर देखा जा सकता है।

जो फोन्स की लिस्ट हम आपको इस महीने दे रहे हैं, उन सभी में बेजोड़ स्पेक्स और फीचर के अलावा कीमत का बेहतरीन मिश्रण मिलकर इन्हें सबसे शानदार Mobile Phones की श्रेणी में ला खड़ा करता है। आइए जानते है कि आखिर 30000 रुपये की कीमत में आपको May 2024 में कौन कौन से बेस्ट फोन्स मिल जाने वाले हैं। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

भारत में 30,000 रुपये से कम में खरीदने के लिए बेजोड़ मोबाइल फोन

वनप्लस 11आर 5जी

30 हजार से कम कीमत में वनप्लस 11आर 5जी एक असाधारण डील है और अगर इसका फीचर सेट आपकी आवश्यकताओं को पूरा करता है, इसी कारण आप इस फोन को बिना कुछ सोचे समझे केवल खरीद लें। यह फोन काफी हद तक प्रीमियम वनप्लस 11 5G जैसा दिखता है। यह क्वालकॉम के पिछले फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 8GB रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज मॉडल मिल जाता है, जो आपको इसी प्राइस में मिलेगा, जिसका हम यहाँ जिक्र कर रहे हैं।

इस स्टाइलिश फोन में 6.74 इंच का कर्व्ड फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले है, जिसका फुल HD रेजोल्यूशन 2772 x 1240 पिक्सल है। HDR10+ अनुरूप स्क्रीन 10-बिट कलर गैमट, 120Hz रिफ्रेश रेट आदि इस फोन में आपको मिल जाते हैं, इतना ही नहीं, इस फोन में आपको 1450 निट्स का पीक ब्राइट्निस मिल जाता है। OIS के साथ 50MP का प्राथमिक कैमरा बहुत अच्छा काम करता है, और यह 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा सपोर्ट भी इसमें मिलता है। फोन में एक 16MP का फ्रंट कैमरा है।

iQOO Neo 7 Pro 5G

आइकू नियो 7 प्रो स्मार्टफोन की बात करें तो यह फोन भी इस प्राइस रंगे में एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में भी 8GB रैम के साथ 128GB स्टॉरिज मिल जाता है। फोन में एक 6.78-इंच की HDR10+ सपोर्ट वाली FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इतना ही नहीं, फोन में 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन को एंड्रॉयड 13 के साथ FunTouch OS 13 पर पेश किया गया है।

कैमरा की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा OIS के साथ मिलता है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रा वाइड शूटर भी मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। स्मार्टफोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा इस फोन को बेहतरीन वीडियो कॉल और सेल्फ़ी के लिए बेस्ट बनाता है। इसके अलावा iQOO Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

POCO X6 Pro 5G

POCO X6 Pro 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में सबसे बढ़िया बात यह देखी गई है कि यह ज्यादा स्टॉरिज के साथ आता है, इस फोन में आपको 512GB तक की स्टॉरिज सपोर्ट वाला मॉडल भी मिलता है। इसके अलावा फोन MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर से लैस है। फोन में 12GB तक का रैम सपोर्ट भी है।

इस फोन में एक 64MP का Primary Camera मिलता है, यह कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। इसके साथ ही फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इस फोन को Android 14 के अलावा HyperOS पर पेश किया गया है।

Nothing Phone 2a

Nothing Phone 2a भी इस प्राइस में एक बेहतरीन फोन है। इस फोन में एक 6.7-इंच की FHD+ 10-bit AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 1300 निट्स की पीक ब्राइट्निस के साथ आती है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ और एक 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। इस फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा फोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित NothingOS पर पेश किया गया है।

Realme 12 Pro+ 5G

अगर आप ऊपर बताए गए फोन्स को नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप Realme के 12 Pro+ स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं, यह फोन अपने कैमरा के लिए जाना जाता है। फोन में एक 64MP का पेरिस्कोप लेंस मिलता है। यह एक टेलीफोटो लेंस के साथ OIS और 3X Optical Zoom से लैस है।

इसके अलावा फोन में एक 50Mp का अन्य कैमरा भी मिलता है, यह भी OIS सपोर्ट के साथ आता है, इसके अलावा इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलता है। इस फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

Moto Edge 40

यह फोन भी एक बेहतरीन फोन है। इस फोन में एक 6.55-इंच की pOLED डिस्प्ले मिलती है, यह एक Curved Display है जो 10 bit की है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट आपको मिलता है। इसका मतलब है कि इसकी स्क्रीन आपको मक्खन जैसा रेस्पॉन्स देने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें HDR10+ सपोर्ट के साथ 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर मिलता है। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। यह कैमरा OIS सपोर्ट से लैस है, इतना ही नहीं, इस फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा ऑटो फोकस के साथ मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

इस समय आप इन सभी फोन्स को 30000 रुपये की कीमत के अंदर खरीद सकते हैं। यह फोन्स आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में मिल जाने वाले हैं। इनमें से आपको कौन सा फोन सबसे ज्यादा पसंद आया आप हमें कमेन्ट करके बता सकते हैं, इसके अलावा आप कौन से फोन को इस मई 2024 में खरीदने वाले हैं, इसके बारे में हमें कमेन्ट करके बता सकते हैं।

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :