CMF Phone 2 Pro बनाम Vivo T4: 20 हजार के बजट में किसे खरीदना चाहिए? तुलना देखकर जानें

Updated on 01-May-2025

अगर आप 20,000 रुपए के आसपास एक नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो हाल ही में लॉन्च हुए CMF Phone 2 Pro और Vivo T4 के बीच तुलना करना तो बनता ही है। CMF का नया फोन 18,999 से शुरू होता है, जबकि Vivo T4 की कीमत 21,999 रुपए है। दोनों ही फोन्स अपने आप में खास हैं और एक से एक बेहतरीन फीचर्स ऑफर करते हैं। आइए जानते हैं दोनों फोन्स में क्या खास है और कौन-सा आपके लिए बेहतर रहेगा।

CMF Phone 2 Pro बनाम Vivo T4

डिस्प्ले और डिज़ाइन की तुलना

सबसे पहले डिज़ाइन की बात करें तो दोनों ही फोन्स पॉलीकार्बोनेट से बने हैं। CMF फोन चार कलर ऑप्शंस– व्हाइट, ब्लैक, ऑरेंज, लाइट ग्रीन में आता है जबकि Vivo T4 दो कलर ऑप्शंस– एमराल्ड ब्लेज़ और फैंटम ग्रे में मिलता है। दोनों डिवाइसेज की IP रेटिंग में भी थोड़ा अंतर है। CMF में IP54 रेटिंग है, जबकि Vivo T4 को बेहतर IP65 रेटिंग मिली है।

दोनों फोन्स में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले है और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। CMF की ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक है, जबकि Vivo T4 में यह 5,000 निट्स तक जाता है।

परफॉर्मेंस और बैटरी: किसमें कितना है दम

CMF फोन 2 प्रो स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रो चिपसेट के साथ आता है और इसमें 8GB रैम मिलती है। वहीं दूसरी ओर, विवो T4 में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट दिया हुआ है जिसे 12GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है। दोनों फोन में 256GB तक स्टोरेज मौजूद है।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Pro VS Motorola Edge 50 Pro: देखें नए फोन के नए अपग्रेड

बैटरी की बात करें तो CMF Phone 2 Pro में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी तुलना में Vivo T4 में दमदार 7,300mAh बैटरी लगी हुई है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कैमरा: किसकी फोटोग्राफी बेहतर

CMF Phone 2 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP 2x टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। यह फोन 30fps पर 4K वीडियो और 120fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

Vivo T4 में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसमें भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है। सेल्फी के लिए, Vivo T4 में 32MP का फ्रंट कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जबकि CMF में 16MP का सेल्फी कैमरा है जो 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

CMF Phone 2 Pro एंड्रॉइड 15 पर आधारित Nothing OS 3.2 पर चलता है और इसके साथ तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट की गारंटी मिलती है। वहीं Vivo T4 एंड्रॉइड 15-आधारित फनटच OS 15 पर चलता है और इसमें दो OS अपडेट मिलेंगे।

CMF Phone 2 Pro बनाम Vivo T4: कौन बेहतर?

जहां CMF Phone 2 Pro एक किफायती विकल्प के रूप में सामने आता है, वहीं Vivo T4 ज़्यादा पावरफुल बैटरी, ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले और बेहतर फ्रंट कैमरा के साथ आता है। आपकी ज़रूरतें क्या हैं, इस पर निर्भर करता है कि कौन-सा फोन आपके लिए सही रहेगा।

यह भी पढ़ें: Amazon Summer Sale 2025 हुई शुरू: भीषण गर्मी से बचने के लिए बेहद सस्ते में घर ले जाएं टॉप क्लास AC, मिल रही गजब की छूट

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :