CMF Phone 2 Pro vs Oppo K13: 20 हजार से कम में किसका पलड़ा भारी? तुलना देखकर जानिए किसे खरीदना चाहिए

Updated on 30-Apr-2025

स्मार्टफोन बाजार में एक नई टक्कर देखने को मिल रही है, जहां Nothing के सब-ब्रांड CMF ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपए रखी गई है और यह फोन अपने शानदार कैमरा, परफॉर्मेंस और नए ड्यूल-टोन डिजाइन के कारण चर्चा में है। वहीं, दूसरी ओर Oppo K13 5G भी हाल ही में लॉन्च हुआ है जो अपनी दमदार बैटरी और गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए तेजी से पॉपुलर हो रहा है। अगर आप भी 20,000 रुपए के अंदर की कीमत में एक फीचर्स से भरपूर स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो तुलना देखकर जानिए दोनों फोन्स के बीच कौन बेहतर है।

CMF Phone 2 Pro vs Oppo K13: डिजाइन और डिस्प्ले

CMF Phone 2 Pro इस साल कई डिजाइन अपग्रेड्स के साथ आया है। इसकी मोटाई केवल 7.8mm है और वजन 185 ग्राम है। इसमें ड्यूल-टोन बैक पैनल, एल्यूमीनियम कैमरा रिंग्स, स्क्रू और एक नई “Essential Key” दी गई है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है। वहीं, Oppo K13 मॉडल 8.5mm पर थोड़ा मोटा और 208 ग्राम पर थोड़ा भारी है। इसका बिल्ड प्लास्टिक का है लेकिन इसमें IP65 वॉटर रेसिस्टेंस दी गई है, जो इसे CMF से थोड़ा ज्यादा टिकाऊ बनाती है।

डिस्प्ले की बात करें तो CMF Phone 2 Pro में 6.77 इंच की फ्लेक्सिबल AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देती है। जबकि Oppo K13 में 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है, लेकिन इसकी ब्राइटनेस केवल 1200 निट्स तक है। इस लिहाज से CMF फोन 2 प्रो बेहतर डिस्प्ले ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें: Realme की 7वीं एनिवर्सरी पर बंपर सेल अनाउंस, स्मार्टफोन्स पर बारिश की तरह बरसेंगे ऑफर्स, छूट ही छूट!

CMF Phone 2 Pro vs Oppo K13: परफॉर्मेंस और बैटरी

CMF फोन 2 प्रो में MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर है, जिसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। साथ ही इसमें 16GB तक की वर्चुअल रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी भी दी गई है। दूसरी ओर, Oppo K13 में Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

बैटरी की बात करें तो CMF में 5000mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि Oppo K13 में 7000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी के मामले में Oppo K13 ज्यादा दमदार साबित होता है।

CMF Phone 2 Pro vs Oppo K13: कैमरा

CMF फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड और 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं, फोन में आगे की तरफ 16MP सेल्फी शूटर मिलता है।

इसकी तुलना में, Oppo K13 में ड्यूल कैमरा सेटअप है, जो 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें भी 16MP का कैमरा दिया गया है। इस मामले में CMF का कैमरा सेटअप ज्यादा एडवांस माना जा सकता है।

CMF Phone 2 Pro vs Oppo K13: कीमत

CMF Phone 2 Pro की शुरुआती कीमत 18,999 रुपए (128GB) है, जबकि Oppo K13 की कीमत 17,999 रुपए (128GB) रखी गई है।

CMF Phone 2 Pro vs Oppo K13: कौन बेहतर?

अगर आप बेहतर कैमरा, हल्का डिजाइन और ब्राइट डिस्प्ले चाहते हैं, तो CMF Phone 2 Pro आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। वहीं, अगर आपकी प्राथमिकता बड़ी बैटरी और गेमिंग परफॉर्मेंस है, तो Oppo K13 एक मजबूत दावेदार है।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Pro आज भारत में देगा दस्तक, लॉन्च से पहले ही जान लें स्पेक्स-फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :