भारत के स्मार्टफोन बाजार में एक नए CMF Phone ने धमाकेदार एंट्री मारी है। इस फोन में पिछले फोन के मुकाबले कई अपग्रेड देखने को मिलते हैं। हालांकि, डिजाइन के मामले में कंपनी ने अपनी परंपरा को ही जारी रखते हुए इस फोन को लॉन्च किया है, इसमें भी पिछले CMF Phone 1 कैसे ही स्क्रू और अलग से एक्सेसरीज़ मिलते हैं। CMF Phone के नए मॉडल के लॉन्च के साथ मिड-रेंज बाजार में मानो एक हलचल सी मच गई है। हालांकि, बाजार में Nothing Phone 3a भी है, जो इस प्राइस रेंज में आपको मिल जाता है। यहाँ हम इन दोनों एक ही कंपनी के दो फोन्स की तुलना करने वाले हैं। आपको यह तुलना देखकर इस बात का सही अंदाजा हो जाने वाला है कि आपके लिए कौन सा फोन कम प्राइस में बेहतरीन हो सकता है। हम यहाँ CMF Phone 2 Pro के साथ Nothing Phone 3a की तुलना में इन दोनों फोन्स के कैमरा, डिजाइन, डिस्प्ले, परफॉरमेंस और बैटरी के साथ साथ प्राइस की भी तुलना देखने वाले हैं। आइए शुरू करते हैं और जानते है कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
CMF Phone 2 Pro के डिजाइन को देखा जाए तो यह CMF Phone 1 से काफी मिलता जुलता है। इस फोन को IP54 रेटिंग पर लॉन्च किया गया है, इस कारण फोन स्प्लैश प्रूफ भी बन जाता है, इस फोन में आपको वाटर रेसिस्टेंट क्षमता भी मिलती है। इसके अलावा फोन के कवर को हटाकर एक नया कवर भी इसके साथ जोड़ा जा सकता है। CMF Phone 2 Pro केवल और केवल 7.8mm का है।
Nothing Phone 3a को देखते हैं तो पता चलता है कि यह फोन केवल 8.4mm का है। इसमें आपको फ्रन्ट पर Panda Glass मिलता है। फोन का फ्रेम प्लास्टिक का है, और यह ग्लास बैक से निर्मित है। IP64 होने के चलते इस फोन में डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट क्षमता भी मिलती है। यह फोन एक ट्रैन्स्पैरन्ट फोन है। इसमें 3 LED लाइट स्ट्रिप मिलती हैं। यह लाइट नोटिफिकेशन, कैमरा फिल लाइट के काम आती हैं।
CMF Phone 2 Pro में एक 6.77-इंच की डिस्प्ले मिलती है, यह एक ऑल्वीज़-ऑन डिस्प्ले है, इसमें Ultra HD Image Support मिलता है। फोन में मौजूद यह डिस्प्ले AMOLED, 1B Colors, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 3000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। आपको यहाँ बताते चलते हैं कि Nothing Phone 3a में भी हूबहू यही डिस्प्ले मिलती है। सी कारण इन फोन्स में डिस्प्ले को लेकर कोई अंतर नजर नहीं आता है।
CMF Phone 2 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर मिलता है जो 4nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसमें Mali-G615 MC2 GPU भी मिलता है। इस फोन में कंपनी ने एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट दिया है, और इसमें NothingOS 3.2 का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी इस फोन में 3 बड़े एंड्रॉयड अपडेट देने का दावा कर रही है। दूसरी ओर, अगर Nothing Phone 3a की बात करें तो यह फोन क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। Nothing के इस फोन में आपको Adreno 710 GPU भी मिलता है। इस फोन में भी NothingOS 3.1 पर आधारित एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है। यह फोन भी 3 साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट के साथ आता है।
CMF Phone 2 Pro में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। यह फोन एक 50MP का वाइड सेन्सर से लैस है। इस फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। CMF Phone में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। दूसरी ओर, अगर Nothing Phone 3a को देखा जाए तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का वाइड कैमरा मिलता है, यह 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस से भी लैस है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
CMF Phone 2 Pro में कंपनी ने एक 5000mAh की बैटरी को जगह दी है, यह बैटरी 33W की Wired और 5W की Reverse Wired चार्जिंग क्षमता से लैस है। इस फोन को आप व्हाइट, ब्लैक, ऑरेंज और लाइट ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं। Nothing Phone 3a को देखा जाए तो इस फोन में भी एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, हालांकि, इसमें 50W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। इस फोन ओ आप ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।
CMF Phone 2 Pro का प्राइस 18,999 रुपये से शुरू होता है, ये प्राइस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल का है, हालांकि, फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं। दूसरी ओर, Nothing Phone 3a को देखते हैं तो यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 24,999 रुपये के प्राइस में आता है। फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 26,999 रुपये में मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp में मैसेज का रिप्लाई करना होने वाला और मजेदार, इस फीचर की मदद से खुलकर कह पाएंगे दिल की बात