अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर इस समय साल की सबसे बड़ी सेल चल रही है और स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट देखने को मिल रहे हैं. कई लोग नए मोबाइल ऑर्डर कर भी चुके हैं। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी कुछ यूजर्स को चिंता है, क्योंकि पिछली सेल्स के दौरान नकली स्मार्टफोन, सेकंड-हैंड डिवाइस या ऐसे फोन मिलने की शिकायतें सामने आई थीं जो बॉक्स खोलते ही काम करना बंद कर देते थे.
ऐसे मामलों से बचने और खरीदे गए फोन की असलियत जांचने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक खास सुविधा दी है, जिसे संचार साथी पोर्टल कहा जाता है. इसके जरिए आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपका फोन असली है या नकली.
हर मोबाइल फोन के पास एक यूनिक 15 अंकों का IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर होता है. इसी नंबर के जरिए आप फोन की ऑथेंटिसिटी वेरिफाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका आसान तरीका.
वेबसाइट खुलने के बाद होमपेज पर दिए गए Citizen Centric Services सेक्शन में जाएं.
यहां आपको Know Genuineness Of Your Mobile Handset का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होगा ताकि आपके नंबर पर OTP प्राप्त हो सके.
OTP एंटर करते ही आप आगे की प्रक्रिया पर पहुंच जाएंगे.
अब यहां पर अपने स्मार्टफोन का 15 डिजिट वाला IMEI नंबर डालें और सबमिट बटन दबाएं.
इसके तुरंत बाद आपके डिवाइस से जुड़ी अहम जानकारियां जैसे फोन की कंडीशन, ब्रांड, मॉडल और मैन्युफैक्चरर का नाम स्क्रीन पर दिख जाएगा.
इससे आपको साफ हो जाएगा कि आपका फोन असली है या किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका है.
अगर आप चाहें तो इस काम के लिए संचार साथी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जो Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है. वहीं, अपने फोन का IMEI नंबर देखने के लिए आपको सिर्फ डायलर पर *#06# दबाना होगा. फेस्टिव ऑफर्स में स्मार्टफोन खरीदते समय यह छोटा सा स्टेप आपको बड़े नुकसान से बचा सकता है.
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।