20 हजार रुपये में ये हैं 5 सबसे बेहतरीन वाटरप्रूफ मोबाइल फोन, देख डालो पूरी लिस्ट

Updated on 07-Apr-2025

किसी भी इलेक्ट्रॉनिक या इलेक्ट्रिक डिवाइस का सबसे बड़ा दुश्मन पानी होता है। इस लिस्ट में स्मार्टफोन भी आते हैं। पानी किसी भी स्मार्टफोन को झट में खराब करने का दमखम रखता है। हालांकि, शुक्र है कि आजकल स्मार्टफोन्स ब्रांडस ऐसे फोन्स लाने लगे हैं जो वाटर-रेसिस्टेंट क्षमता के साथ आते हैं। अलग अलग रेटिंग के साथ आने वाले फोन्स अलग अलग तरह से पानी से प्रोटेक्शन प्रदान करते हैं। आजकल सस्ते और मिड-रेंज फोन्स को कंपनी IP68 और IP69 के सर्टिफिकेशन के साथ पेश करने लगी हैं। अगर आप भी इस रेटिंग के साथ आने वले एक फोन को 20000 रुपये के अंदर खरीदना चाहते हैं तो आइए जानते है कि आप किन फोन्स को खरीद सकते हैं। हमने आपके लिए इस क्षमता वाले कुछ फोन्स की एक लिस्ट तैयार की है।

Realme P3 5G
Price: 16,999 रुपये से शुरू
IP69 रेटिंग

वाटर-रेसिस्टेंट क्षमता: इस फोन को लगभग लगभग 30 मिनट के आसपास के समय तक 2.5 मीटर गहरे पानी में रखा जा सकता है। इसके अलावा इसे हाई-प्रेशर वाले जेट आदि पर भी टेस्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें: ये लो जी गर्मियाँ शुरू और लग गया एसी का सबसे बड़ा मेला! सस्ते में घर बन जाएगा शिमला, आप भी लग जाओ लाइन में

इस फोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको स्नैपड्रैगन Gen 4 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में आपको Realme UI 6.0 पर आधारित एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है। फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है, जो 50MP के OIS मेन और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर से लैस है। फोन में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा, एक 6000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

POCO X7 5G
Price: 18,999 रुपये से शुरू
IP69 रेटिंग

वाटर रेसिस्टेंट क्षमता: Realme P3 के जैसे ही POCO के इस फोन में भी आपको वही क्षमता मिलती है।

इस फोन में आपको एक 6.67-इंच की AMOLED दस्पले मिलती है, यह एक 1.5K रेजोल्यूशन से लैस डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इस फोन में आपको डिस्प्ले पर Gorilla Glass Victus 2 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर मिलता है। POCO के इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। इसके अलावा इस फोन में एक 20MP का सेल्फ़ी कैमरा एक 45W की फास्ट चार्जिंग वाली 5500mAh की बैटरी मिलती है।

Motorola Edge 50 Fusion
Price: 19,999 रुपये से शुरू
IP68 रेटिंग

वाटर-रेसिस्टेंट क्षमता: इस फोन को 30 मिनट के लिए आप 1.5 मीटर पानी में रख सकते हैं, ऐसा करने पर भी इसे पानी से कोई खतरा नहीं होता है।

इस फोन में आपको एक 6.7-इंच की Curved pOLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में आपको FHD+ रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन मिलती है, यह 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस है, इसमें गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Motorola Edge 60 Fusion

यह कंपनी का लेटेस्ट लॉन्च है। इस फोन की कीमत 22,999 रुपये है। इस फोन को IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया था, इसमें MIL-STD-810H Military Grade Durability सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है। इस फोन में आपको 6.67-इंच की Quad Curved pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है। डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, इसमें डिस्प्ले पर Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन भी मिलता है। फोन में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर मिलता है।

इसके अलावा Motorola के इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा भी दिया जा रहा है, फोन में एक 13MP का दूसरा अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक अन्य सेन्सर के तौर पर एक लाइट सेन्सर है। इस फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। Motorola Edge 60 Fusion में आपको एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।

यह भी पढ़ें: बिना दीवार तोड़े या ड्रिलिंग के घर हो जाएगा शिमला जैसा ठंडा, अभी खरीद लें ये 5 पोर्टेबल एसी, कम कीमत में देते हैं सुपर कूलिंग

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :