अगस्त होने वाला है खास, Google, Vivo समेत इन फोन की होंगी धमाकेदार एंट्री, देखें लिस्ट

Updated on 01-Aug-2025

जुलाई 2025 में Nothing Phone (3), Samsung Z Fold 7 और Vivo X200 FE जैसे फ्लैगशिप फोन लॉन्च हुए हैं. इस धमाके के बाद अगस्त भी टेक यूजर्स के लिए काफी एक्साइटिंग रहने वाला है. यह महीना सितंबर की बड़ी लॉन्च विंडो यानी Techtember से ठीक पहले का वक्त है.

कंपनियां अपनी पकड़ मज़बूत करने में जुट गई हैं. Google, Vivo, Oppo और Infinix जैसे ब्रांड्स अपनी नई पेशकशों के साथ बाजार में उतरने को तैयार हैं. यहां अगस्त 2025 में लॉन्च होने वाले टॉप स्मार्टफोन की लिस्ट आपको बता रहे हैं.

Google Pixel 10 Series

Google ने अपनी बहुप्रतीक्षित Pixel 10 सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. यह लॉन्च इवेंट 20 अगस्त को न्यूयॉर्क में होगा, जबकि भारत में इसका अनावरण 21 अगस्त को किया जाएगा. इस बार भी Pixel 10 लाइनअप में चार मॉडल देखने को मिल सकते हैं, जिसमें एक नया Pixel Fold भी शामिल होगा. साथ ही Pixel Watch 4 और शायद नए Pixel Buds भी पेश किए जाएंगे.

Pixel Watch 4 के पुराने डिज़ाइन को बनाए रखते हुए बेहतर बैटरी मिलने की उम्मीद है. Pixel 10 Pro और 10 Pro XL में बेहतर हार्डवेयर अपग्रेड्स की चर्चा है, हालांकि कुछ पुराने फीचर्स भी जारी रह सकते हैं.

Vivo V60

Vivo ने भारत में अपनी V60 सीरीज़ को लेकर टीजर जारी कर दिए हैं. इस फोन को 12 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. V60 की खासियत इसका Wedding Photography Mode और AI आधारित फोटोग्राफी टूल्स हो सकते हैं जो भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: 6.67-इंच AMOLED
  • चिपसेट: Snapdragon 7 Gen 4
  • ड्यूरैबिलिटी: IP68 और IP69 रेटिंग के साथ वॉटर-डस्ट रेज़िस्टेंट

Oppo K13 Turbo

Oppo पहली बार भारत में अपनी K-सीरीज़ का Turbo एडिशन लॉन्च कर रहा है. K13 Turbo और K13 Turbo Pro दोनों मॉडल मिड-अगस्त में आ सकते हैं. ये स्मार्टफोन 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आएंगे.

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

  • K13 Turbo: MediaTek Dimensity 8450
  • Turbo Pro: Snapdragon 8s Gen 4
  • संभावित कीमत: ₹27,000 से ₹40,000

Infinix GT 30 5G+

Infinix GT सीरीज़ में नया GT 30 5G+ मॉडल पेश किया जा सकता है, जो खासतौर पर गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें कस्टमाइजेबल LED लाइटिंग और शोल्डर ट्रिगर बटन होंगे.

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

  • 90fps सपोर्ट: BGMI जैसे गेम्स के लिए
  • चिपसेट: MediaTek Dimensity (संभावित)
  • संभावित कीमत: ₹20,000 से कम

यह भी पढ़ें: UPI को लेकर बड़ा अपडेट, बिना पिन डाले ही हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे काम करेगा नया सिस्टम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :