दिवाली की शॉपिंग का बिगुल बज चुका है और अगर आप इस मौके पर एक नया प्रीमियम आईफोन खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. भले ही नया iPhone 17 बाजार में आ चुका है, लेकिन इस दिवाली सेल्स का असली ‘हीरो’ पिछले साल का फ्लैगशिप, iPhone 16 Pro बना हुआ है.
Flipkart से लेकर Croma तक, हर जगह इस पर ऐसे जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहे हैं कि यह एक ‘स्मार्ट बाय’ बन गया है. तो क्या आपको नया iPhone 17 छोड़, 16 Pro खरीदना चाहिए? आइए, जानते हैं कहां मिल रही है सबसे बेस्ट डील और क्या यह फोन आज भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
तो चलिए, सबसे पहले यह देखते हैं कि आपको सबसे ज्यादा बचत कहां होगी. हमने आपके लिए सभी बड़े रिटेलर्स के ऑफर्स की एक लिस्ट तैयार की है.
Flipkart पर सबसे बड़ी छूट: ऑनलाइन रिटेलर्स में सबसे बड़ा डिस्काउंट Flipkart दे रहा है. यहां iPhone 16 Pro का 256GB वैरिएंट 1,19,900 रुपये की जगह 1,04,999 रुपये में मिल रहा है. इतना ही नहीं, अगर आपके पास Axis बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी, जिससे प्रभावी कीमत 1,00,999 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा, पुराने फोन के बदले 61,900 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी है.
Croma का ऑफलाइन भरोसा: अगर आप ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन स्टोर से खरीदना पसंद करते हैं, तो Croma एक अच्छा ऑप्शन है. यहां वही 256GB वैरिएंट 1,13,490 रुपये में मिल रहा है.
Vijay Sales का बैंक ऑफर: विजय सेल्स पर iPhone 16 Pro की कीमत 1,14,900 रुपये है, लेकिन यहां ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट उपलब्ध है.
Reliance Digital पर क्या है खास?: रिलायंस डिजिटल पर कीमत 1,19,900 रुपये के करीब है, जो Apple की ऑफिशियल कीमत है, लेकिन यहां लिमिटेड-टाइम कैशबैक और बंडल ऑफर्स मिल सकते हैं.
BigBasket का सरप्राइज: दिलचस्प बात यह है कि इस दिवाली BigBasket ने भी आईफोन बेचना शुरू कर दिया है! यहां 128GB वैरिएंट की कीमत 99,990 रुपये है, जो इसे Apple की प्रीमियम स्मार्टफोन रेंज में सबसे किफायती ऑप्शन में से एक बनाता है.
अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि जब iPhone 17 Pro बाजार में है, तो क्या एक साल पुराना 16 Pro खरीदना समझदारी है? इसका जवाब है बिल्कुल! iPhone 16 Pro आज भी एक बेहद पावरफुल और कैपेबल फोन है. इसमें 6.3-इंच की शानदार सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, जो प्रोमोशन टेक्नोलॉजी और 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसका टाइटेनियम फ्रेम और मैट टेक्सचर्ड ग्लास इसे एक प्रीमियम फील देता है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो, यह A18 Pro चिप पर चलता है, जो आज भी सबसे तेज प्रोसेसर्स में से एक है. और सबसे बड़ी बात है Apple का सॉफ्टवेयर सपोर्ट. इस फोन को अगले कई सालों तक iOS के अपडेट्स मिलते रहेंगे, जिससे यह सिक्योर और अप-टू-डेट बना रहेगा. iPhone 17 Pro की तुलना में, यह लगभग 90% फीचर्स काफी कम कीमत पर दे रहा है, जो इसे इस फेस्टिव सीजन की सबसे ‘वैल्यू-फॉर-मनी’ फ्लैगशिप डील बनाता है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर, अब अकाउंट से जुड़ेगा Facebook प्रोफाइल, जानें क्या होगा फायदा