IP68-rated smartphones
Holi 2025: होली का त्योहार अब बस आने ही वाला है और यह अपने साथ जश्न का उत्साह लेकर आता है। हालांकि, रंगों और पानी से भरे वातावरण के बीच अक्सर हमारे स्मार्टफोन्स खराब होने का खतरा रहता है। हममें से कई लोग होली के त्यौहार के दौरान अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें प्लास्टिक की परतों में लपेटते हैं। लेकिन अब, स्मार्टफोन मेकर्स ने अपने डिवाइसेज को IP68 रेटिंग के साथ बनाना शुरू कर दिया है, जिससे वो पानी और रंग से खराब न हों।
अगर आप भी होली के लिए कोई ऐसा ही फोन लेना चाहते हैं जिसे आप बेफिक्र होकर होली के दिन इस्तेमाल कर सकें, तो यहां आप कुछ बेहतरीन IP68-रेटेड स्मार्टफोन्स की लिस्ट देख सकते हैं जिनमें मिड-रेंज और प्रीमियम दोनों ऑप्शंस शामिल हैं।
यह डिवाइस धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटेड है, जो इसे होली के लिए एकदम परफेक्ट बनाता है। इस फोन में 6.77-इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के मामले में यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। ऑप्टिक्स के लिए फोन में 50MP मेन OIS लेंस और एक 50MP वाइड-एंगल लेंस है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर सेल्फ़ी के लिए भी एक 50MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस दिया है। इसके बाद, Vivo V50 एक 6000mAh की बैटरी पर चलता है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Aashram Season 3 Part 2 में जोरदार लगी बॉबी देओल की एक्टिंग? तो यकीनन उनकी इन 4 फिल्मों के भी हो जाएंगे फैन
इस फोन में सेगमेंट की पहली क्वाड-कर्व्ड एज फ़्लो 6.83-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस देती है। इसके बाद आते हैं परफॉर्मेंस पर, तो यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 5G चिपसेट से लैस है। कैमरा डिपार्टमेंट में एक 50MP OIS मेन कैमरा शामिल है। आगे की तरफ सेल्फ़ी के लिए एक 16MP कैमरा दिया गया है। रियलमी पी3 प्रो एक 6000mAh बैटरी पर चलता है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट का एक खास फीचर IP68 रेटिंग है, जो इसे होली-रेडी फोन्स के लिए एक किफायती ऑप्शन बनाता है।
यह फोन 6.7-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC से पॉवर मिलती है। इसमें बैक पर एक ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। फोन के फ्रन्ट पर सेल्फ़ी के लिए 32MP का कैमरा है। इसमें 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी है जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह होली के लिए एक बढ़िया चॉइस है और रंगों से भरे जश्न के लिए पूरी तरह तैयार है।
सैमसंग गैलेक्सी एस25 एक 6.2-इंच FHD+ AMOLED पैनल के साथ आता है जो 120Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट से अपनी पावर लेता है और इसमें एक 4000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा के मामले में यह स्मार्टफोन एक 50MP OIS रियर कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 10MP टेलीफ़ोटो लेंस के साथ आता है। यह डिवाइस धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 सर्टिफाइड भी है। वॉटर-रेसिस्टेंट डिजाइन और और पावरफुल फीचर्स के साथ यह होली में शाइन करने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: 27 मार्च को इंडिया में होगा गर्दा-गर्दा! आ रहा तोडू फीचर्स वाला ये नया धुरंधर स्मार्टफोन, देखें डिटेल्स
आईफोन 16e एक 6.1-इंच ओलेड डिस्प्ले के साथ आता है जो 60Hz रिफ्रेश रेट देती है। अब इसमें एक एलुमिनियम बॉडी है और साथ ही सुरक्षा के लिए फेस आईडी भी शामिल है। यह डिवाइस A18 चिप और 8GB रैम से लैस है और Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है। यूजर्स इसमें फ़ोटोज़ को क्लीन अप कर सकते हैं, नैचुरल लैंग्वेज के साथ इमेजेस सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा यह एक्शन बटन के साथ आता है और धूल और पानी से बचाव के लिए IP68-रेटेड भी है, जिससे आप बिना चिंता किए होली के जश्न का आनंद ले सकते हैं।