Redmi 15 के लॉन्च होते ही गिरे चार-चार फोन्स के दाम, कौड़ियों के भाव मिल रहे सब के सब, ऐसे उठाएं फायदा

Updated on 19-Aug-2025

शाओमी ने अपने नए Redmi 15 5G मोबाइल के लॉन्च के साथ ग्लोबल इनोवेशन के 15 साल और भारत में 11 साल पूरे कर लिए हैं. यह स्मार्टफोन किफायती सेगमेंट में लॉन्च हुआ है लेकिन इसका डिज़ाइन फ्लैगशिप मॉडल्स से प्रेरित है. इसमें पावरफुल स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर, एआई-पावर्ड फीचर्स और अन्य शामिल हैं. इन दमदार फीचर्स के साथ-साथ कंपनी ने इस फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी लगाई है, जो दिन भर आराम से चलती है. यह फोन 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश हुआ है. इसे 28 अगस्त से अमेज़न से खरीदा जा सकेगा.

नए रेडमी फोन के लॉन्च के साथ ही इसकी पिछली जनरेशन्स की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है, जो इसी प्राइस सेगमेंट में आते हैं. अगर आप 15 हजार रुपए के अंदर एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आइए आपको उन स्मार्टफोन्स की प्राइस कट डील्स के बारे में सबकुछ डिटेल में बताते हैं.

Redmi Note 14 5G

यह स्मार्टफोन दिसंबर 2024 में भारत में लॉन्च हुआ था. इस समय इसका 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट Amazon India पर 36% के भारी डिस्काउंट के बाद केवल 11,499 रुपए में मिल रहा है. इसे Hawaiian Blue कलर में खरीदा जा सकता है. इस पर कोई खास बैंक ऑफर तो नहीं है लेकिन हां, आप इसे नो-कॉस्ट EMI पर जरूर खरीद सकते हैं. इसके अलावा, Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 344 रुपए तक का कैशबैक भी मिल सकता है.

यह फोन सेगमेंट की सबसे बड़ी 6.79-इंच डिस्प्ले के साथ आता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE प्रोसेसर है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP प्रो ग्रेड कैमरा मिलता है.

यह भी पढ़ें: TVF की ये 6 वेब सीरीज देख ली तो भूल जायेंगे Gullak वाले ‘मिश्रा जी की पड़ोसन’.. तीसरी वाली देखकर गिर गिर के हंसेगा पूरा परिवार

Redmi 13 5G

दूसरे नंबर पर है रेडमी का एक साल पुराना Redmi 13 मोबाइल फोन, जो फिलहाल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सस्ता मिल रहा है. इसे कंपनी इस समय 21,999 रुपए की MRP के बजाए केवल 16,177 रुपए में ऑफर कर रही है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर 5% का कैशबैक मिल सकता है. अगर आपको किश्तों पर फोन खरीदना है तो EMI प्लान 569 रुपए प्रतिमाह से शुरू होते हैं. इतना ही नहीं, यहां आपको 13,550 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. यह ऑफर हैंडसेट के 6GB+128GB वेरिएंट पर चल रहा है.

रेडमी 13 5जी एक 6.67-इंच डिस्प्ले, 50MP रियर कैमरा और 5110mAh बैटरी से लैस है.

Redmi Note 13 5G

Redmi Note लाइनअप का यह मॉडल अभी फ्लिपकार्ट पर 14,499 रुपए में लिस्टेड है. यह डील 6GB+128GB वेरिएंट पर उपलब्ध है. इस पर भी ग्राहक रेडमी 13 की तरह 5% कैशबैक पा सकते हैं. हालांकि, इस पर कोई एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध नहीं है. यहां 510 रुपए प्रतिमाह पर EMI का ऑप्शन मौजूद है.

इस फोन में भी फ्रंट पर 6.67-इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह 5000mAh बैटरी पर चलता है और तस्वीरें लेने के लिए इसमें 108MP का बैक कैमरा मिलता है.

Redmi Note 12 Pro+ 5G

रेडमी नोट 12 प्रो+ की डील अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर नहीं बल्कि शोपिंग साइट क्रोमा पर चल रही है. इस फोन का 8GB रैम + 256GB वर्जन 23,794 रुपए की कीमत में लिस्टेड है. इसके EMI ऑप्शन्स 1,120 रुपए प्रति माह से शुरू होते हैं.

अब बात करें स्पेक्स की तो यह फोन 6.67 इंच की प्रो एमोलेड डिस्प्ले से लैस है. यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट पर चलता है. कैमरा के मामले में यह डिवाइस 200MP के हाई रेजोल्यूशन सेंसर के साथ आता है. इसमें 4980mAh की बैटरी लगी हुई है जो 120W चार्जिंग सपोर्ट देती है.

यह भी पढ़ें: Mirzapur वाले गुड्डू भैया की नई सीरीज का ऐलान, क्राइम-थ्रिलर में इस एक्ट्रेस के साथ लीड रोल में आएंगे नज़र, देखें फर्स्ट लुक

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :