Vivo V50e को क्यों खरीदना चाहिए इन 10 पॉइंट्स में जान लें

Updated on 24-Apr-2025

इस साल की शुरुआत में Vivo V50 के लॉन्च के गवा हम सभी बने थे, इस फोन में आपको नए कैमरा फीचर मिलते हैं, इसके अलावा इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है। हालांकि, अभी हाल ही में इस सीरीज में कंपनी ने अपने नए फोन को लॉन्च किया जिसे हम Vivo V50e के तौर पर जानते हैं, यह फोन 28,999 रुपये के शुरुआती प्राइस में लॉन्च किया गया था। हालांकि, एक बड़ा सवाल यहाँ यह उठता है कि आखिर इस फोन को आपको खरीदना चाहिए कि नहीं? मैं आपको 10 पॉइंट्स में यह समझाने वाला हूँ कि आखिर आपको इस फोन को क्यों खरीदना चाहिए। आइए जानते है कि इस फोन को आपको क्यों खरीदना चाहिए।

10 पॉइंट्स में समझें इस फोन की खासियत

आप इन 10 पॉइंट्स में समझ सकते है कि Vivo V50e की सबसे बड़ी खासियतें क्या हैं, इसके बाद आपको इस फोन को खरीदना चाहिए कि नहीं इस बारे में अच्छे से ज्ञान हो जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: खटारा कूलर मिनटों में बन जाएगा AC, कमाल ही कर देगा ये 150 रुपये का डिवाइस, अभी से मिलने लग जाएगी शिमला वाली कूलिंग, ट्राई नहीं करना चाहेंगे

Vivo V50e का डिजाइन

Vivo V50e के डिजाइन को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में आपको एक स्लिम प्रोफाइल मिलता है। इसके अलावा यह काफी लाइट वेट है, इसी कारण यूजर्स इसे पसंद करने वाले हैं। फोन को कंपनी ने दो कलर वैरिएन्ट में उतारा है, इसे आप Sapphire Blue और Pearl White कलर में खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको IP68 और IP69 रेटिंग भी मिलती है।

Vivo V50e का डिस्प्ले

Vivo V50e में एक 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इसमें 1800 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ साथ HDR10+ के अलावा Widevine L1 सर्टिफिकेशन मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको वाईब्रेन्ट विसुअल भी मिलते हैं।

Vivo V50e का कैमरा

Vivo V50e स्मार्टफोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 50MP का Sony IMX882 सेन्सर मिलता है, जो OIS के साथ आता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। इस फोन में आपको ZEISS का कैमरा नहीं मिलता है। ऐसे में आपको कैमरा में ज्यादा कुछ नया नहीं मिलने वाला है।

Vivo V50e का परफॉरमेंस

Vivo V50e स्मार्टफोन में Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। इसी प्रोसेसर को Vivo V40e में भी देखा जा चुका है। यह प्रोसेसर भी आपके डेली के सभी कामों के करने में सक्षम है। मल्टीटास्किन्ग आदि इस फोन पर अच्छी है।

Vivo V50e का सॉफ्टवेयर

इस फोन को कंपनी ने FuntouchOS 15 के साथ एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया है। फोन में कई दमदार फीचर भी मिलते हैं। इस फोन के साथ आपको कुछ ब्लोटवेयर मिलने वाला है। यह आपके अनुभव में बाधा हो सकता है। लेकिन इसके बाद भी आपको इससे अच्छा अनुभव होता है।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro को सस्ते में खरीदना का सुनहरा मौका, अभी चेक करें ये डील

Vivo V50e में रैम और स्टॉरिज

Vivo के इस फोन को कंपनी ने 8GB की रैम और 2 स्टॉरिज ऑप्शन यानि 128GB और 256GB स्टॉरिज पर लॉन्च किया है। इस स्टॉरिज के साथ आपको काफी जगह मिल जाती है, इसी के द्वारा आप फोन में काफी ऐप्स को एक साथ रख सकते हैं और उन्हें इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस फोन में आपको कई AI Feature भी मिलते हैं।

Vivo V50e की बैटरी और चार्जिंग क्षमता

Vivo V50e स्मार्टफोन में एक 5600mAh की बैटरी मिलती है जो आपका एक दिन आराम से निकाल सकती है। इस फोन की बैटरी के साथ आपको 90W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है जो इसे 45 मिनट के भीतर ही फुल चार्ज करने की क्षमता रखती है।

Vivo V50e के AI Feature

Vivo के इस पहन में आपको कई AI फीचर मिलते हैं। आपको इसमें कैमरा के साथ कई AI Feature मिलते हैं, जैसे आपको AI Eraser 2.0, AI Photo Enhancer, AI Image Expander और अन्य काफी कुछ मिल जाता है। इसके अलावा इसके अन्य AI Features में आपको AI Note Assist, Gemini Integration, AI Transsript Assist, Circle to Search और अन्य बहुत कुछ मिलता है।

Vivo V50e का प्राइस

Vivo V50e को इंडिया के बाजार में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ मात्र 28,999 रुपये के प्राइस में खरीदा जा सकता है। इस समय आप इस फोन को Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं। यह फोन इस प्राइस में आपको क्या क्या दे रहा है, इसके बारे में आप जानते ही है।

Vivo V50e को क्यों खरीदना चाहिए?

अगर आप अपने लिए एक दमदार दिखने वाले फोन को खोज रहे है, इसका कैमरा भी अच्छा है, परफॉरमेंस के मामले में भी यह फोन दमदार होना चाहिए, इसके अलावा बैटरी भी अच्छी होनी चाहिए। अगर ऐसा ही आप ही सोचते हैं तो आपको Vivo V50e को अभी के अभी खरीद लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: एंटरटेनमेंट का फुल डोज़: फ्री Netflix देने वाले Jio, Airtel और Vi के रिचार्ज प्लान, कौन-सा है सबसे सस्ता?

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :