आने वाली है शिमला वाली सर्दी.. गैस या बिजली, घर के लिए कौन सा गीजर रहेगा बेस्ट, 5 पॉइंट्स में समझ लें पूरा गुणा-गणित

Updated on 15-Oct-2025

सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है और आने वाले दिनों में तापमान और भी बहुत ज्यादा गिरने वाला है. ऐसे में ज्यादातर लोगों को रोजाना गर्म पानी की जरूरत महसूस होती है. हर बार गैस पर पानी गर्म करना न तो सुविधाजनक होता है और न ही सुरक्षित. ऐसे में बेहतर विकल्प है कि आप अपने घर के लिए एक वॉटर हीटर या गीजर खरीद लें.

अब सवाल उठता है कि मार्केट में मौजूद ढेरों गीजरों में से कौन-सा मॉडल आपके घर के लिए सही रहेगा. बाजार में मुख्य रूप से तीन तरह के गीजर मिलते हैं, जिनमें से दो सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं. उनमें से एक इलेक्ट्रिक गीजर है और दूसरा गैस गीजर है. आइए आपको दोनों की खूबियां और कमियां बताते हैं.

किससे पानी जल्दी गर्म होता है

इलेक्ट्रिक टैंक गीजर की तुलना में गैस गीजर तेजी से पानी गर्म करता है. टैंक स्टोरेज वाले इलेक्ट्रिक गीजर में पानी को गर्म होने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है. हालांकि, जहां 10 लीटर की टैंक क्षमता वाला इलेक्ट्रिक गीजर करीब 2,500 रुपये में मिल जाता है, वहीं गैस गीजर खरीदने के लिए लगभग 5,000 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है.

Electric Geyser

किसमें ज्यादा खर्च आता है

इलेक्ट्रिक गीजर बिजली से चलता है जबकि गैस गीजर LPG गैस पर काम करता है. अगर आपके इलाके में बिजली महंगी है या मकान मालिक सब-मीटर लगाकर ज्यादा चार्ज वसूलता है, तो आपके लिए गैस गीजर बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

सेफ्टी के लिहाज से कौन बेहतर

सुरक्षा के मामले में इलेक्ट्रिक गीजर को गैस गीजर से ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है. कई बार गैस गीजर में गैस लीक होने, सिलेंडर ब्लास्ट या कार्बन मोनोऑक्साइड बढ़ने जैसी घटनाएं सामने आती हैं, जो गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं.

गैस गीजर में वेंटिलेशन जरूरी

अगर आप गैस गीजर इस्तेमाल करते हैं तो बाथरूम में उचित वेंटिलेशन होना बेहद जरूरी है. वेंटिलेशन की कमी से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं और कभी-कभी आग लगने का भी खतरा रहता है.

Gas Geyser

किराएदारों के लिए कौन सा सही

किराएदारों के लिए दोनों प्रकार के गीजर एक अच्छा विकल्प हैं क्योंकि दोनों की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया आसान होती है. हालांकि अगर आपके इलाके में बिजली की कटौती ज्यादा होती है या मकान मालिक बिजली यूनिट के हिसाब से ज्यादा शुल्क लेता है, तो गैस गीजर आपके लिए ज्यादा किफायती विकल्प रहेगा. लेकिन अगर आपके लिए सुरक्षा पहली प्रायोरिटी है तो इलेक्ट्रिक गीज़र लेने में समझदारी है, साथ ही यह सस्ता भी पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Amazon-Flipkart छोड़िये, आधे से भी कम दाम में इलेक्ट्रोनिक्स बेच रही ये कंपनी, लपक लो सुनहरा मौका

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :