फोन के कवर में आप भी रखते हैं पैसे या कार्ड? आज ही बंद कर दें आदत, कारण जानकर झन्ना जाएगा दिमाग!

Updated on 03-Oct-2025

स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. कॉलिंग, टेक्स्टिंग, ऑनलाइन पेमेंट्स, शॉपिंग और OTT पर कंटेंट देखने जैसे कामों के लिए हर कोई इनका इस्तेमाल करता है. लेकिन आजकल कई लोग अपने फोन को वॉलेट की तरह भी यूज करने लगे हैं. यानी हैंडसेट के बैक कवर में कैश और कार्ड (डेबिट, क्रेडिट या मेट्रो कार्ड) रख देते हैं. पहली नजर में यह आदत आसान और उपयोगी लग सकती है, लेकिन यह आपके महंगे स्मार्टफोन के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है.

बैक कवर में कैश या कार्ड रखने की आदत

आम तौर पर लोग अपने स्मार्टफोन के बैक पैनल के नीचे 20, 50, 100, 200, 500 या 2000 रुपये तक के नोट या डेबिट/क्रेडिट कार्ड रखते हैं. मकसद यह होता है कि इमरजेंसी के वक्त कैश या कार्ड काम आ सके. लेकिन यह आदत आपके स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस और सेफ्टी दोनों पर असर डाल सकती है.

स्मार्टफोन के हीटिंग की समस्या

जब भी आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो वह गर्म होता है. खासकर गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग या म्यूजिक प्ले करने के दौरान प्रोसेसर ज्यादा काम करता है और फोन गर्म हो जाता है. अगर इस दौरान फोन पर बैक कवर है और उसके नीचे कैश या कार्ड रखे हैं, तो फोन की हीट बाहर नहीं निकल पाती. इससे ओवरहीटिंग बढ़ती है और एक्सट्रीम केस में डिवाइस ब्लास्ट तक हो सकता है.

नेटवर्क में दिक्कत

ज्यादातर स्मार्टफोन्स में ऐन्टेना टॉप या बैक पैनल के पास मौजूद होते हैं. ऐसे में जब आप वहां कैश या कार्ड रखते हैं, तो यह सिग्नल रिसेप्शन में रुकावट डाल सकते हैं. खासकर कार्ड में मौजूद चिप्स और सेंसर नेटवर्क को प्रभावित कर सकते हैं. इसके अलावा, चार्जिंग के दौरान भी बैक कवर में रखे नोट्स या कार्ड फोन को ज्यादा गर्म कर सकते हैं और बैटरी परफॉर्मेंस को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

डिवाइस को नुकसान और सुरक्षा जोखिम

यह आदत फोन की बॉडी को भी डैमेज कर सकती है. कई बार फोन के ओवरहीट होने पर यूज़र को जलने जैसी चोट का भी खतरा रहता है. यानी यह केवल डिवाइस ही नहीं, बल्कि आपके लिए भी रिस्की है.

क्या करें?

अगर आप भी अपने स्मार्टफोन को वॉलेट की तरह इस्तेमाल करते हैं, तो इस आदत को तुरंत बदल लें. इसके बजाय अलग से वॉलेट या कार्ड होल्डर का इस्तेमाल करें. फोन के बैक कवर में कैश या कार्ड रखना पूरी तरह से बंद करें. अगर आपको लगे कि डिवाइस ज्यादा गर्म हो रहा है, तो बैक कवर निकाल दें, इंटरनेट बंद कर दें और थोड़ी देर के लिए फोन को स्विच ऑफ करके ठंडा होने दें.

यह भी पढ़ें: बड़े बूढ़े ही नहीं..कोई भी हो सकता है डिजिटल स्कैम का शिकार! जानें स्कैमर्स कैसे आपके दिमाग को कर लेते हैं हैक

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :