इस कंपनी का फोन इस्तेमाल करते हैं योगी आदित्यनाथ, फीचर्स से हो जाएंगे हैरान, जानें कीमत

Updated on 16-Jul-2025

पिछले साल राम भक्तों को सबसे बड़ी खुशखबरी मिली थी. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ. इसके बाद से ही राम मंदिर में दर्शन के लिए आम लोगों की लंबी लाइनें लग गई हैं. लेकिन, पिछले साल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मोबाइल भी नजर आया.

उन्होंने राम कथा पार्क में भगवान राम और राम मंदिर को दर्शाती रेत की मूर्ति के साथ सेल्फी ली. लोगों की दिलचस्पी उनके फेवरेट नेताओं की लाइफस्टाइल पर भी होती है. लोग उनके मोबाइल से लेकर बाकी चीजों के बारे में जानना चाहते हैं. इस वजह से आपको यहां पर उनके खास फोन के बारे में बता रहे हैं.

200-मेगापिक्सल वाला कैमरा

योगी आदित्यनाथ ने जिस फोन का इस्तेमाल सेल्फी के लिए किया था वह सैमसंग का फ्लैगशिप फोन है. जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इस फोन को कंपनी ने साल 2023 में लॉन्च किया था. इस फोन की दीवानगी लोगों के बीच काफी ज्यादा रही भी. आइए आपको बिना देर किए सारी डिटेल्स बताते हैं.

दरअसल, योगी आदित्यनाथ के हाथ में जो फोन देखा गया वह Samsung Galaxy S23 Ultra था. इस साल कंपनी ने Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च किया है. यानी Galaxy S23 Ultra अभी के हिसाब से दो जनरेशन पुराना फोन है. हालांकि, पुराना होने के बाद भी यह काफी दमदार फोन है.

Samsung Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

आपको बता दें कि Samsung Galaxy S23 Ultra में 6.8-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1750 निट्स तक की है और इसमें Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन में तगड़ा प्रोसेसर और कैमरा सेटअप भी दिया गया है.

Samsung Galaxy S23 Ultra में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 12GB रैम और 1TB तक का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. फोटोग्राफी की बात करें तो यह फोन 200MP वाइड, 10MP पेरिस्कोप, 10MP टेलीफोटो और 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ आता है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है. इस फोन को अभी लगभग 80 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: YouTube पर आया जबरदस्त फीचर, 500 सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स की भी होगी बंपर कमाई!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :