डिजिटल दौर में पहचान की सुरक्षा पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरी हो गई है। भारत में हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना आम बात है, लेकिन इसमें जुड़ी बायोमेट्रिक जानकारी जैसे फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और फेस डाटा, अगर गलत हाथों में चली जाए, तो बड़ा नुकसान हो सकता है। इसीलिए UIDAI ने एक बेहतरीन सुविधा दी है: बायोमेट्रिक लॉकिंग, जो आपकी पहचान को धोखाधड़ी से बचाने में मदद करती है। अब आप बस कुछ स्टेप्स में अपने आधार की जानकारी को ऑनलाइन लॉक और अनलॉक कर सकते हैं।
क्यों जरूरी है बायोमेट्रिक लॉकिंग?
जब आप इस लॉक को ऑन कर देते हैं, तब तक कोई भी आपके फिंगरप्रिंट या आइरिस डेटा का इस्तेमाल नहीं कर सकता जब तक आप खुद उसे अनलॉक न करें। चाहे नया सिम लेना हो या बैंक में KYC करवानी हो — आपकी मर्ज़ी के बिना कुछ नहीं हो पाएगा। सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसे कभी भी एक्टिव कर सकते हैं, UIDAI की वेबसाइट, mAadhaar ऐप या SMS के ज़रिए।
आधार को अब पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, वोटर ID, मोबाइल नंबर और सरकारी सब्सिडी से जोड़ा जा चुका है। इससे लाभ तो हैं, लेकिन धोखाधड़ी का खतरा भी बढ़ता है। इसलिए, बायोमेट्रिक लॉक एक जरूरी स्टेप बन जाता है। इसे ऑन करते ही कोई भी आपकी अनुमति के बिना आपके आधार से जुड़ी बायोमेट्रिक जानकारी का इस्तेमाल नहीं कर सकता — यानी आपकी पहचान पूरी तरह सुरक्षित।
कैसे करें आधार बायोमेट्रिक्स को ऑनलाइन लॉक?
इसके लिए सबसे पहले आपको एक Virtual ID (VID) जनरेट करनी होगी। यह UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से आसानी से मिल जाती है। VID मिलने के बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:
UIDAI की myAadhaar पोर्टल पर जाएं।
नीचे स्क्रॉल करें और ‘Lock/Unlock Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
दिए गए निर्देशों को पढ़ें और ‘Next’ पर क्लिक करें।
अपना VID, पूरा नाम, पिन कोड और कैप्चा कोड डालें, फिर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा, उसे डालें — और आपका आधार बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगा।