गर्मियों में ठंडक पाने के लिए एयर कंडीशनर एक आवश्यक डिवाइस के तौर पर देखा जाता रहा है और शायद यह इस श्रेणी में हमेशा ही रहने वाला है। हालांकि, पारंपरिक एसी को इंस्टॉल करने के लिए दीवार या खिड़की की जरूरत होती है, जिससे यह हर जगह इस्तेमाल किए जाने के लिए सही ऑप्शन या ज्यादा सुविधाजनक नहीं होते हैं। ऐसे में ‘पोर्टेबल एयर कंडीशनर’ एक बेहतरीन सोल्यूशन के तौर पर उभर कर सामने आता है। यह न केवल कॉम्पैक्ट और इंस्टॉलेशन में आसान होता है, बल्कि इसे कमरे में कहीं भी रखा जा सकता है और आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। अगर आप एक लचीला, किफायती और सुविधाजनक कूलिंग समाधान चाहते हैं, तो ‘पोर्टेबल एसी’ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए जानें कि पोर्टेबल एसी क्या है, इसे खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और यह क्यों एक अच्छा ऑप्शन है।
नोट: पोर्टेबल एसी को इस्तेमाल करने के लिए आपको दीवार में किसी भी तरह की किसी ड्रिलिंग की जरूरत नहीं है और न ही आपको किसी खिड़की दीवार को तोड़ने या इसके बाद इसकी मरम्मत करवाने की जरूरत है।
पोर्टेबल एयर कंडीशनर एक नॉर्मल एयर कंडीशनर की तरह ही काम करता है। हालांकि, अन्य एसी की तुलना में, इसके सभी घटक एक ही पोर्टेबल एसी यूनिट में लगे होते हैं, जिसे दीवार या खिड़की पर लगाने की आवश्यकता नहीं होती। ये मिनी एसी आपके घर में किसी भी कमरे के फर्श पर रखे जा सकते हैं इसके अलावा इनके लिए आपको अलग से किसी इलेक्ट्रिक सॉकेट की जरूरत होती है। आप किसी भी नॉर्मल सॉकेट में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इनकी सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि इनमें पहिए (कैस्टर) लगे होते हैं, जिससे इन्हें आसानी से एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाया जा सकता है। इनकी बेहद ही आसान सी इंस्टॉलेशन के कारण, ये किराए घरों आदि के लिए बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखे जाते हैं।
मिनी पोर्टेबल एयर कंडीशनर विभिन्न टन क्षमता और फीचर्स के साथ आते हैं। अगर आप अपने कमरे को धूल और बैक्टीरिया से मुक्त रखना चाहते हैं, तो एक ऐसा मिनी एसी चुन सकते हैं, जिसमें जिसमें डस्ट और बैक्टीरिया फ़िल्टर लगे हों।
टॉवर एसी की तुलना में, मिनी एसी कम जगह लेता है इसके अलावा यह आपको बिजली की भी बचत करता है। अगर आप अपने पोर्टेबल एसी को रिमोटली कंट्रोल करना चाहते हैं, तो स्मार्ट एसी वेरिएंट चुन सकते हैं। पोर्टेबल एसी की कीमत उनके फीचर्स आदि पर निर्भर करती है।
कमरे के मिनी एसी 5-स्टार, 4-स्टार और 3-स्टार एनर्जी-एफिशिएंसी वेरिएंट्स में आते हैं। इनके कॉम्पैक्ट साइज़ और बेहद ही नॉर्मल डिजाइन के कारण, पोर्टेबल एयर कंडीशनर की कीमतें किफायती होती हैं। इन्हें किसी अतिरिक्त एसी एक्सेसरी की आवश्यकता नहीं होती। इसी कारण यह ज्यादा बेहतर बन जाते हैं। हालांकि, नॉर्मल AC में आपको की अलग एक्सेसरीज़ की जरूरत होती है। इसमें स्टैन्ड से लेकर एक्स्ट्रा पाइप और अन्य बहुत कुछ हो सकता है।
ये उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट कहे जा सकते हैं जो एक स्थायी कूलिंग सॉल्यूशन नहीं चाहते, यानि जो लोग छोटे अंतराम में अपने घर आदि को बदलते रहते हैं। पोर्टेबिलिटी, फ्लेक्सिबिलिटी और एफिशिएंसी के साथ-साथ, इनकी कम कीमतें बजट के प्रति सचेत खरीदारों के लिए इन्हें आकर्षक ऑप्शन बनाती हैं। हालांकि, अगर आप अपने कमरे में एक स्थायी एसी इंस्टॉलेशन चाहते हैं और बिजली बिल की चिंता नहीं करना चाहते, तो इन्वर्टर एसी मॉडल्स का ऑप्शन भी चुन सकते हैं, जो काम बिजली की खपत के साथ आपको ज्यादा बेहतरीन कॉलिंग सोल्यूशन दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: POCO M7 5G का बेहद सस्ता स्पेशल एडीशन लॉन्च, सेल की डेट कर लो नोट मिलेगा लॉन्च प्राइस से भी मंदा