अगर आप सोचते हैं कि सर्दियों में AC खरीदना गर्मियों की तुलना में ज्यादा फायदे का सौदा है, तो यह पूरी तरह सच नहीं है. अक्सर लोग मानते हैं कि ठंड के मौसम में डिमांड कम होने के कारण AC पर अच्छे डिस्काउंट मिल सकते हैं. लेकिन असलियत इससे थोड़ी अलग है. दरअसल कंपनियां और बाजार दोनों ही अपनी रणनीति के हिसाब से काम करते हैं और यही वजह है कि सर्दियों में AC खरीदना हमेशा फायदेमंद साबित नहीं होता. आइए जानते हैं कि AC खरीदने का सही समय कब है.
जब ठंड का मौसम आता है, तो AC की मांग भी साथ-साथ कम हो जाती है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको भारी छूट मिलने लगेगी. दरअसल कंपनियां डिमांड कम होते ही मैन्युफैक्चरिंग भी कम कर देती हैं. इस दौरान ब्रांड्स आने वाले सीजन की तैयारी, रिसर्च और नए मॉडल्स की प्लानिंग पर ज्यादा ध्यान देते हैं. वहीं प्रोडक्शन का फोकस उन चीज़ों पर होता है जिनकी मांग सर्दियों में रहती है, जैसे गीजर और हीटर. यही कारण है कि ठंड के मौसम में AC पर बड़े डिस्काउंट की उम्मीद करना सिर्फ एक भ्रम है.
हालांकि यह सच है कि सर्दियों में AC की बिक्री घटती है, लेकिन पूरी तरह रुकती नहीं. कॉरपोरेट ऑफिस, बिजनेस हाउस और यहां तक कि शादियों या गिफ्टिंग के लिए भी AC खरीदे जाते हैं. रिटेलर्स भी उतना ही स्टॉक रखते हैं जितना उस मौसम में बिक सकता है. ऐसे में उन पर प्रोडक्ट सस्ते में बेचने का दबाव नहीं होता. नतीजा यह होता है कि ठंड के दिनों में आपको सिर्फ नाम मात्र की छूट मिलती है. इसके विपरीत, गर्मियों की शुरुआत में जब डिमांड तेजी से बढ़ती है, तब कंपनियां और दुकानदार आकर्षक ऑफर्स लेकर आते हैं ताकि ग्राहक उनकी ओर खिंचें.
मान लीजिए कि किसी वजह से आपको ठंड में AC पर अच्छा डिस्काउंट मिल भी गया, तो भी यह हमेशा लाभदायक नहीं होता. वारंटी की गिनती खरीदारी के दिन से शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर आपने दिसंबर या जनवरी में AC खरीदा और उसका इस्तेमाल गर्मियों से शुरू किया, तब तक वारंटी का बड़ा हिस्सा पहले ही निकल चुका होगा. अगर वारंटी खत्म होने के बाद कोई तकनीकी समस्या आ जाए, तो नुकसान आपके डिस्काउंट से कहीं ज्यादा भारी हो सकता है.
सर्दियों में AC खरीदने की एक और कमी यह है कि कंपनियां ज्यादातर अपने नए और एडवांस्ड मॉडल गर्मियों के आसपास ही लॉन्च करती हैं. ऐसे में यदि आप पहले से AC खरीद लेंगे, तो हो सकता है कि आप लेटेस्ट फीचर्स और बेहतर तकनीक वाले मॉडल से चूक जाएं.
अगर आप नए AC का पूरा फायदा लेना चाहते हैं, तो खरीदारी का सबसे अच्छा समय मार्च और अप्रैल का महीना माना जाता है. इस दौरान कंपनियां अपने नए मॉडल लॉन्च करती हैं और साथ ही पूरे साल की वारंटी भी मिलती है. इसके अलावा सीजन की शुरुआत होने की वजह से दुकानदार और ब्रांड आकर्षक छूट और ऑफर्स भी देते हैं. इस समय AC खरीदने पर आप अगली गर्मियों तक बेफिक्र होकर वारंटी का फायदा उठा सकते हैं.