WhatsApp पर चल रहा तगड़ा स्कैम
भारत में WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप है. WhatsApp Pay जैसे फीचर्स और निजी डॉक्यूमेंट्स की रोजमर्रा की शेयरिंग के चलते, एक छोटी सी सिक्योरिटी चूक भी आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है, यहां तक कि आप अपनी जमा पूंजी खो सकते हैं.
अगर पिछले कुछ समय से आपका इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अजीब व्यवहार कर रहा है, तो तुरंत जांच करना जरूरी है कि कहीं किसी और ने आपके अकाउंट में सेंधमारी तो नहीं कर दी है. आइए, जानते हैं वो 5 बड़े संकेत जो बताते हैं कि आपका WhatsApp अकाउंट हैक हो चुका है, और इसे तुरंत ठीक करने के 6 आसान तरीके भी यहां पर बता रहे हैं.
WhatsApp से ऑटोमैटिक लॉग आउट होना अगर आपको ऐसा मैसेज दिखता है कि “आपका फोन नंबर अब रजिस्टर्ड नहीं है,” या आप बिना किसी कारण अचानक लॉग आउट हो जाते हैं, तो यह सबसे बड़ा अलर्ट है. इसका मतलब है कि किसी ने आपका नंबर दूसरे डिवाइस पर रजिस्टर करने की कोशिश की है.
चैटबॉक्स में अनचाहे मैसेज दिखना यदि आपके दोस्त या परिवार वाले आपको बताते हैं कि उन्हें आपके नंबर से अजीब मैसेज मिले हैं जो आपने नहीं भेजे, तो यह स्पष्ट रूप से बताता है कि आपका WhatsApp कॉम्प्रोमाइज हो सकता है. हैकर्स आपके अकाउंट का उपयोग करके दूसरों को स्कैम करने की कोशिश कर सकते हैं.
Linked Devices में अनजान डिवाइस दिखना WhatsApp खोलें, सेटिंग्स पर जाएं और फिर Linked Devices की जांच करें. यदि आपको ऐसे डिवाइस, ब्राउज़र या लोकेशन से अजीब और अपरिचित लॉगिन दिखाई देते हैं जिन्हें आप नहीं पहचानते, तो आपका अकाउंट किसी और के नियंत्रण में हो सकता है.
बैटरी तेजी से खत्म होना या फोन गर्म होना अगर कोई मैलवेयर या स्पाइवेयर के जरिए आपके WhatsApp को इंटरसेप्ट कर रहा है, तो आपका फोन असामान्य रूप से गर्म हो सकता है, बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है, या अचानक धीमा हो सकता है. यह सब बैकग्राउंड एक्टिविटी होने का संकेत है.
अपने आप नए कॉन्टैक्ट या ग्रुप्स में जुड़ना यदि WhatsApp में रहस्यमय तरीके से नए कॉन्टैक्ट्स, ब्रॉडकास्ट लिस्ट या ग्रुप अचानक दिखाई देते हैं, तो यह निश्चित है कि कोई आपके अकाउंट का उपयोग दूसरों को स्कैम करने के लिए कर रहा है.
अपनी सिक्योरिटी से समझौता न करें और इन उपायों को तुरंत अपनाएं.
WhatsApp को रीइंस्टॉल करें अगर चीजें बहुत अजीब लग रही हैं, तो तुरंत अपना अकाउंट डिलीट करें. चैट बैकअप को लेकर लालच न करें, आपकी सुरक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण है. WhatsApp को डिलीट करके फिर से इंस्टॉल करें. इससे सभी अनाधिकृत सेशन्स खत्म हो जाएंगे.
फोन और WhatsApp को अपडेट रखें आउटडेटेड सॉफ्टवेयर आपके डिवाइस को हैक होने के लिए गेटवे दे सकते हैं. WhatsApp और आपके Android/iOS को हमेशा लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखें. फोन को मैलवेयर स्कैन करें Google Play Protect (Android) या iPhone की इनबिल्ट सिक्योरिटी का उपयोग करें. किसी भी संदिग्ध एप्लिकेशन को तुरंत हटा दें.
WhatsApp OTP कभी साझा न करें हैकर्स आमतौर पर कॉल, SMS या चैट लिंक के माध्यम से यूजर्स को धोखा देते हैं. याद रखें, WhatsApp OTP का मतलब है हैकर्स को आपके अकाउंट का पूरा एक्सेस देना. इसे कभी भी किसी के साथ साझा न करें.
यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान