Ration Card भारत में एक बेहद जरूरी सरकारी दस्तावेज है, लेकिन अब यह पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो गया है. सरकार ने अब पारंपरिक कागज वाले राशन कार्ड की जगह ‘डिजिटल राशन कार्ड’ की शुरुआत की है, जिसे आप अपने स्मार्टफोन में रख सकते हैं.
अब आपको कार्ड खोने या फटने की चिंता नहीं करनी होगी और आप देश के किसी भी कोने में आसानी से राशन ले पाएंगे. आइए जानते हैं कि यह नया डिजिटल कार्ड क्या है और आप इसे कैसे बनवा और डाउनलोड कर सकते हैं.
राशन कार्ड भारत में सबसे महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों में से एक है, अब रेगुलर राशन कार्ड से एक कदम आगे बढ़ गया है. यह नया डिजिटल राशन कार्ड एक नया डिजिटल रूप है. यह प्लास्टिक कार्ड या कागज की कॉपी से अलग है और आपके स्मार्टफोन पर स्टोर किया गया एक इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट है. यह यूजर की जानकारी के साथ-साथ एक QR कोड और एक बार कोड के साथ एडवांस्ड और अधिक सुरक्षित फीचर्स के साथ आता है.
आम राशन कार्ड एक फिजिकल डॉक्यूमेंट होता है जिसे सरकार योग्य परिवारों को जारी करती है. मुख्य अंतर उनके फॉर्मेट और काम करने के तरीके में है. डिजिटल कार्ड ऑनलाइन, नेटवर्क्ड इंफ्रास्ट्रक्चर का हिस्सा हैं जो मॉडर्न फीचर्स की सुविधा देते हैं. जबकि आम कार्ड पारंपरिक कागज के डॉक्यूमेंट होते हैं जिनके खोने या पुराने होने की चिंता करनी पड़ती है, डिजिटल कार्ड के साथ ऐसी कोई चिंता नहीं है. आप इसे अपने फोन में रख सकते हैं.
यह नया डिजिटल राशन कार्ड केंद्र सरकार की ‘वन नेशन, वन कार्ड’ (ONORC) स्कीम का हिस्सा है. इससे आप देश के किसी भी राज्य में किसी भी सरकारी उचित मूल्य की दुकान या राशन केंद्र से आसानी से राशन ले सकते हैं. यह सीधे आपके कार्ड नंबर और Aadhaar नंबर से लिंक्ड होता है.
सुरक्षा और आसान पहुंच: डिजिटल राशन कार्ड के खोने या खराब होने का कोई डर नहीं है क्योंकि यह आपके फोन पर है. आप इमरजेंसी में इसे आसानी से दिखा सकते हैं.
पारदर्शिता और भ्रष्टाचार पर रोक: इससे राशन वितरण सिस्टम और अधिक पारदर्शी बनेगा. यह फर्जी कार्ड को रोकने में मदद करेगा. आपने उचित मूल्य की दुकानों से कितना राशन लिया है, इसकी जानकारी रिकॉर्ड की जाएगी.
प्रवासी मजदूरों के लिए मददगार: यह उन प्रवासी मजदूरों के लिए बहुत उपयोगी है जो काम की तलाश में दूसरे राज्यों में जाते हैं. वे किसी भी राज्य में अपना राशन ले सकेंगे.
पहचान पत्र: यह सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और पहचान पत्र के रूप में यूज करने के लिए भी उपयोगी है.
आप नया डिजिटल राशन कार्ड पाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
सबसे पहले, अपने राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
वहां, ‘Apply for New Ration Card’ या ‘नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करें’ का ऑप्शन ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
ऑनलाइन एप्लीकेशन भरें. अपनी व्यक्तिगत जानकारी, परिवार के सदस्यों की जानकारी और पते का डिटेल दर्ज करें.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें. इसमें आमतौर पर Aadhaar कार्ड, वोटर आईडी, एड्रेस प्रूफ, इनकम सर्टिफिकेट और परिवार की फोटोग्राफ की आवश्यकता होती है.
एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद, आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर मिलेगा. इसके माध्यम से आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं. कुछ राज्यों में, आप कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) पर भी अप्लाई कर सकते हैं.
राज्य का ऑफिशियल पोर्टल: अपने राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. वहां आपको ‘Download e-Ration Card’ या ‘Print Ration Card’ नाम का एक ऑप्शन मिलेगा. अपना राशन कार्ड नंबर या Aadhaar नंबर दर्ज करें. फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें और कार्ड को डाउनलोड करें.
‘Mera Ration’ मोबाइल ऐप: केंद्र सरकार का ‘Mera Ration’ ऐप डाउनलोड करें. इस ऐप में अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें, आप अपने कार्ड की डिजिटल कॉपी देख और सेव कर सकते हैं.
अन्य पोर्टल्स: MyScheme, DigiLocker और National Portal of India जैसे पोर्टल्स के माध्यम से ऑनलाइन एप्लीकेशन, स्टेटस ट्रैकिंग और राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें: बिजली बिल कम करने का रामबाण तरीका..कंपनी भी पूछेगी कैसे चलता है काम, इस सीक्रेट सेटिंग का नहीं कोई तोड़!