2025 में Google पर भारतीयों ने एक अजीब से नंबर (5201314) को जमकर सर्च किया. यह कोई आम नंबर नहीं है. ‘स्टैम्पीड’ (Stampede) और ‘मेडे’ (Mayday) जैसे गंभीर शब्दों के बीच, इस 7-अंकों के नंबर ने टॉप सर्च में अपनी जगह बनाई. अगर आपको लग रहा है कि यह किसी सेलिब्रिटी का नंबर या बैंक खाता नंबर या OTP है तो आप गलत हैं.
GenZ जमकर इन नंबर का इस्तेमाल करते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इसका मतलब आखिर क्या है? परेशान होने की जरूरत नहीं है यहां पर हम आपको इसको पूरी तरह से डिकोड करेंगे. Google पर 2025 में किसी शब्द के सबसे अधिक खोजे गए अर्थों (most searched meanings) में से एक 5201314 रहा है. प्यार को व्यक्त करने के शायद लाखों तरीके हैं, लेकिन इंटरनेट के दौर में, नए शब्द उभर रहे हैं, जो एक-दूसरे से ज्यादा विचित्र हैं.
क्या है 5201314?
इस साल लोगों ने युद्धविराम (ceasefire) और मॉकड्रिल (mockdrill) जैसे शब्दों का अर्थ तलाशा. हालांकि, लोगों की सर्च ने यह भी दिखाया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद को कैसे व्यक्त किया.
नंबर 5 पर 5201314 था, जो एक चाइनीज इंटरनेट स्लैंग है. इस शब्द का अर्थ मंदारिन (Mandarin) में है. जिसका मतलब है कि “मैं तुम्हें जीवन भर के लिए प्यार करता हूँ” (I love you for a lifetime). यह शब्द भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रॉस-कल्चरल इंटरनेट ट्रेंड्स बढ़ने की वजह से पॉपुलर हो गया. खासतौर पर युवाओं के बीच यह ग्लोबल स्लैंग काफी पॉपुलर है.
इस कोड का ओरिजिन (Origin)
इस कोड की उत्पत्ति चीनी इंटरनेट कल्चर से हुई है जहां नंबरों का उपयोग प्यार का इजहार करने के लिए किया जाता है.
520: जब बोला जाता है तो ‘520’ मंदारिन वाक्यांश “wō ài nǐ” (वो आई नी) के समान लगता है, जिसका अर्थ है “I love you”.
1314: स्लैंग के दूसरे भाग पर आते हुए – 1314, नंबर “yī shēng yī shì” (यी शेंग यी शी) की तरह लगते हैं, जिसका अनुवाद “जीवन भर के लिए” (for a lifetime) होता है.
संयुक्त अर्थ: जब इन्हें मिलाया जाता है, तो यह बन जाता है – “मैं तुम्हें जीवन भर के लिए प्यार करता हूँ”.
अब जब आप इस प्यारे और सरल स्लैंग का छिपा हुआ अर्थ जान गए हैं तो अपने किसी खास को अपनी भावनाएं व्यक्त करना न भूलें. एक समय में जैसे ‘123’ या ‘143’ युवाओं के बीच लोकप्रिय रहा है, वैसे ही अब 5201314 नया लव कोड बन गया है.
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.