India vs Pakistan मैच देखने का है प्लान? जान लीजिए JioHotstar सब्स्क्रिप्शन प्लांस की कीमत, डाउनलोड प्रोसेस और Free में देखने की तरकीब

Updated on 23-Feb-2025

Reliance Jio ने क्रिकेट और मनोरंजन के दीवानों के लिए एक रोमांचक ऑफर पेश किया है, जिसके तहत प्रीपेड यूजर्स नई लॉन्च हुई JioHotstar स्ट्रीमिंग सेवा को फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। आज हो रहे India vs Pakistan Champions Trophy 2025 जैसे बड़े क्रिकेट मैच के लिए यह ऑफर एकदम सही समय पर आया है। जियो यूजर्स केवल 949 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को चुनकर JioHotstar पर मैच, फिल्में और एक्सक्लूसिव कॉन्टेन्ट बिना किसी अतिरिक्त खर्च के देख सकते हैं। आइए Bharat Banaam Pakistan लाइव स्ट्रीमिंग, जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन प्लांस, कीमत और इसके फ्री एक्सेस के बारे में सबकुछ डिटेल में जानते हैं।

949 रुपए वाले प्लान के साथ फ्री JioHotstar सब्स्क्रिप्शन

जियो का 949 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्स्क्रिप्शन देता है, जिसकी अपनी कीमत तीन महीनों के लिए 149 रुपए है। इसका मतलब है कि क्रिकेट फैंस इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान मैच 2025 और अन्य लाइव स्पोर्ट्स इवेंट्स को अलग से जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन लिए बिना ही देख सकते हैं। जियोहॉटस्टार एक्सेस के अलावा इस प्लान में ये बेनेफिट्स भी शामिल हैं:

  • 84 दिनों की वैलीडिटी
  • अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स
  • 2GB डेली हाई-स्पीड डेटा
  • रोजाना 100 एसएमएस
  • JioTV और JioCloud का एक्सेस

Jio रिचार्ज के लिए क्लिक करें!

अगर आपके पास पहले से ही JioCinema या Disney+ Hotstar सब्स्क्रिप्शन है, तो वह खत्म होने तक आप इनका इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। उसके बाद आपको JioHotstar अलग से सब्स्क्राइब करना होगा या फिर फ्री एक्सेस पाने के लिए जियो के 949 रुपए वाले प्लान के साथ रिचार्ज करना होगा।

JioHotstar सब्स्क्रिप्शन प्लांस और कीमत

जियोहॉटस्टार अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों के अनुसार कई तरह के सब्स्क्रिप्शन प्लांस ऑफर करता है:

मोबाइल प्लान

  • 3 महीनों के लिए 149 रुपए / एक साल के लिए 499 रुपए
  • एक मोबाइल डिवाइस पर एक्सेस
  • इसमें ऐड्स शामिल हैं

सुपर प्लान

  • 3 महीनों के लिए 299 रुपए / एक साल के लिए 899 रुपए
  • दो डिवाइसेज पर एक्सेस (मोबाइल, वेब, टीवी)
  • इसमें भी ऐड्स शामिल हैं

प्रीमियम प्लान (ऐड-फ्री)

  • एक महीने के लिए 299 रुपए (केवल वेब)
  • 3 महीनों के लिए 499 रुपए
  • एक साल के लिए 1499 रुपए
  • 4 डिवाइसेज पर एक्सेस

यह भी पढ़ें: Bharat Banaam Pakistan: कहां देखें पूरा मैच? फटाफट जान लीजिए Free Live Streaming से लेकर बाकी जरूरी डिटेल्स

JioHotstar डाउनलोड करके Bharat Banaam Pakistan मैच लाइवस्ट्रीमिंग कैसे देखें?

  • गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से JioHotstar ऐप डाउनलोड करें।
  • अपने डिवाइस पर ऐप इंस्टॉल करके ओपन करें।
  • अपना जियो मोबाइल नंबर डाल कर साइन इन करें।

फ्री एक्सेस कैसे पाएं?

अगर आपने जियो के 949 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज किया है तो आपका जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन ऑटोमैटिक एक्टिवेट हो जाएगा। बस अपने जियो नंबर के साथ साइन इन करें और आप बिना अतिरिक्त शुल्क के India vs Pakistan लाइवस्ट्रीमिंग का आनंद लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

आज इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान मैच 2025 है, जिसे फैंस जियो के लेटेस्ट ऑफर के तहत आसानी से फ्री में लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। 949 रुपए वाले प्लान को रिचार्ज करके अपको JioHotstar का फ्री एक्सेस मिल जाएगा, जिसके साथ ही अनलिमिटेड और डेटा जैसे अतिरिक्त लाभ भी शामिल हैं। अगर आप एक क्रिकेट फैन हैं, तो बिना किसी परेशानी के Bharat Banaam Pakistan मैच लाइव देखने का सबसे सही तरीका है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट फैंस की तो निकल पड़ी! Jio ने कर दिया फ्री में IPL देखने का जुगाड़, देखें नए नवेले प्लान की डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :