कूलर ऑन करते ही डाल दें ये 5 रुपये वाली चीज, 2 मिनट में बन जाएगा AC का ‘बाप’, कमरा बन जाएगा लद्दाख!

Updated on 26-Apr-2025

उत्तर भारत में अप्रैल से ही भीषण गर्मी शुरू हो गई है. मई-जून में हीटवेव्स के साथ तापमान और तेजी से बढ़ेगा. चिलचिलाती धूप और उमस में पंखे और कूलर भी राहत नहीं देते है. जिससे लोग एयर कंडीशनर की ओर बढ़ते हैं. लेकिन हर कोई AC अफोर्ड नहीं कर सकता. अगर आप कूलर यूज करते हैं तो एक आसान ट्रिक गर्मी में ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं.

आप अपने कूलर को गर्मियों में AC जैसी ठंडी हवा फेंकने के लिए तैयार करना चाहते हैं तो घर पर ये ट्रिक आजमाएं. कूलर में पानी भरें और इसमें एक साधारण चीज मिलाएं—बर्फ. लेकिन, बर्फ जल्दी पिघल जाएगी तो आपको इसके साथ एक चीज और मिलानी होगी. इससे कूलर ठंडी, AC जैसी हवा फेंकना शुरू कर देगा जो आपको भीषण गर्मी में राहत देगा.

कैसे काम करती है ये ट्रिक?

बर्फ डालने से कूलर की हवा ज्यादा ठंडी हो जाती है क्योंकि बर्फ पानी के तापमान को तेजी से कम करती है. यह तरीका बेहद किफायती है और गर्मी में तुरंत राहत देता है. बस कूलर के पानी टैंक में 5-10 किलो बर्फ डालें, और पंखा चालू करें. आप फौरन फर्क महसूस करेंगे.

बर्फ को ज्यादा देर तक चलाने का राज

बर्फ कूलर में जल्दी पिघल जाती है, लेकिन अगर आप इसमें थोड़ा नमक मिला दें तो पिघलने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है. बस 2-3 चम्मच नमक बर्फ के साथ मिलाएं, इससे कूलर लंबे समय तक ठंडी हवा देगा. नमक बर्फ के मेल्टिंग पॉइंट को कम करता है, जिससे वो धीरे-धीरे पिघलती है.

कितना खर्चा?

इस ट्रिक के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं. बाज़ार से ₹5-10 की बर्फ खरीद लें और कूलर में डाल दें. अगर आपके पास फ्रिज है तो घर पर ही बर्फ जमा सकते हैं. नमक तो हर किचन में मिल ही जाता है. यह सॉल्यूशन उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो AC नहीं खरीद सकते, लेकिन कूलर को ज्यादा पावरफुल बनाना चाहते हैं.

गर्मियों में जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है तो कूलर अक्सर गर्म हवा फेंकने लगते हैं. दिल्ली, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश जैसे इलाकों में हीटवेव्स आम हैं, और AC हर घर के बजट में नहीं आता. यह बर्फ और नमक वाली ट्रिक आपके कूलर को एक्स्ट्रा कूलिंग पावर देती है, वो भी बिना बिजली का बिल बढ़ाए. एक औसत कूलर 150-200 वाट बिजली लेता है, जबकि AC 1000-1500 वाट खपत करता है. इस ट्रिक से आप कम खर्च में AC जैसा मजा ले सकते हैं.

यह है पूरा प्रोसेस

सबसे पहले कूलर का पानी टैंक पूरा भरें. इसके बाद 5-10 किलो बर्फ (या जितना टैंक में फिट हो) डालें. फिर 2-3 चम्मच नमक मिलाएं ताकि बर्फ धीरे पिघले. इसके बाद कूलर का पंखा और पंप चालू करें. हर 4-6 घंटे में बर्फ चेक करें और ज़रूरत पड़ने पर और डालें. नमक की मात्रा सीमित रखें वर्ना कूलर के मेटल पार्ट्स को नुकसान हो सकता है.

टिप: कूलर को खुली जगह पर रखें और पर्दे हटाएं, ताकि ठंडी हवा पूरे कमरे में फैले. कूलर के पैड्स को हफ्ते में एक बार साफ करें, ताकि हवा का फ्लो बेहतर रहे.

यह भी पढ़ें: हर साल AC सर्विसिंग करवाते वक्त चेक करें ये 8 चीजें, कोई नहीं बना पाएगा बेवकूफ, मैकेनिक नहीं चाहता सबको पता चले ये बात!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :