चिपचिपी गर्मी से बुरा हाल, घर ले आएं ये वाला खास AC, कूलर की तरह घूम-घूम कर कमरे को बना देगा फ्रीज़र

Updated on 25-Jun-2025

गर्मियों की तपती दोपहर और उमस भरी रातें किसी के लिए भी बर्दाश्त से बाह्यर हो सकती हैं। खासकर जब आपके पास परमानेंट एसी इंस्टॉल कराने की सुविधा न हो। अक्सर किराए का घर, छोटे ऑफिस या स्टूडेंट हॉस्टल में लोगों को एसी लगाने के लिए दीवार में छेद करवाने की पर्मिशन नहीं मिलती। ऐसे में पोर्टेबल एसी एक शानदार विकल्प बनकर सामने आते हैं।

पोर्टेबल एसी को आप एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं, और इंस्टॉलेशन भी आसान होता है। ये उन लोगों के लिए भी बेहद काम की चीज हैं जो बजट में कूलिंग चाहते हैं। बड़ी फिटिंग्स या दीवार तोड़ने के झंझट के बिना आपको अच्छी खासी कूलिंग मिलती है। पोर्टेबल एसी को परमानेंट इंस्टॉल नहीं करवाना पड़ता और न ही किसी टेक्नीशियन को बुलाने की जरूरत पड़ती है। इसे कूलर की तरह कहीं भी रखकर चलाया जा सकता है। मार्केट में कई ऑप्शंस उपलब्ध हैं, लेकिन सही मॉडल चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं 5 बेस्ट पोर्टेबल एसी की लिस्ट, जो कूलिंग, एनर्जी एफिशिएंसी, साइलेंट ऑपरेशन और पोर्टेबिलिटी के लिहाज़ से टॉप रेटेड हैं।

भारत में उपलब्ध टॉप 5 पोर्टेबल एसी

Blue Star PC12DB Portable AC (1 Ton)

ब्लू स्टार का यह 1 टन पोर्टेबल एसी छोटे से मीडियम साइज़ के कमरों के लिए आइडियल है। इसमें हाई एफिशिएंसी कम्प्रेसर, स्लीप मोड और एंटी-बैक्टीरियल डस्ट फिल्टर जैसे फीचर्स हैं। इसे आसानी से मूव किया जा सकता है और इंस्टॉलेशन भी बहुत आसान है।

यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ने जीता सबका दिल, IMDb पर मिली 9.7 की रेटिंग, OTT पर कब आ रही?

Lloyd LP12B01TP 1 Ton Portable AC

लॉयड का यह मॉडल स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले और मल्टीफंक्शन रिमोट के साथ आता है। यह एसी 3-इन-1 फंक्शन (कूलिंग, फैन और डीह्यूमिडिफिकेशन) देता है, जिससे यह मानसून में भी उपयोगी बन जाता है।

Croma 1.5 Ton Portable AC (CRAC1201)

टाटा ग्रुप की Croma का यह एसी बड़ी क्षमता के साथ आता है, जिससे बड़े कमरों को भी ठंडा किया जा सकता है। इसमें ऑटो स्विंग और एलईडी डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स हैं।

Cruise CPCATF-PQ3S12 1 Ton Portable AC

क्रूज़ का यह एसी स्लीक डिज़ाइन, फास्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी और एनर्जी सेविंग मोड के साथ आता है। इसमें इन-बिल्ट वॉटर अलार्म और एंटी-डस्ट फिल्टर हैं जो इसे लंबे समय तक टिकाऊ बनाते हैं।

Honeywell MN10CESWW Portable AC

अगर आप एक प्रीमियम पोर्टेबल एसी की तलाश में हैं, तो हनीवेल का यह मॉडल एक बेहतरीन विकल्प है। यह ट्रिपल इन वन डिजाइन (कूलिंग, फैन, डीह्यूमिडिफायर), वॉशेबल डस्ट फिल्टर और टच कंट्रोल पैनल के साथ आता है।

अगर आप घर बदलते रहते हैं या कम बजट में ठंडक का हल ढूंढ रहे हैं, तो ऊपर दिए गए पोर्टेबल एसी आपके लिए सही विकल्प हो सकते हैं। सही मॉडल चुनते समय कूलिंग कैपेसिटी, एनर्जी रेटिंग और यूजर रिव्यू पर जरूर ध्यान दें।

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 ऑफिशियली अनाउंस, मनोज बाजपेयी की धमाकेदार वापसी, पोस्टर में दिखा फाड़ू लुक

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :