गर्मियों की तपती दोपहर और उमस भरी रातें किसी के लिए भी बर्दाश्त से बाह्यर हो सकती हैं। खासकर जब आपके पास परमानेंट एसी इंस्टॉल कराने की सुविधा न हो। अक्सर किराए का घर, छोटे ऑफिस या स्टूडेंट हॉस्टल में लोगों को एसी लगाने के लिए दीवार में छेद करवाने की पर्मिशन नहीं मिलती। ऐसे में पोर्टेबल एसी एक शानदार विकल्प बनकर सामने आते हैं।
पोर्टेबल एसी को आप एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं, और इंस्टॉलेशन भी आसान होता है। ये उन लोगों के लिए भी बेहद काम की चीज हैं जो बजट में कूलिंग चाहते हैं। बड़ी फिटिंग्स या दीवार तोड़ने के झंझट के बिना आपको अच्छी खासी कूलिंग मिलती है। पोर्टेबल एसी को परमानेंट इंस्टॉल नहीं करवाना पड़ता और न ही किसी टेक्नीशियन को बुलाने की जरूरत पड़ती है। इसे कूलर की तरह कहीं भी रखकर चलाया जा सकता है। मार्केट में कई ऑप्शंस उपलब्ध हैं, लेकिन सही मॉडल चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं 5 बेस्ट पोर्टेबल एसी की लिस्ट, जो कूलिंग, एनर्जी एफिशिएंसी, साइलेंट ऑपरेशन और पोर्टेबिलिटी के लिहाज़ से टॉप रेटेड हैं।
ब्लू स्टार का यह 1 टन पोर्टेबल एसी छोटे से मीडियम साइज़ के कमरों के लिए आइडियल है। इसमें हाई एफिशिएंसी कम्प्रेसर, स्लीप मोड और एंटी-बैक्टीरियल डस्ट फिल्टर जैसे फीचर्स हैं। इसे आसानी से मूव किया जा सकता है और इंस्टॉलेशन भी बहुत आसान है।
यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ने जीता सबका दिल, IMDb पर मिली 9.7 की रेटिंग, OTT पर कब आ रही?
लॉयड का यह मॉडल स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले और मल्टीफंक्शन रिमोट के साथ आता है। यह एसी 3-इन-1 फंक्शन (कूलिंग, फैन और डीह्यूमिडिफिकेशन) देता है, जिससे यह मानसून में भी उपयोगी बन जाता है।
टाटा ग्रुप की Croma का यह एसी बड़ी क्षमता के साथ आता है, जिससे बड़े कमरों को भी ठंडा किया जा सकता है। इसमें ऑटो स्विंग और एलईडी डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स हैं।
क्रूज़ का यह एसी स्लीक डिज़ाइन, फास्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी और एनर्जी सेविंग मोड के साथ आता है। इसमें इन-बिल्ट वॉटर अलार्म और एंटी-डस्ट फिल्टर हैं जो इसे लंबे समय तक टिकाऊ बनाते हैं।
अगर आप एक प्रीमियम पोर्टेबल एसी की तलाश में हैं, तो हनीवेल का यह मॉडल एक बेहतरीन विकल्प है। यह ट्रिपल इन वन डिजाइन (कूलिंग, फैन, डीह्यूमिडिफायर), वॉशेबल डस्ट फिल्टर और टच कंट्रोल पैनल के साथ आता है।
अगर आप घर बदलते रहते हैं या कम बजट में ठंडक का हल ढूंढ रहे हैं, तो ऊपर दिए गए पोर्टेबल एसी आपके लिए सही विकल्प हो सकते हैं। सही मॉडल चुनते समय कूलिंग कैपेसिटी, एनर्जी रेटिंग और यूजर रिव्यू पर जरूर ध्यान दें।
यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 ऑफिशियली अनाउंस, मनोज बाजपेयी की धमाकेदार वापसी, पोस्टर में दिखा फाड़ू लुक