चिपचिपी गर्मी से राहत और बिजली बचाने का रामबाण है AC का ये इकलौता फीचर, सबको नहीं होता मालूम

Updated on 06-Jul-2025

गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर आजकल लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। जैसे ही तापमान बढ़ता है, लोग आमतौर पर AC का ‘कूल’ मोड ऑन कर देते हैं, यह मानकर कि कमरे को ठंडा करने का यही सबसे सही तरीका है। लेकिन तकनीक के साथ एयर कंडीशनर के कई नए फीचर्स और मोड्स आए हैं, जो यूज़र्स को ज़्यादा स्मार्ट और एनर्जी सेविंग ऑप्शंस देते हैं। इन्हीं में से एक है ड्राई मोड, जो कमरे में से उमस खत्म करने और साथ ही साथ बिजली की बचत करने का एक बेहतरीन तरीका है।

क्या होता है ड्राई मोड?

ड्राई मोड एक ऐसा फीचर है जो खासतौर पर कमरे की हवा से ज्यादा नमी (ह्यूमिडिटी) को कम करने के लिए होता है, न कि तापमान को बहुत ज़्यादा घटाने के लिए। इस मोड में एयर कंडीशनर का कंप्रेसर और फैन धीमी गति से चलते हैं और इवैपोरेटर कॉइल्स हवा में मौजूद नमी को खींच लेते हैं। इससे हवा में नमी की मात्रा कम हो जाती है, जिससे एटमॉसफेयर कम चिपचिपा और ज्यादा आरामदायक लगता है।

यह मोड खासतौर पर उन जगहों के लिए उपयोगी है जहां ह्यूमिडिटी ज्यादा होती है और हवा भारी और नम महसूस होती है।

यह भी पढ़ें: iPhone को पटखनी देने की तैयारी में Vivo, भारत में 14 जुलाई को ला रहा ये धुरंधर स्मार्टफोन, देखें क्या होगा खास

ड्राई मोड का इस्तेमाल क्यों करें?

ड्राई मोड का मुख्य उद्देश्य कमरे की हवा में मौजूद बहुत ज्यादा नमी को हटाना होता है। ज्यादा ह्यूमिडिटी न सिर्फ असहज महसूस कराती है, बल्कि यह फंगस, मोल्ड और मिल्ड्यू जैसे जीवाणुओं के पनपने का कारण भी बनती है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

ड्राई मोड का इस्तेमाल करने से घर या ऑफिस की हवा शुद्ध और आरामदायक बनी रहती है। यह नमी को नियंत्रित रखता है और साथ ही कमरे के वातावरण को ज्यादा स्वस्थ बनाता है। इसके साथ-साथ, यह मोड बिजली की खपत को भी घटाता है, जिससे महीने के आखिर में आने वाला बिजली बिल भी कम आता है।

बिजली बचाने में कैसे मदद करता है ड्राई मोड?

ड्राई मोड तापमान को ज्यादा ठंडा करने के बजाय सिर्फ ह्यूमिडिटी को घटाने पर केंद्रित होता है। इसलिए कंप्रेसर और फैन धीमी गति से चलते हैं जिसकी वजह से कम बिजली खर्च होती है। जब AC ड्राई मोड में चलता है तो यह कूल मोड के मुकाबले काफी कम ऊर्जा का इस्तेमाल करता है।

अगर आप नमी भरे मौसम में AC का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं और साथ ही बिजली की खपत भी घटाना चाहते हैं, तो ड्राई मोड एक बेहतरीन ऑप्शन है। अगर मौसम बहुत गर्म नहीं है लेकिन हवा में नमी ज्यादा है, तो ड्राई मोड का इस्तेमाल करें। यह न केवल वातावरण को आरामदायक बनाता है बल्कि आपकी जेब पर भी हल्का पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: 16GB रैम वाले OnePlus 13R पर हजारों का डिस्काउंट, 2029 तक मिलते रहेंगे नए-नए अपडेट, यहां मिल रही सुनहरी डील

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :