SwaRail vs IRCTC Rail Connect: जानें कौन-सा ऐप आपके फोन में होना जरूरी, दोनों के फीचर्स देख खुद समझ जाएंगे सारी बातें

Updated on 21-May-2025

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने अपना नया सुपर ऐप SwaRail लॉन्च किया है. यह ऐप शुरू में केवल Android यूजर्स के लिए था लेकिन अब iOS पर भी इसको उपलब्ध करवा दिया गया है. आपको बता दें कि इस ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) ने डेवलप किया है.

SwaRail रेल टिकट बुकिंग और जरूरी रेलवे सेवाओं की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर देता है. यह ऐप अभी लिमिटेड बीटा फेज में है. ट्रायल पीरियड खत्म होने के बाद, यह ऐप सभी के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा. यह मौजूदा IRCTC Rail Connect ऐप की जगह लेगा. तो कई लोगों के मन में सवाल है कि दोनों ऐप में बेतर कौन-सा है. आइए आपको दोनों ऐप के फीचर्स बताते हैं.

IRCTC Rail Connect

IRCTC Rail Connect लंबे समय से रेलवे रिजर्वेशन के लिए यूजर्स की पहली पसंद रहा है. लाखों यात्री इस ऐप का इस्तेमाल ऑनलाइन टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस चेक करने और ऑनलाइन चार्ट्स देखने के लिए करते हैं. यूजर्स IRCTC अकाउंट बनाकर आसानी से रेलवे टिकट बुकिंग कर सकते हैं.

IRCTC Rail Connect के फीचर्स

  • रिजर्व्ड टिकट बुकिंग: स्लीपर, AC, और अन्य क्लास के लिए.
  • PNR स्टेटस और चार्ट्स: बुकिंग स्टेटस और सीट अलॉटमेंट की जानकारी.
  • पेमेंट ऑप्शन्स: UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, और IRCTC e-Wallet.
  • यूजर बेस: Rail Connect के 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हैं.

कमियां:

  • पुराना यूजर इंटरफेस (UI), जो धीमा और जटिल है.
  • बार-बार क्रैश होने की शिकायतें. कई यूजर्स ने कहा है कि Rail Connect का UI पुराना है, बुकिंग के दौरान हैंग होता है.
  • सीमित सेवाएं, जैसे अनरिजर्व्ड टिकट या फ्रेट सर्विसेज की कमी.

SwaRail

SwaRail भारतीय रेलवे के लिए एक कॉम्प्रिहेंसिव सुपर ऐप है, जो IRCTC Rail Connect की तुलना में कहीं ज्यादा सेवाएं और आधुनिक अनुभव देता है. यह न केवल रिजर्व्ड टिकट बुकिंग की सुविधा देता है, बल्कि अनरिजर्व्ड टिकट (UTS) और प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक करने की सुविधा देता है.

SwaRail के फीचर्स

  • रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड, और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने की सुविधा.
  • ट्रेन की लोकेशन, देरी, और प्लेटफॉर्म नंबर की जानकारी.
  • PNR इन्क्वायरी: बुकिंग स्टेटस और कोच पोजीशन चेक करने की सुविधा.
  • Food on Track के जरिए ट्रेन में खाना ऑर्डर किया जा सकता है.
  • फ्रेट और पार्सल सर्विसेज
  • Rail Madad के जरिए शिकायत दर्ज करें या सहायता ले सकते हैं.
  • सभी पिछली और आने वाली बुकिंग्स एक जगह देख सकते हैं.
  • रिपोर्ट के अनुसार, AI-पावर्ड फीचर्स जैसे चैटबॉट और प्रेडिक्टिव ट्रेन उपलब्धता जल्द जुड़ेंगे.
  • मौजूदा IRCTC या UTS क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करें.
  • Face ID (iOS) और फिंगरप्रिंट (Android) सपोर्ट.
  • 256-बिट AES एन्क्रिप्शन और Two-Factor Authentication (2FA) के साथ डेटा सुरक्षित.
  • पहली बार लॉग इन पर ऑटोमैटिक R-Wallet बनता है, जो बुकिंग को तेज करता है. UTS R-Wallet अपने आप लिंक हो जाता है.
  • गेस्ट मोड: बिना लॉग इन किए ट्रेन, रूट और सीट उपलब्धता चेक किया जा सकता है.

यानी SwaRail एक ऑल-इन-वन ऐप है. यह IRCTC Rail Connect के अलावा UTS, Food on Track और Freight Services जैसी सेवाओं को एक जगह लाता है. इससे आपको रेलवे की सर्विस के लिए अलग-अलग ऐप फोन में नहीं रखना होगा. आपका काम केवल एक ऐप से हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Google Maps पर केवल ब्लू-ग्रीन, रेड और येलो ही नहीं, होते हैं ये कलर भी..मतलब जान लिया तो सुपर-फास्ट हो जाएगी यात्रा

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :