Best 5 Portable Air Cooler Under Rs 5000 on Amazon
गर्मी अब निरंतर बढ़ने वाली है, इस समय पारा 40 के पार चला गया है, ऐसे में आने वाले समय में इसका बढ़ना तय है। अब गर्मी को से कैसे पार पाया जाए, कैसे बचा जाए। इसका सोल्यूशन तो यही है कि आप अपने घर में या तो एसी का इस्तेमाल कर लें, या फिर आप कूलर तो इस्तेमाल करते ही होंगे। आज भी भारत में बड़ी जनसंख्या के पास कूलर ही है। हालांकि, कभी कभी आपको लगता होगा कि आपका कूलर आपको ज्यादा ठंडी और बेहतरीन हवा नहीं दे पा रहा है, जितनी कूलिंग होनी चाहिए, उतनी आपको मिल नहीं रही है। ऐसे में आप निराश हो जाते हैं और ज्यादा टेंशन में आप अपने पुराने खटारा कूलर को फेंक देते हैं और एक नया कूलर लेने बाजार निकल पड़ते हैं। अब गर्मी अपने चरम पर है ऐसे में आपको कूलर भी आप चाहे ऑनलिन लेने चले जाएँ या ऑफलाइन बाजार में निकल पड़ें महंगे ही मिलने वाले हैं। हालांकि, जैसा हो अगर आपका खटारा से खटारा कूलर एक 150 रुपये के डिवाइस के साथ AC जैसी कूलिंग देने लगे…! आपने सही सुना है, मात्र 150 रुपये से 300 रुपये के बीच में आने वाला ये डिवाइस आपके कूलर को एसी बना सकता है। ऐसा करके आप अपने घर पर ही बच्चों की छुट्टियों में शिमला वाली कूलिंग प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर ये कौन सा डिवाइस है जो आपकी इतनी बड़ी समस्या को केवल 150 रुपये मात्र में ही खत्म कर दे रहा है।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro को सस्ते में खरीदना का सुनहरा मौका, अभी चेक करें ये डील
अगर आप अपने पुराने से पुराने कूलर को एसी जैसी कूलिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको एक छोटू डिवाइस की जरूरत पड़ने वाली है। आप इसे Amazon India से भी खरीद सकते हैं। हालांकि, बाजार में आपको अलग अलग कीमत में अलग अलग डिवाइस मिल जाने वाले हैं, लेकिन अगर आप सबसे सस्ते डिवाइस को भी खरीदते हैं तो भी आपका काम हो जाने वाला है।
असल में, आपको Amazon India पर जाकर सर्च बॉक्स में केवल और केवल ‘Aluminum Water Cooling Block’ लिखना है। ऐसा करने के बाद आपके सामने प्रोडक्टस की जो अलग अलग कंपनियों ने बनाए हैं की पूरी लिस्ट आ जाने वाली है। इनकी कीमत भी आपको यहाँ 150 रुपये से 1000 रुपये के बीच में नजर आ सकती है। हालांकि, अगर आप सबसे सस्ते डिवाइस को भी लेते हैं तो भी आपका काम हो जाने वाला है। आइए अब जानते है कि ये डिवाइस क्या करता है।
असल में, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह छोटू डिवाइस आपके कूलर के पानी को ठंडा करता है। हालांकि, इस काम को आप कूलर में बर्फ डालकर भी कर सकते हैं, लेकिन अब यह भी सवाल उठता है कि आप कब तक अपने कूलर में बर्फ डालते रहने वाले हैं। एक समय आएगा जब आप परेशान हो जाएंगे और नए कूलर को लाने पर ही विचार करने लगेंगे। हालांकि, यह कोई समाधान नहीं है। क्यों न आप इस डिवाइस के साथ अपने कूलर में डले हुए पानी को ठंडा करके ही रखें। अब जैसे ही पानी खत्म होने लगे तो आप फिर से डाल सकते हैं लेकिन यह डिवाइस अपना काम निरंतर करता रहने वाला है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि आप एक कूलर में कितने डिवाइस इस्तेमाल कर सकते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि एक छोटे कूलर के लिए एक डिवाइस काफी है लेकिन अगर आपका कूलर कुछ बड़ा है तो आप दो डिवाइस तक भी इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि, मैं आपको सलाह दूंगा कि आप एक या दो से ज्यादा इन डिवाइस का इस्तेमाल न करें। यह डिवाइस आपके कूलर में एक एल्युमिनियम वाटर कूलिंग किट के तौर पर इस्तेमाल में लिया जा सकता है।
इसके अलावा अगर आप अपने कूलर से कुछ ज्यादा ही बेहतर एसी जैसी कूलिंग चाहते हैं तो आप हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये लंबे समय तक आपको ठंडी हवा देने के लिए एक बेहतर उपाय हो सकता है। अलावा आप किसी भी हार्डवेयर की दुकान से बेहद ही सस्ते में इस समय अपने कूलर के नाप के हिसाब से हनीकॉम्ब पैड खरीद सकते हैं। यह आपको 150 रुपये से 300 रुपये के बीच में मिल जाने वाले हैं।
आप इन दो चीजों का इस्तेमाल करके अपने कूलर को वाकई एक एसी जैसी प्रोडक्ट में बदल सकते हैं। इन दो चीजों को इस्तेमाल करने के बाद आपका कूलर शिमला वाली कूलिंग आपको देने लग जाने वाला है। इसके बाद आपको अपने खटारा कूलर से कोई भी शिकायत नहीं होने वाली है। आपको आज ही अपने पुराने कूलर में इन दो चीजों को इस्तेमाल करके देखना चाहिए, इसके बाद आप अंतर को देखने वाले हैं।
Note: Amazon Prime Member होने पर ऊपर बताए गए प्रोडक्ट्स आपको फास्ट डिलीवरी में मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, Amazon Prime Membership के कई अन्य बेनेफिट भी हैं। यहां क्लिक करके आप Amazon Prime Membership आसानी से ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एंटरटेनमेंट का फुल डोज़: फ्री Netflix देने वाले Jio, Airtel और Vi के रिचार्ज प्लान, कौन-सा है सबसे सस्ता?