Starlink की एंट्री भारत में जल्द होने वाली है. कंपनी अब लगभग इसके लिए लगभग तैयार है. Starlink की वेबसाइट पर भारत में इसके प्लान की डिटेल्स लाइव हो गई है. भारत में सैटेलाइट इंटरनेट की एंट्री से एक बड़ी क्रांति आने वाली है. लेकिन क्या यह आपके मौजूदा JioFiber या Airtel Xstream से बेहतर होगा? आइए इसके बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं.
सबसे पहले हम Starlink की सभी डिटेल्स समझ लेते हैं फिर आपको JioFiber या Airtel Xstream के बारे में बताएंगे. Elon Musk का Starlink भारत में अपनी सैटेलाइट कम्युनिकेशन सेवाएं शुरू करने के करीब है. इससे भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी में बड़ा बदलाव आना तय है.
सैटेलाइट इंटरनेट (जैसे Starlink) उपग्रहों के माध्यम से डेटा संचारित करके काम करता है. यह उन दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में पहुंच सकता है जहां कोई तार या टावर नहीं है.
फाइबर ब्रॉडबैंड फाइबर-ऑप्टिक केबलों के माध्यम से डेटा पहुंचाता है, जो हाई-स्पीड और विश्वसनीय कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है.
इन तीनों की तुलना से आप साफ समझ सकते हैं कि अगर आप शहर में हैं और स्पीड चाहिए, तो फाइबर बेस्ट है. अगर आप किसी पहाड़ी या गांव में हैं, तो Starlink वरदान साबित हो सकता है और अगर बजट कम है, तो वायरलेस ही राजा है. आइए एक नजर तीनों के न्यूनतम प्लान पर डाल लेते हैं.
जैसा की ऊपर बताया गया है कि Starlink की कीमत अब भारत में सामने आ गई है. इसकी कीमत 8600 रुपये प्रति माह रहने वाली है. कंपनी नए कस्टमर्स को 30 दिन का फ्री ट्रायल भी दे रही है. हालांकि, इसको सेटअप करने के लिए आपको 34 हजार रुपये का अतिरिक्त खर्च करना होगा. इसमें आपको सेटअप के लिए हार्डवेयर दिया जाता है. यानी आपको 34 हजार के अलावा हर महीने 8600 रुपये प्रति माह खर्च करने होंगे.
आपको पहले ही बता चुके हैं कि JioFiber या Airtel Xstream फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस है. यानी इसके लिए कंपनी तार लगाती है. आपके घर पर एक छोटा सा एंटीना लगता है और आप इस सर्विस का फायदा ले सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा तामझाम की जरूरत नहीं होती है. लगभग देश के सभी हिस्सों में आप इन कंपनियों की फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस उपलब्ध है. जबकि स्टारलिंक का मकसद उन दूर-दराज के क्षेत्रों में तेज इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करवाना जहां पर फाइबर ब्रॉडबैंड या पारंपरिक इंटरनेट नहीं पहुंच पाता है.
अब कीमत की बात कर लेते हैं. स्टारलिंक की तुलना में फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस की कीमत काफी कम है. जियो की वेबसाइट के अनुसार, इसकी कीमत 399 रुपये से शुरू होती है. इसके साथ 30Mbps की स्पीड मिलेगी. ज्यादा स्पीड के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करना होगा. 1Gbps तक की स्पीड की कीमत 3,999 रुपये से शुरू होती है.
वहीं, एयरटेल ब्रॉडबैंड की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 40Mbps स्पीड के लिए 499 रुपये से शुरू होती है. जबकि जियो की तरह ही 1Gbps तक की स्पीड की कीमत 3,999 रुपये है. यानी सबसे ज्यादा स्पीड वाला प्लान भी स्टारलिंक से लगभग आधी कीमत पर आता है.
यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान