अगर आपका बजट 25000 रुपये के आसपास है और आप एक AC खरीदना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आ पहुंचे हैं। असल में इस समय आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Flipkart और Amazon India पर AC’s पर गजब के ऑफर मिल रहे हैं। आप यहाँ 50% के डिस्काउंट पर एसी खरीदकर अपने घर ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप Amazon India या Flipkart पर जाते हैं तो आपको अलग अलग ब्रांडस के एसी सस्ते में मिल रहे हैं। ऐसे में आपके पास बहुत सी चॉइस हैं जिन्हें आप अपने अगले एसी के तौर पर देख सकते हैं। आइए जानते है कि आप इन भीषण गर्मियों में कौन से एसी अपने घर ले सकते हैं, इसके साथ साथ इन एसी के लिए आपको कम खर्च करना होता है।
यह भी पढ़ें: ये वाला ईमेल बन सकता है मुसीबत? Google ने खुद माना खतरे की बात, आपको क्या करना चाहिए
अगर आप Amazon India से खरीदारी करते हैं तो आपको जानकारी के लिए बताया देते है कि आप Daikin के AC को 26,490 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। हालांकि, इस एसी पर आपको 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकि कीमत 25000 रुपये के अंदर यानि 23,490 रुपये मात्र रह जाती है। यह एसी 0.8 टन क्षमता के साथ आता है, इसके अलावा इसमें आपको 3 Star Rating भी मिलती है। इसमें आपको कॉपर कम्प्रेसर के साथ साथ 2.5PM फ़िल्टर भी मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको 1 साल की नॉर्मल वारंटी के साथ 5 साल की कम्प्रेसर की वारंटी भी मिलती है।
अगर आप Flipkart से खरीदारी करना पसंद करते हैं तो आप MarQ के Split AC को 23,990 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। हालांकि आपको इसपर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जा रहा है। यह एक 3 स्टार रेटिंग वाला एसी है, जो आपको Turbo Cool Technology के साथ मिलता है। यह एसी 1 टन क्षमता का है। इसमें आपको 5-in-1 इंवर्टर टेक्नॉलजी भी मिलती है।
Amazon India से खरीदारी करने वाले इस एसी को भी खरीद सकते हैं। यह एसी 26,490 रुपये के प्राइस में आता है। इसके अलावा इसपर आपको 1 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस एसी में आपको 7 Stage का Air Filtration मिलता है। इसके अलावा यह एसी 4-in-1 Convertible System से लैस है साथ साथ आपको इसमें 2.5 PM फ़िल्टर भी मिलता है। बेहतरीन कूलिंग के लिए आप इस वाले एसी को चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo T4 VS Motorola Edge 60 Fusion: देखें 25000 रुपये के अंदर कौन सा फोन है बेस्ट