India Pakistan conflict
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो क्लिप्स वायरल हो रही हैं, जो जनता को सीमा पर चल रही सैन्य गतिविधियों, ड्रोन हमलों और सरकारी अलर्ट की रियल-टाइम झलकियां बता रही हैं। लेकिन, इनमें से ज्यादातर वीडियो या तो एडिटेड हैं, बाहरी घटनाओं से जोड़े गए हैं या पूरी तरह से फर्जी हैं।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने जनता को आगाह किया है कि इस तरह की वीडियो पाकिस्तान प्रायोजित प्रोपेगेंडा का हिस्सा हो सकती हैं, जिनका उद्देश्य भारत में अराजकता और घबराहट फैलाना है। नीचे दिए गए उपायों की मदद से आप जान सकते हैं कि कोई वायरल वीडियो असली है या नकली।
हमेशा यह सोचे कि यह वीडियो सबसे पहले किसने पोस्ट किया? अगर यह किसी अनजान अकाउंट से आया है, या किसी व्हाट्सएप फॉरवर्ड के ज़रिये मिला है जिसमें कोई भरोसेमंद स्रोत नहीं दिया गया, तो उस पर भरोसा न करें। ऐसे संवेदनशील समय में केवल सरकारी एजेंसियां या जाने-माने मीडिया ऑर्गनाइज़ेशन ही ऑथेंटिक न्यूज साझा करते हैं।
यह भी पढ़ें: Google अपने Chrome यूजर्स के लिए लाया नया हथियार, अब AI करेगा ऑनलाइन स्कैम्स का सफाया
InVID, Google Reverse Image Search जैसे ऑनलाइन टूल्स की मदद से आप वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर पता लगा सकते हैं कि यह वीडियो सबसे पहले कहां और कब पोस्ट हुआ था। वर्तमान संघर्ष के दौरान फैलाए जा रहे ज़्यादातर वीडियो पुराने विदेशी घटनाओं के हैं, जिन्हें ताज़ा बताकर फैलाया जा रहा है।
PIB Fact Check और अन्य स्वतंत्र फैक्ट-चेक संस्थाएं लगातार वायरल फर्जी वीडियो को उजागर कर रही हैं। आप उनकी वेबसाइट या सोशल मीडिया पर इन वीडियो की सच्चाई की जांच कर सकते हैं, या PIB Fact Check को व्हाट्सएप के माध्यम से +91 8799711259 इस नंबर पर संदिग्ध वीडियो भेज सकते हैं।
कई बार फर्जी वीडियो को असली कैप्शन के साथ पेश किया जाता है। उदाहरण के लिए, किसी सैन्य अभ्यास या परेड का वीडियो “सीमा पर ताज़ा दृश्य” बताकर शेयर किया जा सकता है। ऐसे में आपको वीडियो के कैप्शन की तुलना विश्वसनीय समाचार स्रोतों से करनी चाहिए।
तनावपूर्ण हालातों में गलत जानकारी का प्रसार न केवल घबराहट बढ़ाता है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरनाक हो सकता है। अगर आप किसी वीडियो की ऑथेंटिसिटी को लेकर निश्चित नहीं हैं, तो उसे शेयर न करें।
इस तरह के नाजुक समय में सतर्क नागरिक बनकर फ़ैक्ट-चेक करना और गलत जानकारी को रोकना बहुत जरूरी है। आपकी थोड़ी सी सतर्कता देश में शांति और विश्वास बनाए रखने में मदद कर सकती है।