इस समय भारत में गर्मी बढ़ने पर है, आने वाले कुछ समय में गर्मी अपने चरम पर होगी। अभी अप्रैल चल रहा है, हालांकि मई-जून में भारत में भयंकर गर्मी पड़ती है। हालांकि, इसके बाद बारिश शुरू होने पर कुछ राहत मिलती है। इस बार ऐसा माना जा रहा है कि गर्मी का पारा बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है। ऐसे में, आपको अपने आप को और अपने घर को ठंडा रखने के लिए आखिर क्या करना चाहिए, इसके बारे में हम आपको कुछ यहाँ बताने वाले हैं। हालांकि, आपको एक एसी या कूलर की जरूरत पड़ सकती है। अगर ऐसा नहीं है तो आप गर्मी को शायद ही झेल पाएं। हाँ, इतना जरूर है कि यह उपाय आपको कुछ राहत दे सकते हैं। आइए जानते है कि अगर आपके ग़ार में एयर कंडीशनर नहीं है और आप अपने पसीने और थकावट को दूर करने के लिए कुछ और करना चाहते हैं तो आइए जानते है कि आखिर आप क्या क्या कर सकते हैं। हम आपको कुछ स्मार्ट उपाय देने वाले हैं।
इन उपायों के साथ आपने घर को बिना एसी/कूलर ठंडा रखने के साथ साथ इस साल बिजली की खपत को भी बेहद ज्यादा कम कर सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में धूप कम आए तो आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि आपको इसे रोकने के ठोस उपाये करने होंगे। आप अपने घर के दरवाजे को बंद रख सकते हैं और हवा को घर में आने देने के लिए आपको हल्के पर्दों आदि का इस्तेमाल करना चाहते हैं। समय का सबसे ज्यादा ध्यान रखें, अगर आपके घर में एसी या कूलर नहीं है और आप एक पंखे के दम पर ही गर्मियों को निकालना चाहते हैं तो आपको दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक अपने घर को बंद करके रखना चाहिए।
सुबह जल्दी और शाम को सभी खिड़कियाँ और दरवाज़े खोल दें ताकि ठंडी हवा अंदर आ सके और गर्म हवा बाहर निकल जाए। यह हवा के प्रवाह को बेहतर बनाता है और कमरे का तापमान अपने आप कम हो जाता है।
एक टेबल फैन के सामने बर्फ से भरी कटोरी या जमी हुई पानी की बोतल रखें। पंखे की हवा जब बर्फ के ऊपर से गुजरेगी, तो वह ठंडी हो जाएगी और कमरे में एसी जैसी ठंडक का अहसास कराएगी।
आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपके बहुत से डिवाइस खुद गरम होकर आपके घर में भी गर्मी पैदा करते हैं, आपको ऐसे डिवाइस जैसे लैपटॉप, टीवी और बल्ब आदि को गर्मी में अपने रहने वाले कमरे से दूर कर देना चाहिए। आप इन्हें किसी अन्य जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं या इनका काम हो जाने के बाद आप इन्हें बंद कर सकते हैं। आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हमारे देश में चलने वाला पारंपरिक बल्ब यानि पीला बल्ब बहुत ज्यादा गर्मी पैदा करता है, इसकी जगह आपको एलईडी या सीएफएल बल्ब का इस्तेमाल करना चाहिए।
इसके अलावा आप कुछ अन्य उपाय भी कर सकते हैं, कैसे गर्मियों में आप फर्श पर सो सकते हैं, इसके अलावा आप हल्के कपड़ों का भी इटेमाल कर सकते हैं जिनसे आपको कम गर्मी लगने वाली है। इसके अलावा आप खिड़की आदि पर गीली चादर भी लटका सकते हैं, जो हवा के संपर्क में आने से आपके घर को ठंडा करने वाली है।
मानकर चलिए कि यह उपाय आपको सही नहीं लगते हैं तो आप अपने घर में इस समय एक पोर्टेबल एसी यानि नॉर्मल एसी को भी खरीद सकते हैं। अगर यह आपको महंगा लग रहा है तो आप सस्ते ऑप्शन देख सकते हैं। इस समय आपको ऑनलाइन सेल में कई एसी सस्ते में मिल सकते हैं। हालांकि, इसके बाद भी अगर आपका बजट कम है तो आप एक कूलर खरीद सकते हैं इससे आप इन गर्मियों में अपने आप को बचा सकते हैं। कूलर इस समय आपको 5000 रुपये से 10000 रुपये के बीच में कई बढ़िया फीचर के साथ मिल जाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: न ड्रिलिंग और न ही घर में तोड़फोड़ फिर भी शिमला जैसी मिलेगी कूलिंग, ये फ्री का जुगाड़ आएगा बहुत काम