कुछ समय पहले तक, जब आधार कार्ड का फोटोकॉपी लेकर सिम कार्ड मिल जाते थे, बड़े बड़े फ्रॉड हुए हैं. असल में, आपको पता ही नहीं चलता था और एक फोटोकॉपी के स्थान पर दो लेकर सिम कार्ड जारी करने वाला व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को भी आपके नाम पर चल रहा सिम दे देता था. हालाँकि, जब से eKYC की प्रक्रिया को शुरू किया गया है, तब से इस तरह के फ्रॉड आदि कम हुए हैं. हालाँकि, क्या हो अगर आपके नाम पर अभी भी कोई दूसरा ही व्यक्ति सिम कार्ड चला रहा हो? इससे भी ज्यादा मुसीबत तब हो सकती है. जब कोई स्कैमर आपके नाम पर चल रहा सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा हो और इसी से किसी को ठग ले. इस स्थिति में आपको जेल हो सकती है. सरकार की और से एक लिमिट तय के गई है कि एक व्यक्ति के नाम पर कितने सिम कार्ड होने चाहिए. अगर आप उससे ज्यादा चला रहे हैं तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. अब यह भी सवाल उठता है कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड Active हैं और आपके अलावा इन्हें कौन कौन चला रहा है. अगर आपने अभी तक इसे लेकर कुछ सोचा नहीं है तो यह सही समय है. असल में, अगर आप किसी भी काण्ड में फंस जाते हैं तो आपको जेल हो सकती है. ऐसे में आपको इस डिटेल को अभी के अभी जांच लेना चाहिए.
कुछ समय पहले तक सरकार की एक नई ही वेबसाइट इस तरह के डेटा की जाँच करके आपको बता रही थी, लेकिन अब आप Sanchar Saathi यानी एक नई सरकारी वेबसाइट पर जाकर इस डेटा की जांच कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://sancharsaathi.gov.in/ पर जाना होगा. आइये जानते है कि इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको क्या करना है.
इसी प्रक्रिया को आप Sanchar Saathi App पर जाकर भी कर सकते हैं. अपने मोबाइल में संचार साथी ऐप को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store और App Store पर क्लिक करें.
अगर आप भारत में रहते हैं और आपने किसी भी माध्यम यानी ऑनलाइन या ऑफलाइन सिम कार्ड खरीदा है तो आप सभी को इस प्रक्रिया से एक बार जरुर गुजरना चाहिए. ऐसा करके आप निश्चिन्त हो जाते हैं कि आप जो सिम कार्ड चला रहे हैं वह आपके नाम पर ही मौजूद है. इसके अलावा आपके नाम पर कोई भी अन्य व्यक्ति कोई सिम कार्ड नहीं चला रहा है.
सरकार की और से इस समय ऑनलाइन बढ़ते जा रहे ऑनलाइन फ्रॉड आदि को रोकने के लिए यह कदम उठाया है. इस पोर्टल की मदद से आप अपने साथ साथ अपने करीबियों के नाम पर चल रहे सिम कार्ड भी चेक कर सकते हैं. सरकार की और से हाल ही में एक और कदम उठाया गया है. इसमें अगर आपके नाम पर किसी ने सिम कार्ड कैसे भी करके प्राप्त कर भी लिया है तो उसे 24 घंटे के लिए कोई SMS नहीं मिलने वाला है. सरकार की इस व्यवस्था से यह फायदा हुआ है कि अगर मानकर चलिए कि आपका सिम स्वैप भी हुआ है तो सामने वाले को 24 घंटे के लिए कोई SMS नहीं मिलने वाला है. ऐसे में उसे फ्रॉड करने से रोका जा सकता है.
यह भी पढ़ें: विवो V60 के टॉप 5 स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और संभावित कीमत की सम्पूर्ण डिटेल्स आई सामने, ये है लॉन्च डेट