रफ़्तार पकड़ रहे SIM Card से जुड़े स्कैम, नाक के नीचे से उड़ रहे लाखों-करोड़ों, जान लें बचने का ये एकमात्र तरीका

Updated on 26-Dec-2025

आज के डिजिटल दौर में ठग लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। अब सिम कार्ड से जुड़ा फ्रॉड एक गंभीर खतरा बन चुका है, जो लगभग हर मोबाइल यूजर को प्रभावित कर सकता है। ऐसे समय में अपनी प्राइवेसी की सुरक्षा और अनलॉक सिम कार्ड के कारण होने वाले सिक्योरिटी ब्रीच से बचाव बेहद जरूरी हो गया है।

अगर आपकी सिम पर पिन लॉक नहीं है, तो साइबर अपराधियों के लिए आपके मोबाइल नंबर का दुरुपयोग करना आसान हो जाता है। वे आपके ओटीपी हासिल कर सकते हैं और आपकी ऑनलाइन पहचान का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आपके UPI अकाउंट, बैंक अकाउंट, ईमेल आईडी और सोशल मीडिया प्रोफाइल तक भी उनकी पहुंच हो सकती है। यह समस्या जितनी दिखती है, उससे कहीं ज्यादा गहरी है। हालांकि, अगर आप अपनी सिम को एक खास पिन के साथ लॉक कर देते हैं, तो न तो आपका नंबर पोर्ट किया जा सकता है और न ही आपकी डुप्लीकेट सिम बनाई जा सकती है। सिम को सुरक्षित रखने के लिए यह तरीका अपनाया जा सकता है।

कैसे लॉक करें सिम?

1. सबसे पहले अपने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क कर यह सुनिश्चित करें कि आपकी सिम का डिफॉल्ट पिन क्या है। आमतौर पर यह “0000” या “1234” होता है, जो कंपनी द्वारा शुरू में दिया जाता है। पहले से इसकी जानकारी होना जरूरी है, क्योंकि गलत पिन डालने पर सिम लॉक हो सकती है और फिर उसे अनलॉक कराने के लिए आपको पहचान पत्र के साथ स्टोर जाना पड़ सकता है।

2. अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं, तो सेटिंग्स में जाएं और पासवर्ड एंड सिक्योरिटी के विकल्प के अंदर सिम लॉक का फीचर खोजें। वहां जाकर सिम लॉक को एक्टिव करें।

3. फीचर चालू करते समय आपसे पिन डालने को कहा जाएगा। कोशिश करें कि ऐसा पिन चुनें जिसे आप आसानी से याद रख सकें, जैसे जन्मतिथि, सालगिरह या कोई अन्य जाना-पहचाना नंबर।

4. इसके बाद अपने फोन को रीस्टार्ट करें। नेटवर्क से कनेक्ट होने से पहले फोन आपसे सिम पिन मांगेगा। इस प्रक्रिया के जरिए आप अपनी सिम से जुड़ी किसी भी तरह की अनधिकृत गतिविधि को रोक सकते हैं।

एक बार सिम पिन लॉक एक्टिव हो जाने के बाद, हर बार फोन रीस्टार्ट करने पर या सिम को किसी दूसरे डिवाइस में डालने पर पिन डालना अनिवार्य होगा। इससे यह सुनिश्चित होता है कि अगर आपकी सिम चोरी भी हो जाए, तो बिना पिन के उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा और आपकी सिम के साथ जुड़े सभी अकाउंट सुरक्षित रहेंगे।

यह भी पढ़ें: न्यू ईयर से पहले Samsung Galaxy F55 की कीमत धड़ाम! सीधे 10,000 रुपये गिर गया दाम, जानें नया प्राइस

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :