फ्रिज अब हर घर की जरूरत बन चुका है. लेकिन, ज्यादातर घरों में होने के बाद भी कई लोग इसकी कुछ जरूरी जानकारी से अनजान है. बिजली बिल बढ़ने की वजह से कई लोग इसको रात में बंद कर देते हैं. लेकिन, क्या ऐसा करना सही है और इससे क्या आपके फ्रिज पर कोई गलत असर तो नहीं पड़ता है? आइए जानते हैं.
कई लोग गर्मियों में आसमान छूते बिजली बिल को देखकर रात में फ्रिज बंद करना शुरू कर देते हैं. इसको लेकर वे तर्क देते हैं कि लोग जल्दी सो जाते हैं और फ्रिज में जरूरी चीजें कम ही होती हैं. तो फिर बिजली क्यों बर्बाद करें. यानी ज्यादातर लोगों का मानना है कि 24/7 चलने वाला इकलौता अप्लायंस फ्रिज बिजली बचाने का आसान टारगेट है.
लेकिन एनर्जी एक्सपर्ट्स इस “सेविंग हैक” को लेकर चेतावनी देते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्रिज को 24/7 चलने के लिए डिजाइन किया गया है. खासकर मॉडर्न इन्वर्टर-बेस्ड फ्रिज आइडल मोड में बहुत कम बिजली खाते हैं. बार-बार फ्रिज को बंद और चालू करने से कम्प्रेशर को टेम्परेचर दोबारा ठंडा करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. जिससे कुल मिलाकर बिजली ज्यादा खर्च होती है.
बिजली के अलावा, फूड सेफ्टी भी बड़ा रिस्क है. गर्म मौसम में कुछ घंटों तक फ्रिज बंद रहने से उसका टेम्परेचर सेफ लेवल (2–5°C) से ऊपर चला जाता है. फूड सेफ्टी गाइडलाइन्स के मुताबिक, दूध, पके हुए बचे खाने, डेयरी प्रोडक्ट्स और मीट जैसी चीजें चार घंटे में खराब होने लगती हैं. यह न सिर्फ खाने की बर्बादी है बल्कि हेल्थ के लिए भी खतरनाक हो सकता है.
एक्सपर्ट बताते हैं कि कुछ खास मामलों में फ्रिज बंद करना ठीक है. “अगर आप कुछ दिन या उससे ज्यादा समय के लिए बाहर जा रहे हैं और फ्रिज खाली है तो इसे अनप्लग करना सही है. लेकिन फ्रिज को साफ करें और दरवाजा थोड़ा खुला छोड़ दें, ताकि मोल्ड और बदबू न आए.”
यही बात एक्स्ट्रा फ्रिज पर लागू होती है, जो रोज़ाना यूज नहीं होता है. इसे अनप्लग रखने से पैसे बच सकते हैं.
स्मार्ट तरीके से बचाएं बिजली
बिजली बचाने के लिए एक्सपर्ट्स रिस्की शॉर्टकट्स की जगह स्मार्ट तरीके सुझाते हैं:
यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम