Solar AC Reduces electricity bill know where to buy
गर्मी अब लगातार बढ़ने पर है और ऐसे में हर कोई अपने घर में एयर कंडीशनर लगाना चाहता है। लेकिन अक्सर भारी बिजली बिल का सोचकर लोग पीछे हट जाते हैं, ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं, जिससे AC की तरफ से आपका बिजली का बिल ज़ीरो हो जाएगा, यानि एक पैसा भी आपको AC के बिल के लिए नहीं देना होगा। जिस सॉल्यूशन के बारे में हम बात कर रहे हैं वह है सोलर एसी। Solar AC बिजली का बिल बचाने का एक बेहतरीन सॉल्यूशन है। आइए देखते हैं यह क्या है और कैसे काम करता है।
सोलर एयर कंडीशनर (AC) एक रेगुलर एसी यूनिट को पावर देने के लिए सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करता है। इसके लिए आमतौर पर छत पर सोलर पैनल सिस्टम लगाया जाता है, जो रात और बारिश वाले दिनों के लिए बैटरियों में ज्यादा एनर्जी को स्टोर भी कर सकता है।
आसान शब्दों में कहें तो सोलर एसी, एयर कंडीशनिंग सिस्टम को पावर देने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल करते हैं। सोलर पैनल सूरज से ऊर्जा प्राप्त करते हैं। वो इस ऊर्जा को बिजली में बदल देते हैं, जो या तो सीधे एयर कंडीशनर में या एक बैटरी में जाती है जहां AC के लिए जरूरत पड़ने तक वह स्टोर रहती है।
यह भी पढ़ें: 10 हजार के अंदर टॉप 5 कॉम्पैक्ट एयर कूलर, मिनटों में घर को बना देंगे शिमला
इस तरह, एक सोलर एसी आपके लिए बिजली बचाने और खुद को भीषण गर्मी से बचाने का एक बेजोड़ समाधान है। नीचे कुछ सोलर एसी के ऑप्शंस दिए गए हैं जिन्हें आप अपने घर के लिए खरीद सकते हैं।
यह एयर कंडीशनर 52 डिग्री सेल्सियस पर भी बहुत ही दमदार कूलिंग देता है। इसका नैनो-कोटेड एंटी-वायरल फ़िल्टर 99.9% वायरल कणों को शुद्ध करता है। यह R32 रेफ्रीजरेंट 3 स्टार, 1.5 टन एयर कंडीशनर एनवायरमेंट फ्रेंडली, पावरफुल और ड्यूरेबल है। इसमें 10 साल की कंप्रेसर वॉरंटी के साथ एडवांस्ड इनवर्टर कंप्रेसर टेक्नोलॉजी भी है।
यह हाईब्रिड सोलर एसी 100 कॉपर का है। इसमें इनबिल्ट स्टेबिलाइज़र है। यह सोलर PCU और इनवर्टर बैटरी के साथ कंपैटिबल है। इसमें ऑटो-रीस्टार्ट, टर्बो कूल और एनर्जी सेवर फ़ंक्शंस भी हैं।
इस सोलर एसी का स्पेशल फीचर इसका डीह्यूमिडिफायर है। एनर्जी के लिए इसे 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। यह ग्रिड इलेक्ट्रिसिटी डिमांड को कम करता है और 80% तक बिजली बिल को बचाता है। यह कमरे के तापमान के आधार पर अपनी क्षमता को ऑटोमैटिक एडजस्ट कर लेता है। इसमें 10 साल की कंप्रेसर वॉरंटी और 5 साल की यूनिट वॉरंटी मिलती है।
यह भी पढ़ें: ये लो जी गर्मियाँ शुरू और लग गया एसी का सबसे बड़ा मेला! सस्ते में घर बन जाएगा शिमला, आप भी लग जाओ लाइन में