Samsung ने अपने Android 15 बेस्ड One UI 7 अपडेट रोलआउट की शुरुआत कर दी है. One UI 7 अपडेट धीरे-धीरे दुनिया भर के यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है. आपको बता दें कि साउथ कोरिया और यूरोप के कुछ हिस्सों में यूजर्स को यह अपडेट मिलना शुरू हो गया है.
हालांकि, भारत के सैमसंग यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि यहां रोलआउट स्टेप-बाय-स्टेप हो रहा है. आइए आपको Samsung के One UI 7 अपडेट रोलआउट और भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर पूरी बात बताते हैं.
Samsung ने सबसे पहले 7 अप्रैल को साउथ कोरिया में Galaxy डिवाइस पर यह अपडेट रोलआउट किया. इसके बाद यह नया अपडटे यूरोपियन मार्केट्स में भी पहुंच गया. अब नॉर्थ अमेरिका, यानी US और कनाडा में 10 अप्रैल से यूजर्स इसे इंस्टॉल कर रहे हैं. भारत में Galaxy S24 सीरीज, Z Fold 6, Z Flip 6 और दूसरी डिवाइस के लिए यह अपडेट जल्द ही आने वाला है.
यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें
यानी यह अपडेट अगले कुछ दिनों या हफ्तों में शुरू होने वाला है. Samsung अपने पुराने स्टाइल में अपडेट को रीजन और डिवाइस वैरिएंट के हिसाब से बैच में रिलीज कर रहा है. लेटेस्ट फ्लैगशिप्स के अलावा पुराने प्रीमियम मॉडल्स भी लिस्ट में हैं. Galaxy S23 सीरीज, Z Fold 5 और Z Flip 5 को अप्रैल के आखिर तक अपडेट मिल जाएगा. हालांकि, Galaxy S22 लाइनअप, Galaxy S21 सीरीज और S23 FE मई में अपग्रेड होंगे.
One UI 7 के साथ Samsung ने डिजाइन को और स्मूद व साफ-सुथरा बना दिया है. होम स्क्रीन का लेआउट पहले से बेहतर है. विजेट्स का नया लुक है और लॉक स्क्रीन को कस्टमाइज करना अब बहुत आसान हो गया है. एक धांसू फीचर Now Bar भी जोड़ा गया है, जो लॉक स्क्रीन पर ही जरूरी अपडेट्स दिखाता है—जैसे फिटनेस प्रोग्रेस या चल रहा म्यूजिक. इसके लिए फोन को अनलॉक करने की जरूरत नहीं है.
इस अपडेट में Galaxy AI को सुपरपावर दी गई है. अब आपको बार-बार ऐप्स स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. AI Select फीचर से वीडियो देखते वक्त खास हिस्से पकड़ सकते हैं. मिसाल के तौर पर दो टैप में किसी क्लिप को GIF बनाया जा सकता है.
Writing Assist लंबे टेक्स्ट को समराइज या रीफॉर्मेट कर देता है—छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए ये गेम-चेंजर है. क्रिएटिव साइड की बात करें तो Drawing Assist से स्केच और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स को मिक्स कर सकते हो. जबकि Audio Eraser फीचर वीडियो रिकॉर्डिंग्स से बैकग्राउंड नॉयज हटाता है—कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ये किसी जादू से कम नहीं है.
Samsung ने Google के Gemini AI को और डीपली इंटीग्रेट किया है. साइड बटन को लॉन्ग-प्रेस करें और नेचुरल लैंग्वेज में कुछ भी पूछ सकते हैं. इससे आप पास के रेस्टोरेंट से लेकर फोन की सेटिंग तक के बारे में पूछ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज